अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी और बारिश से तबाही, 11 लोगों की मौत, तीन घायल
काबुल, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कई प्रांतों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
प्रवक्ता के अनुसार, प्रांतीय अधिकारियों से मिली प्रारंभिक रिपोर्टों में बताया गया है कि खराब मौसम का असर पूर्वी परवान, वर्दक, दक्षिणी कंधार, उत्तरी जवज़जान, फ़रयाब और मध्य बामियान प्रांतों में देखने को मिला है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इन इलाकों में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
तेज तूफान और भारी बर्फबारी से नौ मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 530 पशुधन की मौत हो गई है, जिससे कृषि-आधारित इन क्षेत्रों में लोगों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है। प्रवक्ता ने बताया कि बर्फ जमने के कारण कई प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। संपर्क बहाल करने और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा सड़कें साफ करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
अधिकांश इलाकों में बुधवार से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। देश के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है।
इस बीच, इस महीने की शुरुआत में डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान से अफगान शरणार्थियों को निकाले जाने से गंभीर मानवीय संकट पैदा हो रहा है, खासकर सर्दियों के मौसम में, जिससे लोगों की जान को खतरा बढ़ गया है।
7 जनवरी को जारी एक रिपोर्ट में एमएसएफ ने बताया कि निष्कासित किए गए कई शरणार्थियों को अस्थायी शिविरों में रखा जा रहा है, जहां उचित आश्रय की कमी है। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छ पानी और भोजन तक उनकी पहुंच बेहद सीमित है। अफगानिस्तान की प्रमुख समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने यह जानकारी दी थी।
संगठन ने कहा कि जबरन निर्वासन का असर बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों, अफगान नागरिकता कार्ड धारकों और अस्थायी पंजीकरण कार्ड (पीओसी) रखने वालों पर पड़ रहा है। सर्दी बढ़ने के साथ ही हालात और भी खतरनाक होते जा रहे हैं।
पाकिस्तान में एमएसएफ मिशन के प्रमुख शू वेइबिंग ने कहा कि अफगान परिवारों में निर्वासन और अफगानिस्तान लौटने को लेकर डर बना हुआ है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मानवीय और सुरक्षा सहायता बढ़ाने की अपील की।
एमएसएफ ने कहा कि यदि अफगान शरणार्थियों को पर्याप्त आश्रय, चिकित्सा सुविधा और भोजन नहीं मिला, तो सर्दियों का मौसम उनके लिए “मूक हत्यारा” साबित हो सकता है, जिससे कई कमजोर लोगों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
श्रीलंका ने इंग्लैंड को 19 रन से पहला वनडे हराया:कुसल मेंडिस ने 93 रन बनाए, प्लेयर ऑफ द मैच वेल्लालागे को 2 विकेट
श्रीलंका ने इंग्लैंड को 19 रन से पहला वनडे हरा दिया। कोलंबो में गुरुवार को पहले बैटिंग करते हुए होम टीम ने 271 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 93 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लिश टीम 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच दुनिथ वेल्लालागे ने 12 गेंद पर 25 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए। श्रीलंका की मजबूत शुरुआत आरपीएस स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पाथुम निसांका और कमिल मिशारा ने 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। निसांका 21 और मिशारा 27 रन बनाकर आउट भी हो गए। धनंजय डी सिल्वा भी 10 रन ही बना सके। कुसल मेंडिस ने फिर एक एंड संभाल लिया। उनके सामने कप्तान चरिथ असलंका भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जनिथ लियानागे ने फिर 46 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। पवन रत्नायके 12 रन ही बना सके। आखिर में दुनिथ वेल्लालागे ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर टीम को 271 तक पहुंचा दिया। मेंडिस 93 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैंड से आदिल रशीद ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए। सैम करन, लियम डॉसन और रेहान अहमद को 1-1 विकेट मिला। जैमी ओवरटन और जैकब बेथेल कोई विकेट नहीं निकाल सके। इंग्लैंड को मिडिल ऑर्डर ने संभाला 272 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड ने तीसरे ओवर में जैक क्रॉली का विकेट गंवा दिया। वे 6 रन ही बना सके। बेन डकेट ने फिर जो रूट के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। डकेट 62 और रूट 61 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से इंग्लिश टीम बिखरते चली गई। जैकब बेथेल 15, कप्तान हैरी ब्रूक 6, विकेटकीपर जोस बटलर 19 और सैम करन 5 रन बनाकर आउट हो गए। रेहान अहमद और जैमी ओवरटन ने आखिर में पार्टरनशिप कर टीम को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश की। रेहान 27 नर बनाकर आउट हुए, उनके बाद लियम डॉसन भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओवरटन 34 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में आउट हुए और टीम 4 गेंद पहले ही 252 रन पर सिमट गई। मदुषन को 3 विकेट श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज प्रमोद मदुषन ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीं स्पिनर जेफरी वांडरसे को भी 39 रन देने के बाद 2 विकेट मिले। असिता फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा और कप्तान चरिथ असलंका को 1-1 विकेट मिला। कमिल मिशारा कोई विकेट नहीं ले सके। 24 जनवरी को दूसरा वनडे इंग्लैंड टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलने के लिए आई है। 24 जनवरी को दूसरा और 27 जनवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों मैच कोलंबो में ही होंगे। 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच पल्लेकेले में तीनों टी-20 खेले जाएंगे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















