IND vs NZ: रायपुर में क्या बारिश की वजह से रद्द हो जाएगा दूसरा टी20 मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IND vs NZ 2nd T20 Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. अब भारतीय टीम की नजर दूसरे टी20 मैच जीतने पर होगी. इसी बीच दिल्ली-NCR में मौसम खराब हो गया है. NCR में 23 जनवरी को सुबह से बारिश हो रही है. ऐसे में फैंस के मन में है कि क्या रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी 20 मैच में बारिश विलेन बनेगी?
दूसरे टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा रायपुर का मौसम
Accuweather के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने दूसरे टी20 मैच के दौरान रायपुर का मौसम साफ रहने वाला है. दिन में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यानी दिन में धूप खिली रहेगी. वहीं शाम में मैच के दौरान तापमान में थोड़ी गिरावट होगी. मैच के दौरान हवा 8 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगा. हालांकि 23 जनवरी को रायपुर में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट मैच का पूरा लुफ्त उठा सकेंगे.
रायपुर की पिच रिपोर्ट
रायपुर की मिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच सपाट होती है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले से पर अच्छे से आती है. यहां ज्यादातर हाईस्कोर मैच होता है. बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. हालांकि मीडिल ओवरों में स्पिनर को थोड़ी मदद मिलती है.
रायपुर में खेला गया है सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच
रायपुर के मैदान पर अब तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. तब साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी. जहां टीम इंडिया ने 174 रनों को डिफेंड किया था और 20 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. अब टीम इंडिया यहां अपनी दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले लगी CSK की लॉटरी, टीम के तूफानी बल्लेबाज ने 19 चौके और 9 छक्के ठोक जड़ी डबल सेंचुरी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Recap: मायरा और वाणी के बीच फंसी अभीरा, इस हफ्ते पोद्दार हाउस में शुरू हुआ नया ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Week Recap: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. पिछले हफ्ते मायरा का बर्थडे हाईलाइट रहा था, जिसमें काफी ड्रामा देखने को मिला था और सप्ताह के अंत तक अरमान के सामने मेहर की सच्चाई सामने आ गई थी और सभी लोगों को पता चल गया था की वाणी के असली माता-पिता कौन है. वहीं, इस हफ्ते वाणी और मायरा के बीच अभीरा फंसती नजर आए. एक तरफ जहां अभीरा को वाणी की चिंता थी, वहीं दूसरी तरफ सभी घरवाले उसे घर से दूर भेजना चाह रहे थे.
वाणी-मायरा के बीच फंसी अभीरा
दरअसल, अभीरा वाणी की देखभाल कर रही है, जो विद्या और दादी सा को पसंद नहीं आ रहा है. विद्या वाणी को कुछ ऐसा कह देती है, जिस वजह से वो घर छोड़कर चले जाती है. फिर अभीरा उसे ढूंढती है, दूसरी ओर मेहर वाणी को देख लेती है और उसे कार से मारने की कोशिश करती है. लेकिम अभीरा वाणी को बचा लेती है. दूसरी ओर मायरा और वाणी के बीच में डांस कंपटीशन होता है, जिसमें दोनों के बीच अभीरा फंस जाती है. क्यों कही ना कही मायरा को लग रहा है कि उसकी मां का प्यार वाणी को मिल रहा है, जो उसे पसंद नहीं आ रहा. वहीं, अरमान फैसला लेता है कि वाणी को बोर्डिंग स्कूल भेजा जाएगा.
प्रेग्नेंसी में पपीता खा लेगी कियारा
दूसरी ओर कियारा की लाइफ में भी ड्रामा चल रहा है. जहां बार-बार सुरेखा उसे सुना रही है, जिस वजह से वो परेशान होती है. फिर शो में अचानक कियारा के पेट में दर्द होता और उसकी मां मनीषा और पिता भी घर आते हैं. तब मनीषा को पता चलता है कि सुरेखा ने कियारा को पपीते की सबजी खिलाई थी, जिस वजह से मनीषा गुस्सा हो जाती है. लेकिन बाद में डॉक्टर बताती है कि कियारा की पुरानी नशे की आदत की वजह से उसके पेट में दर्द है और प्रेग्नेंसी में दिक्कत हो रही है. अब शो में आगे देखने को मिलेगा कि कैसे सुरेखा कियारा का सच जानकार रिएक्ट करेगी. दूसरी ओर वाणी के जाने से अभीरा का हाल क्या होगा.
ये भी पढ़ें- YRKKH: प्रेग्नेंसी में कियारा का पपीता खिला देगी सुरेखा, शो में आएगा जबरदस्त द्विस्ट
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















