Responsive Scrollable Menu

Republic Day 2026: स्वदेशी Field Gun Top से 21 तोपों की सलामी, जानिए क्या है खासियत?

भारत में बनी स्वदेशी फील्ड गन से रिपब्लिक डे परेड की तैयारी चल रही है. इस गन  का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर में किया गया था. भारत के सबसे बड़े पर्व यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर 21 तोपों की सलामी दी जाती है. सलामी के लिए 105 मिमी लाइट फील्ड  गन का इस्तेमाल किया जाता है. गौरतलब है कि ये भारत की स्वदेशी तोप प्रणाली है. यह प्रणाली आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भारत के रक्षा निर्माण क्षमता को प्रदर्शित करता है. पहले 21 तोपों की सलामी को लेकर ब्रिटिश काल की 25 पाउंडर तोपों का उपयोग होता था.

रक्षा विशेषज्ञों के तहत 105 मिमी लाइट फील्ड गन के प्रयोग से न केवल पुरानी परंपरा को आधुनिक स्वरूप मिला. वहीं स्वदेशी रक्षा प्रणालियों के सशक्त  होने का संदेश दिया गया है. यह स्वदेशी रक्षा प्रणालियों पर भारतीय सेना के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर 21 तोपों का सलामी समारोह भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज को प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च सैन्य सम्मान माना जाता है. यह सलामी कर्तव्य पथ के लॉन से दी जाती है. भारतीय सेना की ओर से संचालित इस समारोह का हर क्षण ​बेहद अनुशासित, सटीकता और गरिमा का प्रतीक होता है.

Continue reading on the app

क्या यूक्रेन में शांति पर बनेगी बात? ट्रंप के खास दूत विटकॉफ और कुशनेर से मुलाकात करेंगे पुतिन

मास्को, 22 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से चल आ रहे युद्ध पर पूर्ण विराम कब लगेगा? यह किसी को नहीं पता, लेकिन कोशिशें लगातार जारी हैं। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास दूत स्टीव विटकॉफ और उद्यमी जेरेड कुशनर से मुलाकात करेंगे।

रूसी न्यूज एजेंसी टस ने बताया कि रूस की सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के साथ मीटिंग में अपनी बात रखते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वे फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ मीटिंग के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं।

राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि विटकॉफ और कुशनर यूक्रेनी सेटलमेंट पर बातचीत जारी रखने के लिए मॉस्को आएंगे। बता दें कि हाल ही में बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को न्योता भेजा था। रूसी प्रेसिडेंट बोर्ड ऑफ पीस में मॉस्को की भागीदारी के बारे में अमेरिका को विस्तार में बताना चाहते हैं।

इससे पहले विटकॉफ ने गुरुवार को मॉस्को दौरे के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि जेरेड कुशनर रूसी दौरे पर उनके साथ जाएंगे। दरअसल, कुशनर पुतिन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई पिछली मीटिंग में मौजूद थे।

विटकॉफ और कुशनर ने 20 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान रूसी राष्ट्रपति के खास प्रतिनिधि और रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ किरिल दिमित्रीव के साथ मीटिंग की। रूसी न्यूज एजेंसी के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारियों ने दो घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग की, जिसे विटकॉफ ने बहुत सकारात्मक बताया।

दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस सच में युद्ध खत्म करना चाहता है तो उसे मिसाइल हमलों, ब्लैकआउट या यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों पर नहीं, बल्कि कूटनीति पर फोकस करना चाहिए। सब कुछ साफ दिखाता है कि कूटनीति रूस के लिए प्राथमिकता नहीं है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देश के नाम एक संबोधन में कहा, रूस का मुख्य टारगेट हमेशा हमारा ऊर्जा सेक्टर होता है। लगभग 58,000 लोग पावर ग्रिड और जेनरेशन प्लांट पर और अकेले हीटिंग नेटवर्क पर रिपेयर क्रू में 24 घंटे काम कर रहे हैं। उक्रजालिज्जित्सिया और दूसरी सरकारी कंपनियों के रिसोर्स शामिल किए गए हैं।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

बाबर-रिजवान की लगी चपत, रातों-रात मालामाल होने के चक्कर में करोड़ों का नुकसान; अफरीदी भी फंसे

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत आधा दर्जन पाकिस्तानी खिलाड़ी पोंजी स्कीम का शिकार हुए हैं और निवेश के चक्कर में इन खिलाड़ियों के करोड़ों रुपये डूबने की आशंका है। Thu, 22 Jan 2026 18:25:38 +0530

  Videos
See all

Jammu Kashmir के Doda में खाई में गिरी Indian Army की गाड़ी, BJP नेता Ravinder Raina ने जताया दुख #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:40:00+00:00

'सुप्रीम कोर्ट ने हटाया पूजा से स्टे, हाईकोर्ट साल भर में करेगा फैसला' #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:45:15+00:00

Iran Protest Live Updates: ईरान में प्रदर्शन के पीछे Trump का हाथ?|Iran Civil Unrest |War News|N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:45:38+00:00

वनवासी कल्याण आश्रम कोई संस्था नहीं..संघ गाथा | शनिवार रात 9:00 बजे — देखना न भूलें। #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:44:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers