Responsive Scrollable Menu

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, रियल्टी स्टॉक्स में रहा दबाव

मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 769.67 अंक या 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,537.70 और निफ्टी 241.25 अंक या 0.95 अंक की गिरावट के साथ 25,048.65 पर बंद हुआ।

बाजार में दबाव बनाने का काम रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी रियल्टी 3.34 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 2.27 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 1.92 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस 1.80 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 1.69 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 1.54 प्रतिशत और निफ्टी कमोडिटीज 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में करीब सभी मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं।

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एचयूएल, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट गेनर्स थे। इटरनल, इंडिगो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, बीईएल, एसबीआई, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल और एमएंडएम लूजर्स थे।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,045.65 अंक या 1.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,145.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 324.50 अंक या 1.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,352.75 पर था।

बाजार के जानकारों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी और पीएमआई के मजबूत आंकड़ों के बाद भी भारतीय इक्विटी मार्केट में बड़ी बिकवाली देखने को मिली। इसकी वजह डॉलर के मुकाबले रुपए का रिकॉर्ड लो और एफआईआई की ओर से लगातार बिकवाली करना है। इससे निवेशकों का सेंटीमेंट नकारात्मक बना हुआ है।

आने वाले समय में बाजार के लिए फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और आम बजट अहम कारक होंगे।

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते भारतीय बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सेंसेक्स 28 अंक की मामूली बढ़त के साथ 82,335 और निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 25,344 पर खुला।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

IND vs NZ: रायपुर में क्या बारिश की वजह से रद्द हो जाएगा दूसरा टी20 मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs NZ 2nd T20 Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. अब भारतीय टीम की नजर दूसरे टी20 मैच जीतने पर होगी. इसी बीच दिल्ली-NCR में मौसम खराब हो गया है. NCR में 23 जनवरी को सुबह से बारिश हो रही है. ऐसे में फैंस के मन में है कि क्या रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी 20 मैच में बारिश विलेन बनेगी?

दूसरे टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा रायपुर का मौसम

Accuweather के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने दूसरे टी20 मैच के दौरान रायपुर का मौसम साफ रहने वाला है. दिन में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यानी दिन में धूप खिली रहेगी. वहीं शाम में मैच के दौरान तापमान में थोड़ी गिरावट होगी. मैच के दौरान हवा 8 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगा. हालांकि 23 जनवरी को रायपुर में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट मैच का पूरा लुफ्त उठा सकेंगे. 

रायपुर की पिच रिपोर्ट

रायपुर की मिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच सपाट होती है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले से पर अच्छे से आती है. यहां ज्यादातर हाईस्कोर मैच होता है. बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. हालांकि मीडिल ओवरों में स्पिनर को थोड़ी मदद मिलती है. 

रायपुर में खेला गया है सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच

रायपुर के मैदान पर अब तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. तब साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी. जहां टीम इंडिया ने 174 रनों को डिफेंड किया था और 20 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. अब टीम इंडिया यहां अपनी दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 से पहले लगी CSK की लॉटरी, टीम के तूफानी बल्लेबाज ने 19 चौके और 9 छक्के ठोक जड़ी डबल सेंचुरी

Continue reading on the app

  Sports

इशान किशन पर गुस्सा हुए सूर्यकुमार यादव, बोले- नहीं पता उसने दोपहर में क्या खाना खाया

Suryakumar Yadav angrily on Ishan Kishan: सूर्यकुमार यादव ने दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद कहा कि जब उन्हें पावरप्ले में इशान किशन स्ट्राइक नहीं दे रहे थे, तब उन्हें बहुत गुस्सा आया. सूर्यकुमार ने नाबाद 82 रन की पारी खेली जबकि इशान ने 76 रन बनाए. Fri, 23 Jan 2026 23:59:22 +0530

  Videos
See all

Shankaracharya Controversy : शंकराचार्य विवाद पर बाबा बागेश्वर ने दी सलाह ! #bababageshwar #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T19:52:05+00:00

Shankaracharya Controversy : शंकराचार्य के सपोर्ट में उतरे बाबा बागेश्वर ? #shankaracharya #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T19:53:56+00:00

Hundreds of illegal waste tips operating in England, investigation finds | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T19:30:13+00:00

Vaishno Devi Yatra 2026: माता वैष्णो देवी यात्रा पर बड़ी खबर #matavaishnodevi #vaishnodevi #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T20:11:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers