पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 18वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव नियुक्त युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. वहीं, यूपी में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2026 मनाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के महापर्व बसंत पंचमी पर त्रिवेणी में पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. माघ मेला अधिकारी ऋषिराज का कहना है कि बसंत पंचमी में पुण्य स्नान के इस आंकड़े ने महाकुंभ 2025 की श्रद्धालुओं की संख्या को भी पीछे छोड़ दिया है.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक आसान जीत हासिल की. हालांकि, इस मैच से पहले हार्दिक पंड्या और पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक के बीच बहस भी देखने को मिली, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. Fri, 23 Jan 2026 23:28:01 +0530