Responsive Scrollable Menu

Team India का नया 'हिटमैन'! तूफानी पारी के बाद Abhishek Sharma बोले- अभी सुधार की गुंजाइश है

भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि वह अपने आक्रामक अंदाज से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह अभी पूरी तरह परिपक्व हुए हैं। अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की शुरुआत की, जो आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला थी। उन्होंने 35 गेंदों में 84 रन की सनसनीखेज पारी खेली, जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल थे। इस पारी की बदौलत भारत ने 238/7 का विजयी स्कोर बनाया। पिछले साल से ही अभिषेक शानदार फॉर्म में हैं और 22 मैचों और पारियों में 44.90 के औसत और 196.86 के स्ट्राइक रेट से 943 रन बना चुके हैं। इनमें एक शतक, छह अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 है।
 

इसे भी पढ़ें: जिसका Action था अजीब, वही Jasprit Bumrah आज है Team India की शान, पूरे किए 10 साल


'क्रिकेट लाइव' पर बात करते हुए अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा कि उन्हें अभी भी लगता है कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं अभी पूरी तरह परिपक्व हो गया हूं, क्योंकि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। लेकिन मुझे लगता है कि मेरा काम पहले छह ओवरों में आक्रामक क्रिकेट खेलना है। मैं इसके लिए काफी अभ्यास कर रहा हूं। मुझे पता है कि अगर मैं अच्छी शुरुआत दूं या शुरुआत में ही अच्छा इरादा दिखाऊं, तो टीम उस लय को बनाए रख सकती है। मैं हमेशा इसी बारे में सोचता हूं।

उन्होंने भारत के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा के प्रभाव के बारे में भी बात की और कहा कि जब वह टीम में आए थे, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि वह 'हिटमैन' की तरह ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाएं। उन्होंने कहा कि रोहित भाई ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। पावरप्ले में उनकी शानदार शुरुआत की वजह से हमेशा दबाव बना रहता था। जब मैं टीम में आया, तो कोच और कप्तान मुझसे भी यही उम्मीद कर रहे थे। मुझे लगा कि यह मेरे खेलने के तरीके के अनुकूल भी है क्योंकि मुझे शुरुआती कुछ गेंदों से ही आक्रामक खेलना पसंद है। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं रोहित भाई के नक्शेकदम पर चल रहा हूं, और मैं इस तरह से खेलकर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने से बहुत खुश हूं।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले New Zealand को बड़ा झटका, स्टार पेसर Adam Milne चोट के कारण हुए बाहर


अभिषेक ने कहा कि अगर उन्हें आक्रामक होकर खेलना है और अपना इरादा दिखाना है, तो वे अपने मैचों से पहले एक खास तरीके से अभ्यास करते हैं। उन्होंने कहा, "जब मुझे एक हफ्ता या दस दिन मिलते हैं, तो मैं अगली सीरीज या मैचों में जिन गेंदबाजों का सामना करना है, उन्हें ध्यान में रखता हूं। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि मैं उन योजनाओं को कैसे अमल में लाता हूं। आगामी टी20 विश्व कप के लिए भी मैं अभ्यास कर रहा हूं। मुझे पता है कि हम पूरे भारत में अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेलेंगे, इसलिए तैयारी बेहद जरूरी है।"

Continue reading on the app

Palash Muchhalकी मुश्किलें बढ़ी! Smriti Mandhana के परिचित से 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, शादी टूटने के बाद अब पुलिस केस की मार

मशहूर फिल्म निर्माता और संगीतकार पलाश मुच्छल एक बार फिर कानूनी विवादों के घेरे में हैं। सांगली के एक फिल्म फाइनेंसर वैभव माने ने पलाश पर 40 लाख रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला पलाश की एक फिल्म 'नज़रिया' (Nazariya) से जुड़ा बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

सांगली के रहने वाले और फिल्म फाइनेंसर वैभव माने ने उन पर 'नजरिया' नाम की एक पूरी हो चुकी फिल्म से जुड़े 40 लाख रुपये की फाइनेंशियल धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। माने, जो लंबे समय से भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को जानते हैं, उन्होंने सांगली पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। माने को स्मृति मंधाना का बचपन का दोस्त बताया जा रहा है, जिन्होंने पहले पलाश मुच्छल के प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने का वादा किया था।

शिकायतकर्ता वैभव माने, जो भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के परिचित बताए जाते हैं, ने सांगली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं:

निवेश का झांसा: माने के अनुसार, पलाश ने उन्हें बताया था कि फिल्म 'नज़रिया' लगभग पूरी हो चुकी है और उसे रिलीज के लिए थोड़े फंड की जरूरत है।

OTT रिलीज का वादा: पलाश ने आश्वासन दिया था कि फिल्म जल्द ही एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और निवेश की गई पूरी राशि मुनाफे के साथ वापस कर दी जाएगी।

40 लाख का लेनदेन: इस आश्वासन के आधार पर वैभव माने ने पलाश को 40 लाख रुपये ट्रांसफर किए।

स्मृति मंधाना-पलाश की शादी कैंसिल

कहा जाता है कि स्मृति के पिता श्रीनिवास ने सांगली में माने को पलाश से मिलवाया था। स्मृति और पलाश की शादी नवंबर 2025 में होने वाली थी, लेकिन बाद में उनकी शादी की तैयारियां कैंसिल कर दी गईं।

पलाश मुच्छल पर आरोप है कि...

माने ने शिकायत में कहा कि पलाश ने 'नजरिया' को लगभग पूरी हो चुकी फिल्म बताया और इसे बनाने के लिए फंडिंग मांगी। माने ने दावा किया कि पलाश ने पूरा इन्वेस्टमेंट लौटाने का वादा किया था और कहा था कि फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है। माने का कहना है कि इसी भरोसे पर उन्होंने 40 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।

फिल्म प्रोजेक्ट रुका, इन्वेस्टर ने पुलिस में शिकायत की...

शिकायत के अनुसार, 'नजरिया' कभी पूरी नहीं हुई और न ही कभी रिलीज हुई। माने ने दावा किया कि पैसे वापस पाने की कई कोशिशें नाकाम रहीं। माने ने अधिकारियों को बताया कि पैसे लौटाने का वादा करने के बाद पलाश ने कथित तौर पर आगे बात करना बंद कर दिया। कई महीनों के इंतजार के बाद, माने ने सांगली पुलिस से संपर्क किया और पुलिस सुपरिटेंडेंट को ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट्स दिए।

पलाश मुच्छल धोखाधड़ी मामला

फाइनेंशियल धोखाधड़ी का यह आरोप पलाश की पर्सनल लाइफ की महीनों की गहन जांच के बाद लगा है। नवंबर 2025 में अपनी तय शादी को दोनों ने तब कैंसिल कर दिया जब यह पता चला कि पलाश ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया था।

यह पहली बार नहीं है जब पलाश विवादों में हैं। इससे पहले भी उन पर वित्तीय अनियमिताओं और व्यक्तिगत व्यवहार को लेकर सवाल उठते रहे हैं। फिलहाल सांगली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पलाश को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है।

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup से पहले Pakistan का बड़ा दांव, Australia के खिलाफ Babar-Shaheen की वापसी

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 29 जनवरी से शुरू होगी। आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार, इस सीरीज में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की अनुभवी जोड़ी टी20 सीरीज में वापसी कर रही है। बाबर और शाहीन बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 सीजन में खेलने के कारण जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका में हुई पाकिस्तान की टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
 

इसे भी पढ़ें: भारत में T20 World Cup खेलने को तैयार थे खिलाड़ी, BCB के फैसले से Litton Das और टीम निराश


शादाब खान के आने से पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी, जिसमें अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज और उस्मान तारिक भी शामिल हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी को, दूसरा मैच 31 जनवरी को और तीसरा मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा। तीनों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीन मैचों की यह श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों के लिए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले एक महत्वपूर्ण तैयारी के रूप में काम करेगी, जो 7 फरवरी को भारत और श्रीलंका में शुरू होगा।

विश्व कप में पाकिस्तान ग्रुप 'ए' में अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड और सह-मेजबान भारत के साथ है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 'बी' में श्रीलंका, आयरलैंड, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ है। पाकिस्तान ने इसी महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली थी। यह श्रृंखला ड्रॉ रही, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने एक-एक मैच जीता और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से पहले, पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की त्रिकोणीय श्रृंखला खेली थी, जिसमें श्रीलंका, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान ने भाग लिया था। पाकिस्तान ने यह त्रिकोणीय श्रृंखला जीती थी।
 

इसे भी पढ़ें: जिसका Action था अजीब, वही Jasprit Bumrah आज है Team India की शान, पूरे किए 10 साल


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान और उस्मान तारिक।
Fri, 23 Jan 2026 16:52:02 +0530

  Videos
See all

Cash Raid & Wealth 2026: इतना पैसा कि आँखें फटी रह जाएंगी! Top News | Breaking News | Viral News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T11:41:38+00:00

Delhi मेरठ मार्ग पर खुले नाले में गिरे स्कूटी सवार भाई-बहन #UttarPradesh #Modinagar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T11:45:05+00:00

Swami Avimukteshwaranand विवाद पर क्या है Nischalanand Saraswati की राय? |Shankaracharya Controversy #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T11:33:45+00:00

Weather Update : फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी रिटर्न्स | Snowfall | IMD Alert #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T11:45:16+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers