Greenland Row: यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने के आदेश को ट्रंप ने लिया वापस, बताई ये वजह
Greenland Row: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर लगाए 10 प्रतिशत टैरिफ वाले अपने आदेश को वापस ले लिया है. ट्रंप ने पिछले सप्ताह यूरोप के आठ देशों पर इसलिए टैरिफ लगाया था, क्योंकि वे ग्रीनलैंड मुद्दे पर ट्रंप का साथ नहीं दे रहे थे. खुद ट्रंप ने अपने आदेश को वापस लेने की जानकारी दी है.
अब जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर इस बारे में एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि दावोस में नाटो महासचिव मार्क रूट्टे के साथ हुई बैठक बहुत उत्पादक रही, जिसके बाद ग्रीनलैंड और पूरे आर्कटिक क्षेत्र से जुड़े भविष्य के समझौतों का एक फ्रेमवर्क तैयार किया गया है. इस वजह से एक फरवरी से लागू होने वाली 10 प्रतिशत टैरिफ को रद्द कर दिया गया है. ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि रुट्टे के साथ हुई बैठक में ग्रीनलैंड और पूरे आर्कटिक क्षेत्र के संबंध में भविष्य के समझौते की रूपरेखा तैयार कर ली है. अगर ये समझौता हो जाता है तो अमेरिका और सभी नाटो देशों के लिए ये बहुत फायदेमंद होगा. इसी आधार पर मैं एक फरवरी से लागू होने वाले टैरिफ को नहीं लगाऊंगा.
ट्रंप ने बताया कि गोल्डन डोम से जुड़ी अतिरिक्त चर्चाएं जारी हैं. उन्होंने उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटफॉक को इस बातचीत के लिए जिम्मेदार कहा है. ये अधिकारी सीधे ट्रंप को रिपोर्ट करेंगे.
यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड भेज दी थी अपनी सेना
बता दें, पिछले सप्ताह ट्रंप ने नॉर्वे, डेनमार्क, फिनलैंड, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन जैसे आठ देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. टैरिफ लगाने की वजह ये थी इन देशों ने ग्रीनलैंड को अमेरिका को सौंपने या फिर बेचने के ट्रंप के प्रस्ताव का विरोध किया था. खास बात है कि इन देशों ने सैन्य अभ्यास के लिए ग्रीनलैंड में कुछ सैनिक भेजे थे. यूरोपीय देशों के इस कदम को एक ट्रंप को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है. वैश्विक बाजार में इस वजह से हलचल मच गई है.
अनुपम खेर को सौतेले बेटे ने मारा थप्पड़, गुस्से में 70 साल के एक्टर बोलें- 'उल्टे हाथ का मारूंगा, नाक तोड़ दूंगा'
Anupam Kher Viral Video: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर अपने सौतेले बेटे सिकंदर खेर (Sikandar Kher) के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिकंदर एक्टर के गाल पर थप्पड़ मारते हैं. जिसके बाद अनुपम खेर हैरान रह जाता है. ये वीडियो देख फैंस भी सवाल कर रह हैं कि आखिर क्यों सिंकदर ने अपने 70 साल के पिता को मारा. तो चलिए जानते हैं, क्या है पूरा माजरा.
सिकंदर ने क्यों मारा थप्पड़?
सिकंदर ने अनुपम खेर का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिग्गज एक्टर ने अपना दांत निकलवाया है और उन्हें बोलने में थोड़ी तकलीफ हो रही है. फिर दोनों बाते करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मजाकिया अंदाज में सिकंदर अपना हाथ अनुपम के करीब लाते हैं और कहते हैं- 'कभी किसी ने अपने बाप को उल्टे हाथ का थप्पड़ मारा है?' फिर सिकंदर पूछते हैं कि किस साइड सुन्न पड़ गया है, जैसे अनुपम बताते हैं और फिर एक्टर खुद सिकंदर से मारने के लिए कहते हैं. एक्टर कहते हैं- 'अगर ज्यादा जोर से लगा तो उल्टे हाथ का मारूंगा, नाक पे तेरी, नाक तोड़ दूंगा.'
अनुपम खेर ने क्या कहा?
इसके बार सिकंदर अनुपम को थप्पड़ मारते हैं और कहते हैं- 'क्या कर लोगे आप?' फिर अनुपम खेर शॉक हो जाते हैं और कहते हैं- 'पहली बार किसी ने थप्पड़ मारा है. इस थप्पड़ की गूंज सुनी तुमने. अब इस गूंज की गूंज सुनाई देगी तुम्हें सिकंदर. तुम्हारा ये थप्पड़ मुझे भूलेगा नहीं.' इसके बाद अनुपम दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के साथ अपनी एक फिल्म का एक डायलॉग दोहराते हैं. वीडियो में आगे सिकंदर अनुपम खेर को फिर से मारने की कोशिश करते हैं तो एक्टर उन्हें मना करते हैं और वीडियो पोस्ट करने के लिए मना करते हैं. लेकिन सिकंदर ने वीडियो शेयर कर दिया और ये खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Republic Day परेड में पहली बार इंडियन सिनेमा को मिलेगी जगह, ये डायरेक्टर करेंगे रिप्रेजेंट
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation














.jpg)




