घरेलू निवेशकों में बढ़ोतरी भारत के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में एक: सेबी चेयरमैन
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने गुरुवार को कहा कि घरेलू निवेशकों में बढ़ोतरी भारत के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में एक है। साथ ही बताया कि दुनिया में व्यापारिक और भू-राजनीतिक अस्थिरता के बाद भी देश में व्यापक स्तर पर आर्थिक स्थिरता बनी हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि कंपनियां बड़ी मात्रा में पूंजी जुटाने में सफल हो रही हैं। 2025 में देश आईपीओ की संख्या के मामले में दुनिया में पहले स्थान और पूंजी जुटाने में तीसरे स्थान पर था।
सेबी चेयरमैन के मुताबिक, महंगाई में कमी, मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और स्थिर एक्सटर्नल अकाउंट्स भारत को दुनिया की सबसे मजबूत बनाते है और देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है।
जापान के ओसाका में हुई भारतीय उद्योग परिसंघ (सीसीआई) की बैठक में निवेशकों को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि भारत का डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नए वैश्विक मानक निर्धारित कर रहा है और जीएसटी 2.0, नए लेबर कोड और आयकर में कटौती जैसे सुधार देश में खपत और निवेश चक्र को पुनर्जीवित कर रहे हैं।
पांडे ने घरेलू निवेशकों में बढ़ोतरी को भारत के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में से एक बताया।
बाजार पूंजीकरण हिस्सेदारी के हिसाब से भारत मौजूदा समय में विश्व का पांचवां सबसे बड़ा इक्विटी बाजार है। अमेरिका 48.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वैश्विक स्तर पर पहले स्थान पर है, जिसके बाद चीन, जापान और हांगकांग का स्थान आता है।
म्यूचुअल फंडों की बाजार में गहरी पैठ है और इनमें मासिक इक्विटी निवेश बढ़ रहा है, वहीं एआईएफ उद्योग निजी पूंजी निर्माण का एक प्रमुख चालक बनकर उभरा है।
उन्होंने आगे बताया कि ऋण बाजार लगातार विस्तार कर रहे हैं, निजी इक्विटी और एआईएफ निवेश बढ़ रहे हैं, और आरईआईटी और इनविट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में दीर्घकालिक पूंजी आकर्षित कर रहे हैं। नगरपालिका बॉन्ड बाजार भी गति पकड़ रहा है।
पांडे ने आगे कहा कि निवेशकों को शिक्षित करना सेबी के एजेंडे का मुख्य केंद्र बना हुआ है, और डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने और जिम्मेदार निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए, सेबी ने नियामक सुधारों, आसान पंजीकरण और बेहतर निपटान तंत्र के माध्यम से बाजार तक पहुंच को सरल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही वैश्विक निवेशकों के साथ निरंतर जुड़ाव बनाए रखा है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
UPW vs GG WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात जायंट्स करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां देखें प्लेइंग-11
UPW vs GG WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 14वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए यूपी की कप्तान मेग लेनिंग और गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर आईं. इस दौरान यूपी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग-11 में 1 बदलाव हुआ है.
टॉस पर क्या बोलीं दोनों कप्तान
यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, 'हम बॉलिंग करने जा रहे हैं. अगर हम गुजरात पर शुरू में ही थोड़ा प्रेशर डाल सकें तो अच्छा होगा. अभी से ओस पड़ रही है. कंडीशन को देखना बहुत जरूरी है. शायद यहां नवी मुंबई जितना बाउंस न हो. हमारे लिए वही टीम है, जो पिछले मैच में खेली थी.
???? Toss ????@UPWarriorz elected to field against @Giant_Cricket
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 22, 2026
Updates ▶️ https://t.co/Nlx8ASrDqO #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvUPW pic.twitter.com/vWdWPFPonq
गुजरात जायंट्स की कप्तानी एश्ले गार्डनर ने कहा, 'हम भी बॉलिंग ही करना चाहते थे. उम्मीद है कि हम यहां जल्दी ही माहौल बना लेंगे. यह अच्छी बात है कि हम बैटिंग से जल्दी माहौल बना सकते हैं. हमारे लिए टीम में जॉर्जिया वेयरहम की जगह डैनी वायट आई हैं.
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11
UPW : मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
GG : बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, डैनी व्याट-हॉज, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी.
ये भी पढ़ें : WPL 2026: RCB के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोट को मात देकर टीम में लौटी खतरनाक ऑलराउंडर
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















