IPL 2026: CSK के 14.20 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी ने सीजन से पहले बढ़ाई टीम की टेंशन, इस टूर्नामेंट में हुआ चोटिल
IPL 2026: आईपीएल 2026 के19वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते में होने की उम्मीद है. बीसीसीआई की ओर से जल्द ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा. इस बार भी सभी फ्रेंचाइजी टीमों में कई बड़े बदलाव हुए, तो वहीं कुछ नए चेहरों को टीमों ने अपने साथ जोड़ा और उनपर करोड़ों खर्च किए. इन प्लेयर्स में प्रशांत वीर भी शामिल हैं, जिन्हें ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया था, लेकिन अब सीएसके की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि प्रशांत वीर चोटिल हो गए हैं.
रणजी ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए प्रशांत वीर
प्रशांत वीर रणजी ट्रॉफी यूपी की टीम के लिए खेलते हैं. उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी में अपना छठां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में झारखंड के खिलाफ खेल रही है. इस मैच के पहले दिन प्रशांत वीर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. उनके कंधे में चोट लगी है. चोट इतनी थी कि उन्हें फिजियों के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा. ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत वीर को ग्रेड-2 शोल्डर टियर हुआ है, जिसमें उन्हें ठीक होने में कम से कम 3 हफ्तों का समय लगेगा. ऐसे में आईपीएल के शुरुआती मैचों में उनका खेलना मुश्किल है.
सीएसके ने 14.20 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में प्रशांत वीर को अपने साथ जोड़ने के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन आखिरी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया. प्रशांत वीर के लिए सीएसके ने 14.20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशांत वीर कब पूरी तरह से ठीक होते हैं और CSK से जुड़ते हैं.
प्रशांत वीर का टी20 करियर
प्रशांत वीर की टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 16.66 रहा है. वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28 के औसत से कुल 122 रन बनाए हैं. बता दें कि प्रशांत वीर एक स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के वो स्टेडियम जहां की पिचें बनीं बल्लेबाजों के लिए खतरा, जान-माल की हानि के चलते लिया गया बड़ा फैसला
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Asianetnews






















