पीएम मोदी का 'मिशन साउथ': केरल को मिलेगी अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, फिर तमिलनाडु में दिखाएंगे NDA का दम!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को दक्षिण भारत के दो प्रमुख राज्यों, केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि इस साल के अंत में इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों (NDA) के लिए यह चुनाव प्रचार की एक बड़ी शुरुआत मानी जा रही है. प्रधानमंत्री का यह दौरा विकास और राजनीति का एक मिला-जुला रूप है, जहां वह करोड़ों की सौगातें भी देंगे और चुनावी शंखनाद भी करेंगे.
केरल पीएम मोदी की होगी शुरूआत
प्रधानमंत्री मोदी अपने सफर की शुरुआत केरल की राजधानी थिरुवनंतपुरम से करेंगे. यहां उनके कई सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रम तय हैं. सबसे पहले वह केरल के लोगों को नई ट्रेनों का तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और आम आदमी के सफर को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन की गई हैं. इसके अलावा, वह कई अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे, जिनका सीधा फायदा केरल की जनता को मिलेगा.
जनसभा के जरिए कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
सरकारी कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी थिरुवनंतपुरम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. केरल में बीजेपी काफी समय से अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री का यह संबोधन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 'बूस्टर डोज' की तरह काम करेगा. इस रैली के जरिए बीजेपी राज्य की जनता को यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि केंद्र की योजनाएं किस तरह केरल के विकास में मददगार साबित हो रही हैं.
तमिलनाडु में दिखेगी गठबंधन की ताकत
केरल के बाद प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले पहुंचेंगे. यहां होने वाली रैली राजनीतिक लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. तमिलनाडु में बीजेपी अकेले नहीं, बल्कि अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. चेंगलपट्टू की इस रैली में एनडीए (NDA) के कम से कम छह अलग-अलग दलों के नेता एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे. यह मंच से दिखाई देने वाली एकता विपक्षी दलों को कड़ी चुनौती देने का संकेत है.
पीयूष गोयल की सक्रियता और गठबंधन की रणनीति
तमिलनाडु में चुनाव की कमान संभाल रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पिछले कई दिनों से राज्य में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने एआईएडीएमके (AIADMK) जैसे बड़े दलों के साथ तालमेल बिठाने में कड़ी मेहनत की है. गोयल ने AIADMK के प्रमुख ई. पलानीस्वामी (EPS) के साथ कई बैठकें की हैं. पीयूष गोयल का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से गठबंधन की लहर और तेज होगी और भारी संख्या में लोग एनडीए से जुड़ेंगे.
पुराने साथियों की वापसी से बढ़ा मनोबल
तमिलनाडु के इस चुनावी समीकरण में एक और बड़ी बात यह है कि कुछ पुराने साथी फिर से एनडीए के साथ आ गए हैं। टीटीवी दिनाकरण की पार्टी एएमएमके (AMMK) ने वापस गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है। दिनाकरण ने सितंबर 2025 में गठबंधन छोड़ दिया था, लेकिन अब चुनाव से ठीक पहले उनकी वापसी को बीजेपी के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है। इसके साथ ही पीएमके (PMK) के नेता अंबुमणि रामदास ने भी एनडीए के साथ आने की पुष्टि कर दी है, जिससे गठबंधन की ताकत काफी बढ़ गई है।
'डबल इंजन' सरकार पर जोर
बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने साफ कर दिया है कि तमिलनाडु में उनका मुख्य मुद्दा विकास और सुशासन होगा. उन्होंने 'डबल इंजन' सरकार का नारा दिया है, जिसका मतलब है कि केंद्र में मोदी और राज्य में पलानीस्वामी (EPS) की सरकार मिलकर तमिलनाडु की तस्वीर बदल देगी. साथ ही, उन्होंने राज्य की मौजूदा डीएमके (DMK) सरकार पर जमकर हमला बोला. गोयल ने उदयनिधि स्टालिन के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार लोगों की भावनाओं का सम्मान नहीं करती है.
तमिलनाडु में कैसा होगा चुनावी मुकाबला?
इस बार तमिलनाडु का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन है, तो दूसरी तरफ डीएमके और कांग्रेस का 'इंडिया' (INDIA) ब्लॉक है. इसमें वामपंथी दल और वीसीके (VCK) जैसे दल भी शामिल हैं. लेकिन इस बार मुकाबला सिर्फ इन दो गुटों के बीच नहीं है. अभिनेता विजय की नई पार्टी (TVK) और सीमान की पार्टी भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला बहुकोणीय हो गया है. प्रधानमंत्री की आज की रैलियां इस चुनावी माहौल को और भी गरमा देंगी.
ये भी पढ़ें- Explainer: दिनाकर की AMMK फिर थामा NDA का दामन, जानें क्या हैं इसके मायने
मध्य प्रदेश में धार के विवादित परिसर में वसंत पंचमी की पूजा शुरू
मध्य प्रदेश में धार के विवादित परिसर में वसंत पंचमी की पूजा शुरू
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
IBC24















.jpg)




