चीन के गरीबी उन्मूलन अनुभव पर पनामा सिटी में संगोष्ठी आयोजित
बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। पनामा में चीनी दूतावास और पनामा एशिया रणनीतिक अध्ययन केंद्र ने 22 जनवरी, 2026 को पनामा की राजधानी पनामा सिटी में चीन के गरीबी उन्मूलन के अनुभवों पर एक संगोष्ठी का आयोजन संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम में पनामा के समाज के विभिन्न क्षेत्रों से 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगोष्ठी का विषय था, गरीबी उन्मूलन के परिप्रेक्ष्य से चीन को समझें : अनुभव और रहस्योद्घाटन।
पनामा में चीनी राजदूत शू शुएयुआन ने अपने भाषण में चीन की गरीबी उन्मूलन नीतियों की व्यवस्थागत श्रेष्ठता को स्पष्ट करते हुए ग्रामीण शिक्षिका चांग कुइमेई, शिबातोंग गांव में लक्षित गरीबी उन्मूलन तथा पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों के बीच साझेदारी सहायता कार्यक्रम जैसे वास्तविक उदाहरणों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, चीन का गरीबी उन्मूलन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए बहुमूल्य अनुभव प्रदान करता है, जिसे संक्षेप में विकास एक कठोर सत्य है के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।
पनामा की प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री मारिबेल गॉर्डन ने स्वीकार किया कि यद्यपि पनामा की अर्थव्यवस्था निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है, फिर भी गरीबी और आय-असमानता देश के लिए प्रमुख चुनौतियां बनी हुई हैं तथा विकास के लाभ आम जनता तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पा रहे हैं।
उन्होंने चीन की निरंतर गरीबी उन्मूलन नीतियों, गरीबी की वापसी को रोकने वाले तंत्रों और औद्योगिक समर्थन के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार तथा आय असमानता को कम करने में प्राप्त उल्लेखनीय सफलताओं को पनामा के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ मूल्य रखने वाला बताया।
पनामा एशिया रणनीतिक अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष रॉबर्टो मोंटानेस ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व स्तर पर गरीबी के सभी रूपों का उन्मूलन संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के 2030 एजेंडा का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने इस संगोष्ठी को पनामा के समुदायों के लिए चीन के गरीबी उन्मूलन अनुभव को गहराई से समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
लोगों की पीठ पर चिपके डायलॉग पढ़ते हैं अक्षय कुमार? को-एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर लंबे समय से ये चर्चा होती रही है कि वह अपने डायलॉग टेलिप्रॉम्प्टर की मदद से बोलते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी रील्स और वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें उनकी आंखों की मूवमेंट से यह अंदाजा लगाया गया कि वह कहीं लिखा हुआ पढ़कर डायलॉग बोल रहे हैं. अब इस चर्चा पर एक्टर गोपी भल्ला ने खुलकर बात की है और अक्षय कुमार से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है.
गोपी भल्ला ने ‘एक्शन रीप्ले’ के सेट का किस्सा सुनाया
गोपी भल्ला का कहना है कि अक्षय कुमार को लंबे डायलॉग याद करने में परेशानी होती है, इसलिए वह कई बार टेलिप्रॉम्प्टर, तख्ती या किसी व्यक्ति की पीठ पर लिखे डायलॉग देखकर सीन करते हैं. गोपी भल्ला कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘एक्शन रीप्ले’ में भी नजर आए थे, जिसमें उन्होंने फल बेचने वाले का किरदार निभाया था. हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में गोपी भल्ला ने उसी फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा साझा किया.
उन्होंने बताया, "एक सीन में मैंने अपनी लाइनें बहुत तेजी से बोल दीं. इस पर अक्षय कुमार ने तुरंत कहा, ‘रुको, रुको… मैं इतने सारे डायलॉग नहीं बोल सकता. इस सीन को हिस्सों में शूट करेंगे.’ तभी मुझे समझ आया कि जब हम सब्ज़ी मंडी के सेट पर शूट कर रहे थे, तब उनके लिए किसी की पीठ पर डायलॉग लिखे गए थे.”
जब डायलॉग लिखी पीठ झुक गई तो रुक गई शूटिंग
गोपी भल्ला ने शूटिंग के दौरान हुए एक मजेदार वाकये का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “शूट के दौरान जिसकी पीठ पर डायलॉग लिखे थे, वह अचानक झुक गया. अक्षय ने तुरंत कहा, ‘कट, यार.’ फिर उन्होंने इशारे से बताया कि डायलॉग वाली पीठ झुक गई है. उन्होंने उस व्यक्ति से कहा कि सीधा खड़ा रहे, क्योंकि वह डायलॉग पढ़ते हुए सीन कर रहे थे.” हालांकि, गोपी भल्ला ने यह भी साफ किया कि अक्षय कुमार एक बेहद अच्छे इंसान हैं और सेट पर सबके साथ सम्मान से पेश आते हैं.
अक्षय के सीन्स में आसपास दिखते हैं डायलॉग लिखे प्लेकार्ड
गोपी भल्ला के मुताबिक, कई बार अक्षय कुमार के सीन के दौरान आसपास मौजूद लोग या तो अपनी पीठ पर उनके डायलॉग लिखे रहते हैं या फिर डायलॉग लिखे प्लेकार्ड पकड़े खड़े रहते हैं, ताकि अक्षय आसानी से लाइनें देख सकें. उन्होंने कहा, “अक्षय की खास बात यह है कि वह इतनी सहजता से डायलॉग बोलते हैं कि दर्शकों को बिल्कुल एहसास नहीं होता कि वह पढ़कर लाइनें बोल रहे हैं.”
पहले भी हो चुका है ऐसा दावा
गौरतलब है कि गोपी भल्ला से पहले, पिछले साल डायरेक्टर सुनील दर्शन ने भी एक इंटरव्यू में दावा किया था कि अक्षय कुमार को डायलॉग याद करने में मुश्किल होती है. सुनील दर्शन ने अक्षय के साथ फिल्म ‘जानवर’ में काम किया था.
ये भी पढ़ें: 'धर्मेंद्र जी का बेटा', बॉर्डर 2 में Sunny Deol ने दी दिवंगत पिता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, फैंस हुए इमोशनल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation


















