Responsive Scrollable Menu

क्या यूक्रेन में शांति पर बनेगी बात? ट्रंप के खास दूत विटकॉफ और कुशनेर से मुलाकात करेंगे पुतिन

मास्को, 22 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से चल आ रहे युद्ध पर पूर्ण विराम कब लगेगा? यह किसी को नहीं पता, लेकिन कोशिशें लगातार जारी हैं। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास दूत स्टीव विटकॉफ और उद्यमी जेरेड कुशनर से मुलाकात करेंगे।

रूसी न्यूज एजेंसी टस ने बताया कि रूस की सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के साथ मीटिंग में अपनी बात रखते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वे फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ मीटिंग के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं।

राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि विटकॉफ और कुशनर यूक्रेनी सेटलमेंट पर बातचीत जारी रखने के लिए मॉस्को आएंगे। बता दें कि हाल ही में बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को न्योता भेजा था। रूसी प्रेसिडेंट बोर्ड ऑफ पीस में मॉस्को की भागीदारी के बारे में अमेरिका को विस्तार में बताना चाहते हैं।

इससे पहले विटकॉफ ने गुरुवार को मॉस्को दौरे के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि जेरेड कुशनर रूसी दौरे पर उनके साथ जाएंगे। दरअसल, कुशनर पुतिन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई पिछली मीटिंग में मौजूद थे।

विटकॉफ और कुशनर ने 20 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान रूसी राष्ट्रपति के खास प्रतिनिधि और रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ किरिल दिमित्रीव के साथ मीटिंग की। रूसी न्यूज एजेंसी के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारियों ने दो घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग की, जिसे विटकॉफ ने बहुत सकारात्मक बताया।

दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस सच में युद्ध खत्म करना चाहता है तो उसे मिसाइल हमलों, ब्लैकआउट या यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों पर नहीं, बल्कि कूटनीति पर फोकस करना चाहिए। सब कुछ साफ दिखाता है कि कूटनीति रूस के लिए प्राथमिकता नहीं है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देश के नाम एक संबोधन में कहा, रूस का मुख्य टारगेट हमेशा हमारा ऊर्जा सेक्टर होता है। लगभग 58,000 लोग पावर ग्रिड और जेनरेशन प्लांट पर और अकेले हीटिंग नेटवर्क पर रिपेयर क्रू में 24 घंटे काम कर रहे हैं। उक्रजालिज्जित्सिया और दूसरी सरकारी कंपनियों के रिसोर्स शामिल किए गए हैं।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Nodia Engineer Death: युवराज मौत मामले में अब CBI की हुई एंट्री, नोएडा अथॉरिटी से ली गईं फाइलें

Nodia Engineer Death: नोएडा सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की डूबने से हुई मौत के मामले में अब जांच ने नया मोड़ ले लिया है. इस केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एंट्री हो चुकी है. अब जांच एजेंसी स्पोर्ट्स सिटी प्लॉट आवंटन में MJ विजटाउन बिल्डर की भूमिका की बारीकी से पड़ताल करेगी. माना जा रहा है कि यह जांच सिर्फ हादसे तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उससे जुड़े प्रशासनिक फैसलों और जमीन के लेन-देन तक जाएगी.

रातों-रात फाइलें लेकर गई CBI

सूत्रों के मुताबिक, CBI ने 21 जनवरी की रात नोएडा प्राधिकरण से MJ विजटाउन से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें अपने कब्जे में ले लीं. बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स सिटी के प्लॉट का एक हिस्सा MJ विजटाउन को बेचा गया था, जिसकी प्रक्रिया और शर्तों को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में CBI की टीम अब यह भी जांच करेगी कि आवंटन में नियमों का पालन हुआ या किसी स्तर पर गड़बड़ी की गई.

दो FIR और तीन गिरफ्तारियां

इस मामले में नोएडा पुलिस पहले ही दो एफआईआर दर्ज कर चुकी है. वहीं अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. पुलिस की शुरुआती जांच में लापरवाही के संकेत मिलने के बाद मामला और गंभीर हो गया था. अब CBI के आने से उम्मीद की जा रही है कि केस की जांच व्यापक दायरे में होगी और जिम्मेदार पक्षों की भूमिका स्पष्ट होगी.

हादसा जहां हुआ, वह प्लॉट स्पोर्ट्स सिटी का हिस्सा

जिस गहरी खाई में पानी भरने के कारण युवराज मेहता की मौत हुई थी, वह जगह स्पोर्ट्स सिटी प्लॉट नंबर-2 के ए-3 प्लॉट में आती है. जानकारी के अनुसार, प्लॉट नंबर-2 का उपविभाजन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से स्वीकृत किया गया था. करीब 27,185 वर्ग मीटर भूमि का भू-उपयोग लेआउट में कॉमर्शियल दर्शाया गया है. अब सवाल उठ रहा है कि जब यह व्यावसायिक जमीन है, तो सुरक्षा और निर्माण मानकों को लेकर निगरानी इतनी कमजोर क्यों रही.

129 करोड़ बकाया, फिर भी सवालों में आवंटन

जांच में यह भी सामने आया है कि MJ विजटाउन पर नोएडा अथॉरिटी का करीब 129 करोड़ रुपये बकाया है. ऐसे में यह बिंदु भी जांच का विषय बन गया है कि बकाया होने के बावजूद कंपनी की गतिविधियों पर नियंत्रण और जवाबदेही तय क्यों नहीं हुई. CBI अब वित्तीय लेन-देन और प्राधिकरण की भूमिका को भी खंगाल सकती है.

फॉरेंसिक टीम ने किया मौके का बारीकी से निरीक्षण

मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी. टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर इंच-बाय-इंच जांच की और उस स्थान का निरीक्षण किया जहां कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी थी. शुरुआती रिपोर्ट में सुरक्षा रेलिंग और ठोस बैरिकेडिंग की कमी को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है.

अब आगे क्या?

CBI की जांच के बाद इस मामले में कई नए खुलासे संभव हैं। यह केस अब सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और बिल्डर सिस्टम की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल बन चुका है.

यह भी पढ़ें - नोएडा में इंजीनियर मौत मामले में अपडेट, चौथे दिन पानी से कार को निकाला, देखिए कैसी है गाड़ी की हालत

Continue reading on the app

  Sports

अनजान खिलाड़ी के नाम टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने का महारिकॉर्ड, टॉप 5 में भारत के दो बल्लेबाज शामिल, दोनों के नाम 28 गेंद पर सेंचुरी

Fastest hundreds in T20s: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में अब 'तूफान' नहीं, 'सुनामी' आती है. जहां क्रिस गेल का रिकॉर्ड सालों तक अटूट रहा, वहीं साहिल चौहान ने मात्र 27 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास बदल दिया. इस खास लिस्ट में भारत के अभिषेक शर्मा का नाम भी चमक रहा है, जिन्होंने 28 गेंदों में सेंचुरी ठोककर साबित कर दिया कि वे भविष्य के सुपरस्टार हैं. Thu, 22 Jan 2026 19:38:34 +0530

  Videos
See all

Maharashtra में मेयर के लिए निकाली गई Lottery, उद्धव सेना के पार्षद Nishikant Shinde ने लगाए आरोप #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T15:00:57+00:00

Yogi Calls Fake Saints Kalnemi | Rahul Gandhi Insults Ram | B'desh Boycotts WT20 | Ajeet Bharti LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T15:09:40+00:00

Prateek Yadav vs Aparna Yadav: तलाक की खबरों का सच आया सामने! मुकेश सिंह ने किया बड़ा खुलासा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T15:11:06+00:00

Poochta Hai Bharat: फोर्स ने घेरा Dhar! | Bhojshala Verdict | Supreme Court | Basant Panchami | MP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T15:10:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers