Responsive Scrollable Menu

शिकारी खुद यहां शिकार हो गया! कैसी तकनीक खेल गया ईरान, हुआ बड़ा खुलासा

कहा जाता है कि अगर ईरान पर बरसों से अमेरिकी सेंशंस नहीं होते तो आज ईरान की तरक्की और उसकी इजात, उसकी खोज, उसके आविष्कार दुनिया देखती। कहा तो यह भी जाता है कि आज भी ईरान में छोटी बड़ी ऐसी बहुत सी टेक्नोलॉजी है जो दुनिया की नजरों से छिपी हुई है। दुनिया सिर्फ ईरान की आर्म इंडस्ट्री और खासकर रिवर्स इंजीनियरिंग से वाकिफ है। लेकिन ईरान दुनिया का एकलौता इस्लामिक मुल्क होगा जिसने साइंस और मजहब दोनों को एक साथ बड़ी समझदारी से समन्वित किया और इस्लामिक रेवोल्यूशन के बाद तो इस दिशा में जमकर काम हुआ। कहा जाता है कि उनके साइंटिस्ट ने ऐसीऐसी चीजें बना ली है जो अब तक दुनिया से छिपी हुई हैं। शायद इसी वजह से आरोप लगता है कि अमेरिका और इसराइल ईरान के वैज्ञानिकों की जान के दुश्मन बने रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Iran Protests: इंटरनेट पाबंदी के बीच 5,002 से अधिक लोगों की मौत का दावा

इस्लामिक रिपब्लिक में कर्बला वाले जज्बे के साथ-साथ अपने दुश्मन को तकनीक के मैदान में भी धूल चटाने की सलाहियत है। ईरान में महंगाई के खिलाफ हुए प्रदर्शन या मुजाहरे देखते ही देखते हिंसक होने लगे थे। तीन से 4 दिन में ईरान में आग ही आग थी और महंगाई से राहत दो के नारे इस्लामिक रेवोल्यूशन मुर्दाबाद में बदल गए। अमेरिका खुलकर सामने आया। प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा किसी भी प्रदर्शनकारी पर कारवाई हुई तो अमेरिका एक्शन लेगा। ईरान में सरकार भी भांप गई कि यह तो मामला ही कुछ और है। फिर इसराइल के पीएम बेंजामिन बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आ गया। 2026 की जनवरी ईरान में कत्लो गारत और बर्बादी लाई थी। दुनिया भर में ईरान के वीडियो दिखाए जा रहे थे। ईरान एक्शन में आया। एहतेजाज कर रहे लोगों पर काबू पाने के लिए देश भर में इंटरनेट बंद कर दिया गया और इसके बाद प्रदर्शनकारियों के लीडर और उनकी जड़ को तलाशने का अभियान चला। 

इसे भी पढ़ें: PM से मिलने आए थे राष्ट्रपति नाहयान, ट्रंप ने अचानक UAE में डेल्टा फोर्स क्यों किया रवाना?

ईरान में इंटरनेट और मोबाइल बंद कर दिए जाने पर सीआईए एक्टिव हुई और अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक से राब्ता कायम किया गया संपर्क किया गया। स्टारलिंक कंपनी ने अपनी खास सेटेलाइट टेक्नोलॉजी के जरिए ईरान में इंटरनेट की सप्लाई शुरू कर दी। ट्रंप ने खुद ऐलान किया कि ईरान में स्टारलिंक की नेट सुविधा है। प्रदर्शनकारी लगे रहें।

Continue reading on the app

T20 World Cup 2026 | New Zealand के लिए खुशखबरी या हताशा- Kyle Jamieson की हुई टीम में एंट्री, Adam Milne बाहर

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के स्टार तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने शुक्रवार को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के नाम की घोषणा की है।
 
एडम मिल्ने की जगह लेने वाले काइल जैमीसन पहले से ही न्यूजीलैंड की ट्रैवलिंग रिजर्व लिस्ट में शामिल थे। जैमीसन इस समय भारतीय दौरे पर हैं और उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।
चूंकि जैमीसन पहले से ही भारत में टीम के साथ मौजूद हैं, इसलिए वे परिस्थितियों से बेहतर तरीके से तालमेल बिठा चुके हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले New Zealand को बड़ा झटका, स्टार पेसर Adam Milne चोट के कारण हुए बाहर


बोर्ड ने आगे आकर टूर्नामेंट के लिए काइल जैमीसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर घोषित किया। खास बात यह है कि मिल्ने को 18 जनवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए MI केप टाउन के खिलाफ खेलते समय चोट लगी थी। इसके अलावा, दिलचस्प बात यह है कि जैमीसन अभी न्यूजीलैंड की उस टीम का हिस्सा हैं जो भारत के साथ खेल रही है।
 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में दौड़ेगी बाइक टैक्सी! हाई कोर्ट ने राज्य सरकार का प्रतिबंध हटाया, ओला-उबर और रैपिडो को बड़ी राहत


उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व से प्रमोट किया गया है। T20 वर्ल्ड कप टीम में ये बदलाव इसलिए संभव हो पाए क्योंकि कोई भी टीम 31 जनवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती है। हालांकि, डेडलाइन के बाद, किसी भी टीम में बदलाव के लिए ICC से मंजूरी लेनी होगी।

रॉब वाल्टर ने मिल्ने की चोट पर बात की
चोट के बाद, न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने आगे आकर बताया कि मिल्ने की चोट से वह और पूरी टीम कितनी दुखी है। हालांकि, उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की कामना की और उनके मजबूत वापसी का समर्थन किया।

रॉब वाल्टर ने एक बयान में कहा, "हम सभी एडम के लिए दुखी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की थी और ईस्टर्न केप सनराइजर्स के लिए अपने आठ मैचों में वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिख रहे थे। यह एडम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण समय है और हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि काइल पहले से ही भारत में हमारे साथ हैं। वह हमारे तेज गेंदबाजी ग्रुप के एक अहम सदस्य हैं और इस दौरे पर उन्होंने शानदार शुरुआत की है। वह कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं जिनके पास अच्छे स्किल्स और अनुभव हैं जो टूर्नामेंट में उनके काम आएंगे।"

Continue reading on the app

  Sports

रणजी मैच के बीच यूपी ने प्लेइंग-11 में किया बदलाव, दूसरी बार हुआ ऐसा

Ranji Trophy: प्रशांत वीर की गंभीर चोट के बाद शिवम शर्मा को सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर उत्तर प्रदेश की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। यह रणजी ट्रॉफी में इस नियम का दूसरा इस्तेमाल है, जो कन्कशन सब्स्टीट्यूट से अलग है। Fri, 23 Jan 2026 18:26:28 +0530

  Videos
See all

Swami Avimukteshwaranand Contorversy LIVE: आज रात प्रयागराज में कुछ बड़ा होने वाला है...! | CM Yogi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T12:55:14+00:00

News Ki Pathshala |Sushant Sinha| मोदी को छोड़ ट्रंप के इस कांड से उड़े तोते? #pmmodi #trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T13:05:02+00:00

Avimukteshwaranand Controversy: सनातन का 'कालनेमि' कौन? | CM Yogi | Prayagraj | Magh Mela 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T12:58:27+00:00

Navneet Rana Sahar Shaikh News: Owaisi की पार्षद को नवनीत राणा ने दी बड़ी सलाह #ytshorts #navneetrana #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T13:02:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers