Responsive Scrollable Menu

ICC के अल्टीमेटम के बाद BCB का चौंकाने वाला फैसला, T20 वर्ल्ड कप का बांग्लादेश ने किया बहिष्कार

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने गुरुवार को पुष्टि की कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा बांग्लादेश के विश्व कप मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने के अनुरोध को अस्वीकार किए जाने के बाद भी बीसीबी भारत में आईसीसी पुरुष विश्व कप मैच न खेलने के अपने निर्णय पर अडिग है। आईसीसी ने बुधवार को आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए बीसीबी के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने के अनुरोध को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अस्वीकार कर दिया। यह कॉन्फ्रेंस आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होगा, जिसकी सह-मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने पत्रकारों से कहा हम आईसीसी के साथ बातचीत जारी रखेंगे। हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं खेलेंगे। हम संघर्ष करते रहेंगे। आईसीसी बोर्ड की बैठक में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए। मुस्तफिजुर का मामला कोई अलग-थलग मुद्दा नहीं है। उस मामले में (भारत) एकमात्र निर्णय लेने वाला था।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup | ICC का बड़ा फैसला: भारत में ही खेलनी होगी टी20 वर्ल्ड कप की जंग, बांग्लादेश की मांग खारिज

आईसीसी ने भारत से बाहर मैच आयोजित करने के हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। हमें विश्व क्रिकेट की स्थिति के बारे में चिंता है। इसकी लोकप्रियता घट रही है। उन्होंने 2 करोड़ लोगों को कैद कर रखा है। उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो यह आईसीसी की विफलता है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर भारत और बांग्लादेश के संबंधों में कुछ तनाव है। पिछले साल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों की मांग के मद्देनजर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की टीम से बाहर करने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: बांग्लादेश विवाद में पीसीबी का ICC को पत्र, भारत में खेलने से इनकार पर समर्थन

रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद, बीसीबी ने बांग्लादेशी दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को 2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत न जाने का कारण बताया। बांग्लादेश के युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी भारत में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर उन्हें समझाने में विफल रही है।आसिफ नजरुल ने कहा, "आईसीसी सुरक्षा के मुद्दे पर हमें समझाने में नाकाम रही है। आईसीसी ने हमारी शिकायतों पर कोई रुख नहीं अपनाया है। यहां तक ​​कि भारतीय सरकार ने भी हमसे कोई संवाद नहीं किया और न ही हमारी चिंताओं को दूर करने की कोशिश की। टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होगा। बांग्लादेश 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप 2026 का पहला मैच खेलेगी। लिटन दास की अगुवाई वाली टीम 9 फरवरी को इसी मैदान पर इटली से भिड़ेगी और फिर कोलकाता में ही इंग्लैंड का सामना करेगी। इंग्लैंड से भिड़ने के बाद बांग्लादेश मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ मैच खेलने के लिए रवाना होगी।

Continue reading on the app

Recipe: बाजार वाली चाउमीन से ऊब गए हैं? तो घर पर बनाएं पहाड़ी 'चमकीना', स्वाद में लाजवाब और बनाने में आसान

Pahadi Fast Food Recipe: अगर आप सादगी और देसी स्वाद पसंद करते हैं, तो पहाड़ी डिश ‘चमकीना’ आपके लिए परफेक्ट है. इसे लोग पहाड़ी चाउमीन भी कहते हैं. यह व्यंजन लंबे समय से पहाड़ों में बनता आ रहा है और आज भी गांवों में जल्दी, सादा और सेहतमंद खाना बनाते समय चमकीना सबसे पहले याद आता है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.

Continue reading on the app

  Sports

दो गेंद पर ढेर हुए शुभमन गिल, बिना खाता खोले आउट, गुमनाम स्पिनर ने लिया विकेट

Shubman Gill Ranji Trophy 2026: भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है. शुभमन गिल टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है, ऐसे में वह अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे थे, लेकिन सौराष्ट्र के खिलाफ उनकी पारी सिर्फ दो गेंदों में खत्म हो गई. रैंक टर्नर विकेट पर एक ही दिन दोनों ही टीम ऑलआउट हो गई. Thu, 22 Jan 2026 18:25:25 +0530

  Videos
See all

Ganga Expressway Update: 4 घंटा जल्दी पहुंचेंगे मेरठ से प्रयागराज, गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:45:00+00:00

Iran Protest Live Updates: ईरान में प्रदर्शन के पीछे Trump का हाथ?|Iran Civil Unrest |War News|N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:45:38+00:00

'सुप्रीम कोर्ट ने हटाया पूजा से स्टे, हाईकोर्ट साल भर में करेगा फैसला' #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:45:15+00:00

वनवासी कल्याण आश्रम कोई संस्था नहीं..संघ गाथा | शनिवार रात 9:00 बजे — देखना न भूलें। #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:44:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers