IndiGo फ्लाइट को मिली बम की धमकी, टॉयलेट में मिला लेटर, पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
जोबर्ग सुपर किंग्स SA20 सीजन-4 से बाहर:पार्ल रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में 36 रन से हराया, प्रिटोरियस की हाफ सेंचुरी
जोहानसबर्ग सुपर किंग्स की टीम SA20 सीजन-4 की खिताबी रेस से बाहर हो गई है। गुरुवार को सेंचुरियन में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उसे पार्ल रॉयल्स ने 36 रन से हरा दिया। अब पार्ल रॉयल्स की टीम शुक्रवार को क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स इस्टर्न केप के खिलाफ उतरेगी। उस मुकाबले को जीतने वाली टीम रविवार को जोहानसबर्ग में होने वाले फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स से खेलेगी। प्रिटोरिया ने पहले क्वालिफायर में इस्टर्न केप को हराया था। प्रिटोरियस ने 51 रन बनाए, पांच छक्के एलिमिनेटर मुकाबले में पार्ल रॉयल्स की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 210 रन बनाए। ओपनर लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने 34 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के जमाए। डैन लॉरेंस ने 36 और सिकंदर रजा ने 35 रन बनाए। सुपर किंग्स की ओर से वियान मुल्डर ने 2 विकेट लिए। जवाब में सुपर किंग्स की टम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। कप्तान जेम्स विंस ने 47 रन बनाए। पार्ल रॉयल्स के लिए हार्डस विलजोन ने 3 विकेट लिए। अब दो बार की चैंपियन टीम से मुकाबला एलिमिनिटेर मैच जीतकर पार्ल ने क्वालिफायर-2 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब उसे सनराइजर्स इस्टर्न केप से भिड़ना है। सनराइजर्स की टीम पहले और दूसरे सीजन की चैंपियन रही है, वहीं तीसरे सीजन में वह रनर्स अप रही थी। पार्ल रॉयल्स अगर सनराइजर्स को हराने में कामयाब होती है तो वह पहली बार इस लीग के फाइनल में पहुंच जाएगी। पिछले सीजन में टीम तीसरे स्थान पर रही थी। बड़े स्कोर के जवाब में लड़खड़ा गई सुपर किंग्स की टीम जीत के लिए 211 रन के टारगेट के जवाब में सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही। उसके चार विकेट सिर्फ 40 रन के स्कोर पर गिर गए। नील टिमर्स 8, रिवाल्डो मूनसामी 3, मैथ्यू डिविलियर्स 0 और लियूस डु पूली 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जेम्स विंस और वियान मुल्डर ने पारी संभालने की कोशिश की।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
















.jpg)





