Jharkhand: परिवार ने नाबालिग लड़की को तमिलनाडु में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को लातेहार जिला प्रशासन को तमिलनाडु में एक नाबालिग लड़की के कथित रूप से बंधक बनाए जाने की मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेने का निर्देश दिया।
परिवार के सदस्यों ने लड़की की जबरन शादी कराए जाने की आशंका जताई है। लड़की के परिवार ने लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को एक तहरीर देकर आरोप लगाया कि लातेहार सदर ब्लॉक के एक गांव की निवासी को तमिलनाडु में बंधक बनाकर रखा गया है और उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए गुहार लगाई।
कुमार गौरव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गौरव ने कहा, ‘‘एक विशेष टीम मामले की जांच करेगी और लड़की को सुरक्षित वापस लाया जाएगा। पूरे मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिवार की शिकायत के अनुसार, लड़की कुछ दोस्तों के साथ तमिलनाडु में मजदूर के रूप में काम करने गई थी। इसके अनुसार लगभग 15 दिन पहले, जब वह घर लौटने की तैयारी कर रही थी और ट्रेन में सवार हुई थी, तब तिरुपुर स्टेशन पर उसे जबरन ट्रेन से उतार दिया गया और किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
Kashmir के गुलमर्ग और अन्य इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में चलीं तेज हवाएं
कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग और कुछ अन्य क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को बर्फबारी हुई, वहीं श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में बृहस्पतिवार देर शाम से बर्फबारी शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के परिणामस्वरूप यह बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में कुछ इंच ताजा बर्फ जमा हो गई है, लेकिन आखिरी रिपोर्ट आने तक मध्यम बर्फबारी जारी थी।
अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा, बारामूला और शोपियां के अन्य क्षेत्रों विशेषकर ऊंचे इलाकों में भी हिमपात हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जो अंतिम रिपोर्ट तक जारी रही।
अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए हैं, वहीं एहतियात के तौर पर इन क्षेत्रों में बिजली काट दी गई है। मौसम विभाग ने कहा था कि घाटी के मैदानी इलाकों समेत व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















