वर्ल्ड अपडेट्स:पाकिस्तान में शादी समारोह में हमलावर ने विस्फोट किया, 7 की मौत, 25 घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में शुक्रवार को एक शादी समारोह के दौरान आत्मघाती हमलावर ने धमाका कर दिया। इस हमले में सात लोग मारे गए और 25 घायल हो गए। हमला नूर आलम महसूद नाम के एक प्रो-गवर्नमेंट कम्युनिटी लीडर नूर आलम महसूद के घर पर हुआ। जहां शादी की खुशी मनाई जा रही थी। पुलिस के अनुसार, मेहमान नाच रहे थे तभी यह धमाका हुआ, जिससे जगह पर अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि छत ढह गई, जिससे मलबे के नीचे फंसे लोगों को बचाना मुश्किल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में एक पूर्व तालिबान सदस्य भी शामिल था। बाकी मृतक उसके रिश्तेदार बताए गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, शांति समिति के नेता वाहीदुल्लाह महसूद उर्फ जिगरी महसूद भी इस हमले में मारे गए हैं। सभी घायलों और मृतकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले इसी महीने खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में शांति समिति के चार सदस्यों की हत्या हुई थी और नवंबर 2025 में भी इसी प्रांत में शांति समिति के कार्यालय पर हमला हुआ था, जिसमें सात लोग मारे गए थे।
ठंड में अभी और बरसेंगे बदरा, 2-3 दिन बाद ही मिलेगी राहत; इन इलाकों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फिर वर्षा/हिमपात हो सकता है। 28 जनवरी को छिटपुट बर्फबारी होगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भारी बरसात देखने को मिल सकती है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Hindustan



















