ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की बोले, यूक्रेन की वायु रक्षा और मजबूत होगी
कीव, 22 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकात को सकारात्मक और परिणामकारी बताया है।
जेलेंस्की ने कहा कि यह बैठक बेहद अच्छी रही, जिसमें दोनों देशों की टीमों के बीच चल रहे सहयोग और लगातार हो रहे संवाद पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि लगभग हर दिन किसी न किसी स्तर पर बैठकों या बातचीत का सिलसिला जारी है, जिससे जरूरी दस्तावेज अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हो रहे हैं।
जेलेंस्की ने कहा कि बैठक के दौरान यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के मुद्दे पर भी गंभीर बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पिछली मुलाकात के बाद यूक्रेन के आसमान की सुरक्षा को मजबूती मिली थी और उन्हें उम्मीद है कि इस बार यह सुरक्षा और भी सशक्त होगी। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका द्वारा पहले दिए गए वायु रक्षा मिसाइलों के पैकेज के लिए आभार जताया और अतिरिक्त मिसाइल सहायता की मांग भी रखी।
उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग यूक्रेन में लोगों की जान बचाने, देश की मजबूती बनाए रखने और दोनों देशों के संयुक्त कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। जेलेंस्की ने इस समर्थन के लिए अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
आम आदमी पार्टी की “रोजगार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा का समापन, पूरे मार्ग में लोगों ने की फूलों की वर्षा
16 जनवरी को मिर्ज़ापुर से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा का सातवें और अंतिम दिन वाराणसी में ऐतिहासिक समापन हुआ. बीते सात दिनों में इस पदयात्रा को युवाओं, मज़दूरों, किसानों, बुनकरों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और बेरोजगारों का व्यापक समर्थन मिला. गुरुवार को सारनाथ में दर्शन के साथ पदयात्रा का समापन हुआ, जिसके बाद लाल बहादुर शास्त्री घाट, सिकरौल में विशाल जनसभा आयोजित की गई. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने ऐलान किया कि “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” आंदोलन यहीं नहीं रुकेगा और संभवतः फरवरी के अंत में चौथे चरण की पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी, जिसमें जनता की और भी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
पदयात्रा का स्वागत किया
सातवें व अंतिम दिन संजय सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा दोपहर 12 बजे गोकुल निकुंज बैंक्वेट, हवेलिया चौराहा, सारनाथ, वाराणसी से प्रारंभ होकर लगभग डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद सारनाथ मंदिर पहुंची. पूरे मार्ग में लोगों ने फूलों की वर्षा, नारों और स्वतःस्फूर्त सहभागिता के साथ पदयात्रा का स्वागत किया. युवाओं के हाथों में रोजगार की मांग वाले पोस्टर थे और बुज़ुर्गों, महिलाओं व बच्चों की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि यह संघर्ष केवल एक दिन का नहीं, बल्कि भविष्य की लड़ाई है.
सारनाथ मंदिर दर्शन के उपरांत संजय सिंह लाल बहादुर शास्त्री घाट, सिकरौल, नदेसर, वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज की राजनीति में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, खाद और रोज़गार जैसे असली मुद्दों को जानबूझकर हाशिये पर धकेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में नफरत की राजनीति इसलिए कराई जा रही है ताकि जनता अपने सवाल न पूछ सके.
10,000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दो
संजय सिंह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है, तो कम से कम 45 लाख युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए थी. उन्होंने दो टूक कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग साफ है-नौकरी दो, या 18 साल से ऊपर के हर नौजवान को हर महीने 10,000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दो. सामाजिक न्याय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि संविधान का सही पालन ही सामाजिक न्याय है, लेकिन आज दलितों, पिछड़ों और वंचितों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है.
इस लड़ाई को और मजबूत करें
अंत में संजय सिंह ने कहा कि सारनाथ की धरती ने दुनिया को शांति और अहिंसा का संदेश दिया है और भारत तभी विश्व गुरु बनेगा जब वह इसी रास्ते पर चलेगा. उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले चौथे चरण की पदयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर रोजगार और सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को और मजबूत करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि संसद के हर मंच पर वाराणसी और उत्तर प्रदेश की जनता के मुद्दों को पूरी ताकत से उठाया जाएगा.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation




















