ऑस्ट्रेलिया: सिडनी के पश्चिम में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत
सिडनी, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के सिडनी के पश्चिम में गुरुवार दोपहर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4:40 बजे (स्थानीय समय) सिडनी से लगभग 450 किलोमीटर पश्चिम स्थित छोटे से कस्बे लेक कार्जेलिगो में गोलीबारी की सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने पुष्टि की कि इस घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई।
घटना में एक अन्य पुरुष गंभीर लेकिन स्थिर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इलाके को अपराध स्थल घोषित कर दिया है और आम लोगों से वहां जाने से बचने की अपील की है। साथ ही स्थानीय निवासियों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है।
इससे पहले 18 जनवरी को भी न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया था कि सिडनी के पश्चिमी इलाके में एक सार्वजनिक स्थान पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात करीब 11:35 बजे लालोर पार्क इलाके में एक घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। अज्ञात लोगों ने घर पर गोलीबारी कर एक निवासी को घायल किया और वाहन से फरार हो गए।
घायल 46 वर्षीय व्यक्ति को न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर हालत में अस्पताल पहुंचाया था।
इस बीच, 8 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले के बाद देश में यहूदी-विरोध (एंटीसेमिटिज़्म) और सामाजिक एकजुटता को लेकर रॉयल कमीशन गठित करने की घोषणा की थी।
कैनबरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अल्बनीज़ ने कहा कि उनकी सरकार ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोध की प्रकृति और व्यापकता की जांच करेगी, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इससे निपटने के लिए सिफारिशें देगी, बॉन्डी बीच हमले की परिस्थितियों की पड़ताल करेगी और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के उपाय सुझाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। ऑस्ट्रेलिया को ठीक होने, सीखने और राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।”
इस हमले के सिलसिले में कथित तौर पर अकेले जीवित बचे हमलावर 24 वर्षीय नावीद अकरम पर 59 आरोप लगाए गए हैं, जिनमें 15 हत्या के आरोप शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह हमला इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित था।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
स्कूल बैग में सांप लेकर घूमता दिखा बच्चा, फिर जो हुआ जानकर भी नहीं होगा यकीन
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने स्कूल बैग में सांप को लेकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो देखने के बाद लोग चौंक गए हैं और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
स्कूल बैग में सांप
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटा सा सांप बच्चे के स्कूल बैग में रखा हुआ है. स्थानीय रिपोर्टर बच्चे से सवाल करता है कि वह सांप को कहां से लेकर आया. इस पर बच्चा जवाब देता है कि उसे यह सांप स्कूल के पास मिला था, जहां कुछ लोग उसे मारने की कोशिश कर रहे थे. बच्चे ने बताया कि उसने सांप को बचाने के लिए बैग में रख लिया.
लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
वीडियो में आसपास खड़े लोग सांप को लेकर अलग-अलग बातें करते हुए सुने जा सकते हैं. कोई उसे बहिरा सांप बता रहा है तो कोई उसे अजगर का बच्चा कह रहा है. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि सांप किस प्रजाति का है. सांप का आकार छोटा होने के कारण मौके पर मौजूद लोग ज्यादा खतरे की बात नहीं मानते.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के Rohtas district के डालमियानगर इलाके का है. वीडियो के वायरल होते ही लोग बच्चे की हिम्मत और संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स बच्चे के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे खतरनाक भी बता रहे हैं.
अजगर का बच्चा होने की आशंका
जानकारों के अनुसार, अगर यह सांप अजगर का बच्चा है, तो वह भविष्य में काफी खतरनाक हो सकता है. अजगर भले ही जहरीला न हो, लेकिन उसकी ताकत और आकार जानलेवा हो सकता है. ऐसे में विशेषज्ञ बच्चों को इस तरह के जोखिम भरे कदम न उठाने की सलाह देते हैं.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और तेजी से शेयर किया जा रहा है. यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि वन्यजीवों के साथ संवेदनशीलता जरूरी है, लेकिन सुरक्षा और सतर्कता भी उतनी ही अहम है.
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे महंगा कब्रिस्तान, यहां 10 करोड़ रुपए में मिलती है 'मिनी हवेली' जैसी कब्र
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















