Responsive Scrollable Menu

कर्नाटक हाईकोर्ट ने बाइक टैक्सी पर लगा प्रतिबंध हटाया, राज्य को शर्तें लागू करने की अनुमति दी

बेंगलुरु, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राज्य में बाइक टैक्सी सेवाओं पर लगा प्रतिबंध हटा दिया, जिससे संचालकों को सेवाएं फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई। अदालत ने राज्य सरकार को कानून के अनुसार आवश्यक शर्तें लागू करने की भी अनुमति दी।

मुख्य न्यायाधीश विभू बखरू और न्यायमूर्ति सीएम जोशी की खंडपीठ ने कैब एग्रीगेटर एएनआई टेक्नोलॉजीज (ओला), उबर, रैपिडो और अन्य द्वारा दायर अपीलों को स्वीकार कर लिया, जिसमें एक पहले सिंगल-जज ऑर्डर को चुनौती दी गई थी, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम के तहत राज्य द्वारा विशिष्ट नियम बनाए जाने तक कर्नाटक में बाइक टैक्सी सेवाओं को रोकने का निर्देश दिया गया था।

प्रतिबंध लगाने वाले अप्रैल 2025 के सिंगल-जज ऑर्डर को रद्द करते हुए अदालत ने माना कि बाइक टैक्सी सेवाओं के लिए उपयोग की जाने वाली मोटरसाइकिलें मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत आती हैं, और परिणामस्वरूप, राज्य सरकार केवल इस आधार पर परमिट देने से इनकार नहीं कर सकती कि मोटरसाइकिलें परिवहन वाहन नहीं हैं।

पीठ ने टिप्पणी की कि बाइक टैक्सी संचालकों को मोटरसाइकिलों को बाइक टैक्सी के रूप में चलाने के लिए संविदा परिवहन परमिट के लिए आवेदन करने का अधिकार है। यद्यपि राज्य सरकार ऐसे आवेदनों पर विचार करते समय सभी पहलुओं की जांच करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन केवल इसलिए परमिट अस्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि संबंधित वाहन मोटरसाइकिल है।

पीठ ने कहा कि टैक्सी मालिकों को वाहन को परिवहन वाहन के रूप में पंजीकृत कराने के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता है। हम राज्य सरकार को निर्देश देते हैं कि वह वाहन के मालिक के परिवहन वाहन के रूप में पंजीकरण के लिए ऐसे आवेदनों पर विचार करे और संविदा परिवहन के रूप में संचालन की अनुमति प्रदान करे।

पीठ ने आगे कहा कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मोटर वाहन अधिनियम की धारा 74(2) को ध्यान में रखते हुए कानून के अनुसार आवश्यक समझे जाने वाली शर्तें लगा सकते हैं।

पीठ ने यह भी कहा कि एग्रीगेटर नए आवेदन दाखिल करने के लिए स्वतंत्र हैं और ऐसे आवेदनों पर कानून और न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों के अनुसार विचार किया जाना चाहिए।

--आईएएनएस

एमएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

10 साल की है रानी मुखर्जी की बेटी, अब तक छिपा रखा है चेहरा, सोशल मीडिया पर एक भी तस्वीर मौजूद नहीं?

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी अपनी फिल्म 'मर्दानी 3' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसी बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आ गई हैं. खास बात ये है कि रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा अब 10 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज तक किसी ने उन्हें पब्लिकली नहीं देखा. सोशल मीडिया के इस दौर में जहां सेलेब्स अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हैं. वहीं रानी ने अपनी बेटी को पूरी तरह लाइमलाइट से दूर रखा है. कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर वायरल होती रहती हैं लेकिन एक्ट्रेस ने कभी कंफर्म नहीं किया कि वो तस्वीरें उनकी बेटी की हैं या नहीं.

इवेंट के दौरान हुई इमोशनल 

हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान रानी मुखर्जी इमोशनल हो गईं जब करण जौहर (Karan Johar) ने एक्ट्रेस की अपनी बेटी आदिरा का लिखा हुआ लेटर पढ़ा. लेटर में आदिरा ने अपनी मां की जमकर तारीफ की और उनके साथ बिताए पलों को बेहद मासूम अंदाज में लिखा. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. रानी ने बताया कि बेटी की बातें सुनकर वो खुद को रोक नहीं पाईं. इसी इवेंट में रानी ने अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखने की वजह भी खुलकर बताई.

क्यों नहीं बेटी की सोशल मीडिया पर एक भी तस्वीर?

मीडिया से बातचीत में रानी (Rani Mukerji) ने कहा कि वो चाहती हैं कि आदिरा (Adira) मीडिया की चकाचौंध और सोशल मीडिया से दूर रखते हैं क्योंकि वे उसे एक 'नॉर्मल' या साधारण बचपन देना चाहते हैं. एक्ट्रेस और उनके पिता आदित्य चोपड़ा का मानना है कि उसे स्टार किड होने की वजह से कोई विशेष अटेंशन नहीं मिलनी चाहिए, बल्कि वो अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाए ना कि मशहूर माता-पिता की वजह से.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Mardaani 3 में अम्मा का किरदार निभाने वाली Mallika Prasad? जिसका रानी मुखर्जी से होगा आमना-सामना

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup 2026 से बाहर हो सकता है बांग्लादेश, सरकार के आदेश से बढ़ा संकट

बांग्लादेश के टी20 विश्व कप 2026 में खेलने की संभावनाएं लगभग खत्म होती नजर आ रही हैं। गुरुवार को हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों को भारत की यात्रा न करने का निर्देश दे दिया है।

बता दें कि यह फैसला व्यावहारिक रूप से बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि जैसा माना जा रहा है। मौजूद जानकारी के अनुसार, आईसीसी आज या कल आधिकारिक बयान जारी कर सकता है और बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किए जाने का ऐलान संभव माना जा रहा है।

गौरतलब है कि क्रिकेट के दीवानों वाला देश बांग्लादेश हमेशा वैश्विक टूर्नामेंटों में अपनी मौजूदगी से रोमांच बढ़ाता रहा है। ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम को बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर राजनीतिक और बाहरी दबाव बीच में न आते, तो इस स्थिति से बचा जा सकता था।

दरअसल, बांग्लादेश की भागीदारी पर सवाल उस वक्त से उठने लगे थे, जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिज़ुर रहमान को रिलीज़ करने को कहा था। उस फैसले को बांग्लादेश में हुई कथित घटनाओं से जोड़कर देखा गया था। इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे का समय दिया था, ताकि वह अपनी स्थिति स्पष्ट कर सके। उस दौरान खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि सरकार उनका साथ देगी।

लेकिन जब सरकार की ओर से सीधे निर्देश जारी हुए, तो हालात और जटिल हो गए। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बचते दिखे। बताया गया है कि हालिया घटनाओं के चलते टीम के भीतर एक डर का माहौल बन गया है।

इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ी तमीम इक़बाल को लेकर भी विवाद सामने आया। गौरतलब है कि तमीम ने बोर्ड से भावनाओं में बहकर फैसला न लेने की अपील की थी। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अधिकारी एम नज़मुल इस्लाम ने उन्हें “भारतीय एजेंट” तक कह दिया था। इस बयान पर खिलाड़ियों में गहरा रोष देखने को मिला।

हालांकि नज़मुल इस्लाम ने बाद में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन इस टिप्पणी ने खिलाड़ियों के मन पर गहरी छाप छोड़ी है। मौजूदा हालात में बांग्लादेश क्रिकेट एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां खेल से ज़्यादा राजनीति और सुरक्षा जैसे मुद्दे फैसलों को प्रभावित करते नजर आ रहे हैं।

अब सबकी नजरें आईसीसी के अगले कदम पर टिकी हैं, क्योंकि उसका फैसला न सिर्फ टूर्नामेंट की तस्वीर बदलेगा, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य की दिशा भी तय करेगा।
Fri, 23 Jan 2026 21:01:24 +0530

  Videos
See all

Bangladesh cricket team news LIVE: बांग्लादेश ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली ? | News Ki Pathshala #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:15:43+00:00

Uttarakhand News: देखिए उत्तराखंड की बड़ी खबरें | CM Dhami | Weather Update | Snowfall | IMD Alert #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:10:06+00:00

India Action On America Live : भारत का अमेरिका पर बहुत बड़ा एक्शन ! | PM Modi | Donald Trump | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:14:58+00:00

Hindi News LIVE | रात 10 बजे की बड़ी खबरें | Din Bhar Ki Khabar | Breaking News | Live TV | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T16:11:37+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers