बला की खूबसूरत हसीना ने गिनाई वादियों की खूबियां, गूंजा अमर प्रेम गीत, 41 साल पहले लता मंगेशकर ने घोली मिठास
बॉलीवुड के सदाबहार रोमांटिक गीतों में ‘हुस्न पहाड़ों का’ का नाम बेहद खास है. फिल्म राम तेरी गंगा मैली का यह खूबसूरत गीत लता मंगेशकर की जादुई आवाज में प्रेम और प्रकृति का अनोखा मेल रचता है. पहाड़ों की शांत वादियों में फिल्माया गया यह गाना मासूम मोहब्बत, सादगी और भावनाओं की गहराई को बखूबी दर्शाता है. राज कपूर द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा में मंदाकिनी और राजीव कपूर की जोड़ी ने इस गाने को अमर बना दिया. पहाड़ों की खूबसूरती, ठंडी हवाओं और प्यार की मासूमियत को बयां करने वाला यह डुएट आज भी सुनने वालों को नॉस्टैल्जिक कर देता है. रवींद्र जैन के मधुर संगीत और अर्थपूर्ण बोलों के साथ यह गीत आज भी सुनने वालों के दिलों में वही ताजगी घोल देता है, जो रिलीज के वक्त महसूस हुई थी.
शशि थरूर केरल कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं होंगे:दावा- राहुल गांधी से नाराज; 19 जनवरी को राहुल ने कोच्चि में नाम नहीं लिया
सीनियर कांग्रेस लीडर और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर शुक्रवार को केरल विधानसभा चुनावों को लेकर होने वाली पार्टी की अहम रणनीतिक बैठक में शामिल नहीं होंगे। सूत्रों के मुताबिक थरूर हालिया घटनाक्रम से नाराज हैं। खासकर कोच्चि में हुए उस कार्यक्रम से जिसमें राहुल गांधी ने उनका नाम नहीं लिया था। पीटीआई सूत्रों का कहना है कि 19 जनवरी को कोच्चि में आयोजित महापंचायत कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने मंच पर मौजूद कई वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया लेकिन शशि थरूर को नजरअंदाज कर दिया था। थरूर के करीबी सूत्रों के मुताबिक यह घटना उनके लिए टिपिंग पॉइंट साबित हुई। इससे पहले भी राज्य के कुछ नेता उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश कर चुके हैं, जिससे वह असहज महसूस कर रहे थे। इस मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि केरल कांग्रेस के सभी बड़े नेता मीटिंग में आ रहे हैं। जो कांग्रेस के किसी काम के नहीं हैं और बड़े नेता नहीं हैं वे आएं या न आएं कोई फर्क नहीं पड़ता। थरूर केरल लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए इस मामले पर थरूर के ऑफिस से कहा गया की ओर से कहा गया है कि वे केरल लिटरेचर फेस्टिवल के सिलसिले में कोझिकोड में पहले से तय कार्यक्रमों के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे और इसकी जानकारी पार्टी को दे दी गई है। वायनाड बैठक के बाद भी फिर उभरे मतभेद बीते समय में थरूर के कुछ बयानों और लेखों को लेकर पार्टी के भीतर आलोचना होती रही है। पिछले साल भारत–पाकिस्तान संबंधों और पहलगाम हमले के बाद कूटनीतिक पहल पर उनके बयानों को लेकर भी विवाद हुआ था। हालांकि थरूर का कहना रहा है कि विदेश नीति पर उनकी सोच में कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से कोई मतभेद नहीं है और इस मुद्दे पर द्विदलीय रवैया होना चाहिए। थरूर कांग्रेस की पिछली 3 मीटिंग में नहीं पहुंचे 12 दिसंबर 2025- सांसदों के साथ बैठक से पहले कोलकाता में दोस्त की शादी में गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर 12 दिसंबर को संसद भवन के एनेक्स एक्सटेंशन बिल्डिंग में कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हुए। राहुल गांधी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इसमें 99 सांसद शामिल हुए थे। बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान अब तक पार्टी के सांसदों के परफॉर्मेंस की समीक्षा की गई। 30 नवंबर 2025- थरूर ने सफाई दी- मीटिंग छोड़ी नहीं, प्लेन में था थरूर ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली रणनीति बैठक अटेंड नहीं करने के सवाल पर 1 दिसंबर को संसद के बाहर मीडिया को जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैंने बैठक छोड़ी नहीं थी, मैं केरल से आ रहा था और प्लेन में था। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया थरूर अपनी 90 साल की मां का जन्मदिन मनाने के लिए केरल गए थे। 18 नवंबर : पार्टी मीटिंग से एक दिन पहले PM के साथ कार्यक्रम में गए थे 18 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) पर कांग्रेस सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई थी। थरूर इसमें भी शामिल होने नहीं पहुंचे। बाद में उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)





