Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाएं और बारिश ने बदला मौसम, आने वाले दिनों में गिरेगा पारा, जानें ताजा मौसम अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम बदल दिया. इससे तापमान में गिरावट आई. भारतीय मौसम विभाग ने 23 जनवरी को दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार, अगले दो से तीन घंटे इन राज्यों में गरज-चमक के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) होने की आशंका है.
मौसम विभाग की लिस्ट के तहत दिल्ली के सभी 11 जिलों (मध्य, पूर्व, नई दिल्ली, उत्तर आदि) में हाई अलर्ट का ऐलान किया गया है. राजस्थान के अजमेर, झुंझुनू और सीकर में तूफान का असर दिखने वाला है. हरियाणा के अंबाला, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला और यमुनानगर में मौसम बिगड़ने की संभावना है.
धीमी गति से वाहन चलाएं
दूसरी ओर पंजाब के चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, संगरूर और साहिबजादा अजीत सिंह नगर (SAS नगर) के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है. निवासियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इन्हें सुरक्षा परामर्श जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि तेज हवाओं के दौरान खिड़कियों से दूर रहें. वहीं बिजली के उपकरणों के प्रयोग से बचें. खुले मैदानों या धातु की वस्तुओं के संपर्क से दूर रहें. वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे जलभराव और खराब विजिबिलिटी की वजह से धीमी गति से वाहन चलाएं. सरकारी एजेंसियों की ओर से समय-समय पर जारी की जा रही आधिकारिक एडवायजरी का पालन करने की कोशिश करें.
गुरु हजरत निजामुद्दीन के लिए अमीर खुसरो बसंती रंग में क्यों रंगे? दिल्ली की दरगाह पर मनने लगा पंचमी का उत्सव
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















