Responsive Scrollable Menu

इन आदतों को नहीं छोड़ा तो बीमारी को दे रहे दावत, तुरंत छोड़ना ही सही

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। जब भी शरीर बीमार होता है, तो तुरंत बीमारी का कारण जाने बिना दवा लेकर खुद को रिकवर कर लिया जाता है। दवा थोड़े समय तक आराम देती है और फिर कुछ समय बाद बीमारी दोबारा शरीर को घेर लेती है।

आयुर्वेद का मानना है कि सिर्फ बीमारी को नहीं, बल्कि बीमारी की जड़ को खत्म करना जरूरी है। अगर बीमारी की जड़ पता चल जाए तो बीमारी खुद-ब-खुद खत्म हो जाती है।

आयुर्वेद का मानना है कि शरीर बाहर के वातावरण से बीमार जरूर होता है, लेकिन बीमारी की असली जड़ हमारे अंदर ही छिपी है। आयुर्वेद में रोग की जड़ को जानने के लिए तीन भागों में विभाजित किया गया है, जिससे कुछ आदतों को पहचान कर और उनमें सुधार लाकर रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है।

रोग की पहली जड़ है प्रज्ञापराध, यानी जानबूझकर ऐसी चीजें करना जिससे शरीर के बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। इसमें जानते हुए भी गलत खाना, भूख न लगने पर भी खाना, थकान होने पर भी आराम न करना, रोजाना गुस्सा और चिंता करना और नींद को गंभीरता से न लेना शामिल है। ये सभी कारण हैं जो किसी भी स्वस्थ शरीर को बीमार करने के लिए काफी हैं और यही रोग की पहली जड़ भी है।

दूसरी जड़ है अग्नि का नाश। शरीर की पाचन अग्नि सिर्फ खाना पचाने में ही सहायक नहीं है, बल्कि ये शरीर का ऊर्जा का केंद्र है, पूरे शरीर का ओज है। प्रज्ञापराध में की गई चीजों का सीधा असर पाचन अग्नि पर पड़ता है और खाना पचने की बजाय शरीर में सड़ने लगता है। ऐसे में कितना भी प्रोटीन या विटामिन से भरा खाना शरीर को आधा-अधूरा पोषण ही दे पाता है और शरीर में धीरे-धीरे आम जमा होने लगती है।

तीसरी जड़ है दोषों का विकार। हमारे शरीर को संतुलित करने के लिए शरीर के अंदर तीन दोष यानी वात, कफ और पित्त दोष होते हैं। अगर ये तीनों दोष संतुलित हैं तो शरीर रोगों से कोसों दूर रहता है, लेकिन अग्नि के नाश और आम के जमाव से तीनों दोष ही असंतुलित हो जाते हैं और शरीर रोगों से घिर जाता है। इससे पेट से जुड़े रोग, सांस से जुड़े रोग, और हड्डियों और मांसपेशियों से जुड़े रोग परेशान करने लगते हैं और हम उन्हें सामान्य मानकर दवा लेकर ठीक हो जाते हैं। दवा का सेवन करना सही है, लेकिन इसके साथ ही बीमारी की जड़ को पहचान पाना भी जरूरी है, जिससे बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।

--आईएएनएस

पीएस/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Tata Punch Facelift Review: कैसी है नई टाटा की एसयूवी, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Punch Facelift Review: टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय माइक्रो-एसयूवी पंच को नए फेसलिफ्ट के साथ पेश कर दिया है. यह कार अब पहले से ज्यादा आकर्षक और आधुनिक नजर आती है. कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर्स दोनों पर खास ध्यान दिया है. फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट ग्रिल को नया रूप दिया गया है. हेडलैंप और डीआरएल का डिजाइन भी पहले से ज्यादा शार्प दिखता है. पीछे की ओर टेललैंप में हल्का बदलाव किया गया है. इससे कार का लुक ज्यादा प्रीमियम लगता है. केबिन के अंदर नया टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. डैशबोर्ड का लेआउट भी पहले से ज्यादा साफ और उपयोगी बनाया गया है. सीटों की कुशनिंग में सुधार किया गया है. लंबी यात्रा में यह ज्यादा आराम देती है. ऐसे में चलिए आपको इस वीडियो में इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं. 

यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak C25 Review: Ola और TVS के बीच उतरा बजाज चेतक C25, फीचर्स और कीमत के मामले में कैसी? जानें

Continue reading on the app

  Sports

क्या आज सोना खरीदने की है प्लानिंग? ये है 24 जनवरी का नया भाव, जानिए अपने शहरों का भी 22-24 कैरेट का लेटेस्ट रेट

वैश्विक तनाव के बीच और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और डॉलर में उतार-चढ़ाव के चलते सोने और चांदी के दाम में तेजी से बदलाव दिखाई दे रहा है। शनिवार सुबह सोने की कीमतों में ₹10 प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) की तेजी देखी गई है। जबकि चांदी का भाव भी ₹100 प्रति किग्रा ज्यादा है। … Sat, 24 Jan 2026 08:36:10 GMT

  Videos
See all

Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले के मास्टरमाइंड शारिक साठा का गुर्गा गिरफ्तार! | UP Police | Satha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T03:38:59+00:00

Live : Republic Day से पहले हाई अलर्ट, Delhi Police ने अलकायदा के 6 आतंकियों के पोस्टर जारी किए #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T03:37:02+00:00

Iran America War LIVE: US फाइटर जेट ने ईरान को चारों तरफ से घेरा..! | Trump Vs Khamenei | Air Force #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T03:41:56+00:00

सड़क पर मछली पकड़ते लोग | #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T03:38:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers