Responsive Scrollable Menu

घरेलू निवेशकों में बढ़ोतरी भारत के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में एक: सेबी चेयरमैन

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने गुरुवार को कहा कि घरेलू निवेशकों में बढ़ोतरी भारत के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में एक है। साथ ही बताया कि दुनिया में व्यापारिक और भू-राजनीतिक अस्थिरता के बाद भी देश में व्यापक स्तर पर आर्थिक स्थिरता बनी हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि कंपनियां बड़ी मात्रा में पूंजी जुटाने में सफल हो रही हैं। 2025 में देश आईपीओ की संख्या के मामले में दुनिया में पहले स्थान और पूंजी जुटाने में तीसरे स्थान पर था।

सेबी चेयरमैन के मुताबिक, महंगाई में कमी, मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और स्थिर एक्सटर्नल अकाउंट्स भारत को दुनिया की सबसे मजबूत बनाते है और देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है।

जापान के ओसाका में हुई भारतीय उद्योग परिसंघ (सीसीआई) की बैठक में निवेशकों को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि भारत का डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नए वैश्विक मानक निर्धारित कर रहा है और जीएसटी 2.0, नए लेबर कोड और आयकर में कटौती जैसे सुधार देश में खपत और निवेश चक्र को पुनर्जीवित कर रहे हैं।

पांडे ने घरेलू निवेशकों में बढ़ोतरी को भारत के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में से एक बताया।

बाजार पूंजीकरण हिस्सेदारी के हिसाब से भारत मौजूदा समय में विश्व का पांचवां सबसे बड़ा इक्विटी बाजार है। अमेरिका 48.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वैश्विक स्तर पर पहले स्थान पर है, जिसके बाद चीन, जापान और हांगकांग का स्थान आता है।

म्यूचुअल फंडों की बाजार में गहरी पैठ है और इनमें मासिक इक्विटी निवेश बढ़ रहा है, वहीं एआईएफ उद्योग निजी पूंजी निर्माण का एक प्रमुख चालक बनकर उभरा है।

उन्होंने आगे बताया कि ऋण बाजार लगातार विस्तार कर रहे हैं, निजी इक्विटी और एआईएफ निवेश बढ़ रहे हैं, और आरईआईटी और इनविट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में दीर्घकालिक पूंजी आकर्षित कर रहे हैं। नगरपालिका बॉन्ड बाजार भी गति पकड़ रहा है।

पांडे ने आगे कहा कि निवेशकों को शिक्षित करना सेबी के एजेंडे का मुख्य केंद्र बना हुआ है, और डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने और जिम्मेदार निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए, सेबी ने नियामक सुधारों, आसान पंजीकरण और बेहतर निपटान तंत्र के माध्यम से बाजार तक पहुंच को सरल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही वैश्विक निवेशकों के साथ निरंतर जुड़ाव बनाए रखा है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

UPW vs GG WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात जायंट्स करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां देखें प्लेइंग-11

UPW vs GG WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 14वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए यूपी की कप्तान मेग लेनिंग और गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर आईं. इस दौरान यूपी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग-11 में 1 बदलाव हुआ है. 

टॉस पर क्या बोलीं दोनों कप्तान

यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, 'हम बॉलिंग करने जा रहे हैं. अगर हम गुजरात पर शुरू में ही थोड़ा प्रेशर डाल सकें तो अच्छा होगा. अभी से ओस पड़ रही है. कंडीशन को देखना बहुत जरूरी है. शायद यहां नवी मुंबई जितना बाउंस न हो. हमारे लिए वही टीम है, जो पिछले मैच में खेली थी.

गुजरात जायंट्स की कप्तानी एश्ले गार्डनर ने कहा, 'हम भी बॉलिंग ही करना चाहते थे. उम्मीद है कि हम यहां जल्दी ही माहौल बना लेंगे. यह अच्छी बात है कि हम बैटिंग से जल्दी माहौल बना सकते हैं. हमारे लिए टीम में जॉर्जिया वेयरहम की जगह डैनी वायट आई हैं.

यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11 

UPW : मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.

GG : बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, डैनी व्याट-हॉज, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी.

ये भी पढ़ें : WPL 2026: RCB के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोट को मात देकर टीम में लौटी खतरनाक ऑलराउंडर

Continue reading on the app

  Sports

HPSC भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फोरेंसिक विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद प्रमोशन से भरने का आदेश

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को बड़ा झटका देते हुए फोरेंसिक साइंस विभाग में की जा रही सीधी भर्ती को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने असिस्टेंट डायरेक्टर (टॉक्सिकोलॉजी) के दो पदों पर जारी भर्ती विज्ञापन को खारिज करते हुए कहा कि इन पदों को प्रमोशन के … Thu, 22 Jan 2026 21:02:53 GMT

  Videos
See all

APKA RAJYA: GYM जिहादी का Mirzapur में Encounter | UP News | UP Police #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T15:45:11+00:00

Dhar Bhojshala Controversy: हिंदू आस्था का अपमान!, अलाउद्दीन खिलजी से 'अपनापन'! | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T15:40:00+00:00

Noida Engineer Yuvraj Mehta Death Case: नोएडा के घटनास्थल पर SIT की टीम पहुंची को क्या मिला ? | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T15:45:06+00:00

जोधपुर 'मर्यादा महोत्सव' से पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T15:46:42+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers