अनुपम खेर को सौतेले बेटे ने मारा थप्पड़, गुस्से में 70 साल के एक्टर बोलें- 'उल्टे हाथ का मारूंगा, नाक तोड़ दूंगा'
Anupam Kher Viral Video: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर अपने सौतेले बेटे सिकंदर खेर (Sikandar Kher) के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिकंदर एक्टर के गाल पर थप्पड़ मारते हैं. जिसके बाद अनुपम खेर हैरान रह जाता है. ये वीडियो देख फैंस भी सवाल कर रह हैं कि आखिर क्यों सिंकदर ने अपने 70 साल के पिता को मारा. तो चलिए जानते हैं, क्या है पूरा माजरा.
सिकंदर ने क्यों मारा थप्पड़?
सिकंदर ने अनुपम खेर का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिग्गज एक्टर ने अपना दांत निकलवाया है और उन्हें बोलने में थोड़ी तकलीफ हो रही है. फिर दोनों बाते करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मजाकिया अंदाज में सिकंदर अपना हाथ अनुपम के करीब लाते हैं और कहते हैं- 'कभी किसी ने अपने बाप को उल्टे हाथ का थप्पड़ मारा है?' फिर सिकंदर पूछते हैं कि किस साइड सुन्न पड़ गया है, जैसे अनुपम बताते हैं और फिर एक्टर खुद सिकंदर से मारने के लिए कहते हैं. एक्टर कहते हैं- 'अगर ज्यादा जोर से लगा तो उल्टे हाथ का मारूंगा, नाक पे तेरी, नाक तोड़ दूंगा.'
अनुपम खेर ने क्या कहा?
इसके बार सिकंदर अनुपम को थप्पड़ मारते हैं और कहते हैं- 'क्या कर लोगे आप?' फिर अनुपम खेर शॉक हो जाते हैं और कहते हैं- 'पहली बार किसी ने थप्पड़ मारा है. इस थप्पड़ की गूंज सुनी तुमने. अब इस गूंज की गूंज सुनाई देगी तुम्हें सिकंदर. तुम्हारा ये थप्पड़ मुझे भूलेगा नहीं.' इसके बाद अनुपम दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के साथ अपनी एक फिल्म का एक डायलॉग दोहराते हैं. वीडियो में आगे सिकंदर अनुपम खेर को फिर से मारने की कोशिश करते हैं तो एक्टर उन्हें मना करते हैं और वीडियो पोस्ट करने के लिए मना करते हैं. लेकिन सिकंदर ने वीडियो शेयर कर दिया और ये खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Republic Day परेड में पहली बार इंडियन सिनेमा को मिलेगी जगह, ये डायरेक्टर करेंगे रिप्रेजेंट
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिख दिया कुछ ऐसा, मच गई हलचल, आप भी पढ़िए उनका लेटेस्ट पोस्ट
Gautam Gambhir Viral Post: नागपुर में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में शानदार जीत दर्ज की. मगर, इस शानदार जीत के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. गंभीर का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और हर तरफ उसी की चर्चा हो रही है.
गौतम गंभीर ने क्या लिखा?
Thanks a lot Dr @ShashiTharoor! When the dust settles, truth & logic about a coach’s supposedly “unlimited authority” will become clear. Till then I’m amused at being pitted against my own who are the very best! https://t.co/SDNzLt73v5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 21, 2026
भारतीय हेड कोच सुर्खियों में बने ही रहते हैं. अब बुधवार को एक तरफ टीम इंडिया ने मैदान पर न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया. वहीं, मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसने हलचल मचा दी है.
असल में, शशि थरूर द्वारा शेयर किए हुए पोस्ट पर उन्हें टैग करते हुए गंभीर ने लिखा- ‘बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. शशि थरूर! जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तो एक कोच की कथित ‘असीमित अथॉरिटी’ के बारे में सच्चाई और लॉजिक साफ हो जाएगा. तब तक मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है जो सबसे अच्छे हैं!’
शशि थरूर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
In Nagpur, enjoyed a good &frank discussion with my old friend @GautamGambhir, the man with the hardest job in India after the PM’s! He is being second-guessed by millions daily but stays calm &walks on undaunted. A word of appreciation for his quiet determination and able… pic.twitter.com/LOHPygVV0E
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 21, 2026
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि शशि थरूर क्रिकेट लवर हैं और उन्हें जब भी मौका मिलता है वह मैच देखने पहुंचते हैं. अब बुधवार को थरूर ने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के साथ फोटो शेयर की और हेड कोच की सराहना की
थरूर ने पोस्ट में लिखा- ‘नागपुर में मैंने अपने पुराने दोस्त गौतम गंभीर से मुलाकात की, जहां हमने काफी बातचीत कीं. गंभीर PM के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम करने वाले इंसान हैं! लाखों लोग रोज उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते रहते हैं. उनकी शांत दृढ़ता और काबिल लीडरशिप के लिए तारीफ. उन्हें आज से ही सभी सफलताएं मिलें, इसकी शुभकामनाएं!’
यूजर्स निकाल रहे अलग-अलग मतलब
Big statement but in code language
— Abhishek (@abhisheksnandan) January 21, 2026
Get Ready to join Shashi Tharoor once India lost T20 World Cup 2026.
— Satya Prakash (@_SatyaPrakash08) January 21, 2026
I'm 100% sure, no team can win any trophy under your coaching which is full of hate and politics
Aap dono ko resign de dena chahie apne apne kaamo se
— Ravi Anand (@Rac2296) January 21, 2026
Dust settle k chakar main apna kaam settle na ho jaye Bidu, dekh lena
— TrueVoiceX (@True_VoiceX) January 21, 2026
Bhai 44 ke ho aap, ab chup kar jao kab tak rote ho rahoge....
— ???????? Oenomaus (@ATweetiya) January 21, 2026
Bhai sab log tumhara coaching records dekh rahe hai, log andhe nahi h
— General Dong (@Rise_ofAncients) January 22, 2026
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20I मैच? नोट कर लीजिए डेट और टाइम
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
























