Magh Mela 2026: बसंत पंचमी स्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ेगा जनसैलाब, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, पढ़ें पूरा प्लान
Magh Mela 2026: माघ मेले में बसंत पंचमी के दिन पवित्र स्नान के लिए हजारों की संख्या में भक्त प्रयागराज पहुंचने वाले हैं. बता दें कि कल 23 जनवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इसके मद्देनजर गुरुवार रात 12 बजे से प्रयागराज में वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी बैन लगाया गया है. आइए जानते हैं पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी.
मेला क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे ये वाहन
प्रशासन द्वारा जारी नई एडवाइजरी के अनुसार, माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान जारी किया है. इसमें बताया गया है कि प्रयागराज में माघ मेले से संबंधित वाहनों और हल्के वाहनों के अलावा जिले में किसी और वाहन की एंट्री नहीं होगी. भक्त जो दूसरे शहर से आ रहे हैं, उन्हें अपने वाहन शहर की सीमा से बाहर निर्धारित पार्किंग में रखने होंगे.
ये भी पढ़ें- Magh Mela 2026: खत्म हुआ मौनी अमावस्या का स्नान, अब माघ मेला में कब होगा अगला स्नान? नोट कर लें तारीख और मुहूर्त
कहां-कहां मिलेगी पार्किंग सुविधा?
परेड क्षेत्र में पार्किंग सुविधा- श्रद्धालु प्लॉट नंबर 17 पार्किंग से काली मार्ग से अपर संगम से संगम तट और हनुमान-रामघाट जा सकेंगे. गल्ला मंडी पार्किंग से काली मार्ग, मोरी रैंप व किला घाट से हुए काली उत्तरी, मोरी, शिविला और दशाश्वमेध घाट जा सकते हैं.
ओल्ड जीटी कछार पार्किंग- यहां से आप नागवासुकि मार्ग होकर पीपा पुल संख्या चार और पांच के मध्य बने घाटों तक पहुंच सकेंगे. टीकरमाफी-महुआबाग पार्किंग से जीटी रोड और त्रिवेणी मार्ग होकर पीपा पुल नंबर 2 और 3 के मध्य बने घाटों तक आना-जाना हो सकेगा.
कानपुर से आने वाली गाड़ियों के लिए ट्रैफिक प्लान
यह मार्ग कानपुर थाना कल्याणपुर (फतेहपुर) एरिया से शुरू होकर बक्सर मोड़ से आगे गंगा पुल होते चंद्रिका देवी मंदिर तक जाता है. यहां से लालगंज से होते हुए गुरुबक्शगंज, दकिया चौराहा, मुंशीगंज और सलोन रोड से बरेली पहुंचेंगे. इसके बाद रायबरेली से आगे इस रूट से लालगंज अझारा प्रतापगढ़ से मछली शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
माघ मेला पुलिस की लोगों से अपील
- प्रयागराज में रहने वाले निवासियों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों का प्रयोग कम से कम करें.
- जनमानस आकस्मिक परिस्थितियों से निकटतम सुविधाओं का प्रयोग करें.
- स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए जरूरत पड़ने पर दो पहिया वाहन और अति आवश्यक होने पर एंबुलेंस का प्रयोग करें.
- यातायात पुलिस द्वारा बैरियरों पर डायवर्जन के नियमों का पालन करें.
- बैरियर पॉइंट पर गाड़ियों की एंट्री पर बैन है.
- निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में गाड़ी खड़ी करके संगम तट तक पैदल यात्रा करें.
- 23 जनवरी को नए यमुना पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित है.
ऑस्ट्रेलिया: सिडनी के पश्चिम में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत
सिडनी, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के सिडनी के पश्चिम में गुरुवार दोपहर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4:40 बजे (स्थानीय समय) सिडनी से लगभग 450 किलोमीटर पश्चिम स्थित छोटे से कस्बे लेक कार्जेलिगो में गोलीबारी की सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने पुष्टि की कि इस घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई।
घटना में एक अन्य पुरुष गंभीर लेकिन स्थिर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इलाके को अपराध स्थल घोषित कर दिया है और आम लोगों से वहां जाने से बचने की अपील की है। साथ ही स्थानीय निवासियों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है।
इससे पहले 18 जनवरी को भी न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया था कि सिडनी के पश्चिमी इलाके में एक सार्वजनिक स्थान पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात करीब 11:35 बजे लालोर पार्क इलाके में एक घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। अज्ञात लोगों ने घर पर गोलीबारी कर एक निवासी को घायल किया और वाहन से फरार हो गए।
घायल 46 वर्षीय व्यक्ति को न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर हालत में अस्पताल पहुंचाया था।
इस बीच, 8 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले के बाद देश में यहूदी-विरोध (एंटीसेमिटिज़्म) और सामाजिक एकजुटता को लेकर रॉयल कमीशन गठित करने की घोषणा की थी।
कैनबरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अल्बनीज़ ने कहा कि उनकी सरकार ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोध की प्रकृति और व्यापकता की जांच करेगी, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इससे निपटने के लिए सिफारिशें देगी, बॉन्डी बीच हमले की परिस्थितियों की पड़ताल करेगी और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के उपाय सुझाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। ऑस्ट्रेलिया को ठीक होने, सीखने और राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।”
इस हमले के सिलसिले में कथित तौर पर अकेले जीवित बचे हमलावर 24 वर्षीय नावीद अकरम पर 59 आरोप लगाए गए हैं, जिनमें 15 हत्या के आरोप शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह हमला इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित था।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















