Responsive Scrollable Menu

धार भोजशाला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 8000 जवानों की तैनाती, पूजा और नमाज दोनों होगी

Dhar Bhojshala News: मध्य प्रदेश के धार जिले में मौजूद 11वीं सदी की विवादित भोजशाला-कमल मौला मस्जिद परिसर में आज यानि शुक्रवार को बसंत पंचमी की पूजा  और जुमे की नमाज को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिए गए अंतरिम आदेश के बाद प्रशासन ने किसी भी सांप्रदायिक तनाव को रोकने को लेकर सीआरपीएफ, आरएएफ और स्थानीय पुलिस के करीब 8 हजार जवानों को तैनात किया गया है. 

इस साल बसंत पंचमी 23 जनवरी यानि आज है. इसके कारण दोनों समुदायों हिंदू और मुस्लिम के बीच इस पवित्र स्थल पर दावेदारी का मामला गरमा गया. सुप्रीम कोर्ट ने  समय पर विभाजन का फॉर्मूला देकर स्थिति को संभाल लिया है. मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ जिसमें न्यायाधीश जॉयमाल्य बागची और विपुल एम.पंचोली शामिल थे. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनकर फैसला अपना सुनाया.

कोर्ट ने दिया ये निर्देश

अदालत ने आदेश दिया कि 23 जनवरी को हिंदू समुदाय को सूर्योदय से सूर्यास्त तक अपनी पूजा करने की अनुमति होगी. वहीं मुस्लिम समुदाय को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करने की इजाजत दी गई है. मुस्लिम पक्ष को प्रार्थना में शामिल होने वालों की लिस्ट जिला प्रशास को सौंपने का आदेश दिया है. अदालत ने दोनों पक्षों से अपील की है कि वे आपसी सम्मान को बनाए रखें. इसेक साथ राज्य एवं जिला प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग बनाएं. इस तरह आदेश का लक्ष्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना है. 

Continue reading on the app

Magh Mela 2026: बसंत पंचमी पर माघ मेले में आस्था की डुबकी जारी, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का स्नान से इनकार, पुलिस से माफी की मांग

Magh Mela 2026: प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माघ मेले का माहौल पूरी तरह भक्ति और आस्था से भरा नजर आया. सुबह से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली. लोग गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं. चारों ओर धार्मिक गीत, शंखनाद और मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई दे रही है.

मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया. पुलिस और स्वयंसेवकों की टीम संगम क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही है. श्रद्धालुओं को स्नान के लिए अलग-अलग घाटों की ओर निर्देशित किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. 

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आज भी नही करेंगे स्नान

इसी बीच संत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का रुख चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने आज भी संगम में स्नान न करने का फैसला लिया है. संत का कहना है कि हाल ही में पुलिस की ओर से उनके समर्थकों के साथ कथित मारपीट की गई थी. इस घटना से वे आहत हैं और प्रशासन से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं. 

पुलिस की मारपीट पर माफी मांगने की मांग

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जब तक पुलिस अपने व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगती, तब तक वे संगम में स्नान नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका विरोध शांतिपूर्ण है और वे किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं चाहते.

दूसरी ओर, प्रशासन का कहना है कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी प्रकार की मारपीट की जांच की जा रही है. यदि कहीं गलती पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

दूर-दराज के इलाकों से पहुंचे लोग 

मेले में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि बसंत पंचमी का स्नान उनके लिए बेहद खास होता है. कई लोग दूर-दराज के इलाकों से यहां पहुंचे हैं. उनका मानना है कि इस दिन संगम में स्नान करने से जीवन में सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

कुल मिलाकर, माघ मेले में जहां एक ओर श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर संत और प्रशासन के बीच चल रहा यह मुद्दा भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. आने वाले समय में सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन और संत के बीच यह विवाद कैसे सुलझता है.

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: बसंत पंचमी स्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ेगा जनसैलाब, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, पढ़ें पूरा प्लान

Continue reading on the app

  Sports

क्या आज सोना खरीदने की है प्लानिंग? ये है 24 जनवरी का नया भाव, जानिए अपने शहरों का भी 22-24 कैरेट का लेटेस्ट रेट

वैश्विक तनाव के बीच और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और डॉलर में उतार-चढ़ाव के चलते सोने और चांदी के दाम में तेजी से बदलाव दिखाई दे रहा है। शनिवार सुबह सोने की कीमतों में ₹10 प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) की तेजी देखी गई है। जबकि चांदी का भाव भी ₹100 प्रति किग्रा ज्यादा है। … Sat, 24 Jan 2026 08:36:10 GMT

  Videos
See all

Live : Republic Day से पहले हाई अलर्ट, Delhi Police ने अलकायदा के 6 आतंकियों के पोस्टर जारी किए #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T03:37:02+00:00

Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले के मास्टरमाइंड शारिक साठा का गुर्गा गिरफ्तार! | UP Police | Satha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T03:38:59+00:00

Iran America War LIVE: US फाइटर जेट ने ईरान को चारों तरफ से घेरा..! | Trump Vs Khamenei | Air Force #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T03:41:56+00:00

"उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया" | #avimukteshwaranand #rambhadracharyaji #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T03:36:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers