Pune Airport पर Delhi-IndiGo Flight में बम की खबर से हड़कंप, जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ली राहत की सांस
दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2608 में बृहस्पतिवार शाम बम होने की सूचना मिलने से हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहन जांच किए जाने के बाद विमान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे 'होक्स कॉल' (झूठी अफवाह) करार दिया।
पुणे एयरपोर्ट पर दिल्ली-इंडिगो की उड़ान में बम की खबर से हड़कंप
इसे भी पढ़ें: Manchester City का बड़ा कदम, बोडो यात्रा करने वाले फैंस को टिकट के पैसे लौटाए जाएंगे
एप्रन कंट्रोल ने तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क किया और बम धमकी मूल्यांकन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई।’’ अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन के बाद बम पहचान एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) द्वारा विमान की पूरी तरह से जांच की गई। विमान की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ली राहत की सांस
अधिकारी ने बताया कि सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने पर विमान को मंजूरी दे दी गई और उसे सामान्य परिचालन के लिए छोड़ दिया गया। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-2608 में लैंडिंग के तुरंत बादसुरक्षा खतरा देखा गया।
सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी
खतरे की गंभीरता को देखते हुए बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की तत्काल बैठक बुलाई गई। इसके साथ ही बम पहचान एवं निरोधक दस्ते (BDDS) को विमान की जांच का जिम्मा सौंपा गया।
अधिकारियों ने बताया, "BDDS की टीम ने विमान के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। काफी देर तक चली इस सघन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।" सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद विमान को 'क्लीयरेंस' दे दी गई और उसे सामान्य परिचालन के लिए वापस भेज दिया गया।
Jharkhand: परिवार ने नाबालिग लड़की को तमिलनाडु में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को लातेहार जिला प्रशासन को तमिलनाडु में एक नाबालिग लड़की के कथित रूप से बंधक बनाए जाने की मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेने का निर्देश दिया।
परिवार के सदस्यों ने लड़की की जबरन शादी कराए जाने की आशंका जताई है। लड़की के परिवार ने लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को एक तहरीर देकर आरोप लगाया कि लातेहार सदर ब्लॉक के एक गांव की निवासी को तमिलनाडु में बंधक बनाकर रखा गया है और उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए गुहार लगाई।
कुमार गौरव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गौरव ने कहा, ‘‘एक विशेष टीम मामले की जांच करेगी और लड़की को सुरक्षित वापस लाया जाएगा। पूरे मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिवार की शिकायत के अनुसार, लड़की कुछ दोस्तों के साथ तमिलनाडु में मजदूर के रूप में काम करने गई थी। इसके अनुसार लगभग 15 दिन पहले, जब वह घर लौटने की तैयारी कर रही थी और ट्रेन में सवार हुई थी, तब तिरुपुर स्टेशन पर उसे जबरन ट्रेन से उतार दिया गया और किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















