Responsive Scrollable Menu

देहरादून में NHAI बनाएगी हाई-स्पीड एलिवेटेड कॉरिडोर:आधे घंटे का सफर 10 मिनट में होगा पूरा, बिंदाल-रिस्पना नदी के किनारों से गुजरेंगी सड़कें

देहरादून शहर को जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए प्रस्तावित रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड अब पहले से ज्यादा तेज रफ्तार के हिसाब से बनाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग (PWD) के पुराने डिजाइन में जहां 20 से 50 किमी प्रति घंटे की गति तय थी, अब उसे NHAI के मानकों के अनुसार बदला जा रहा है। इस बदलाव के बाद एलिवेटेड रोड पर 60 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलने लायक डिजाइन तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट पूरा होने पर शहर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचने में सिर्फ 10 से 15 मिनट लगेंगे। फिलहाल आईएसबीटी से मसूरी डायवर्जन तक पहुंचने में 30 मिनट या उससे ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में यह हाई-स्पीड एलिवेटेड कॉरिडोर देहरादून के लिए लंबे समय से चल रही जाम समस्या में बड़ी राहत बन सकता है। मैप से समझिए कहां से कहां तक बनेंगी दोनों सड़कें... NHAI ने क्यों बदलवाया डिजाइन 6200 करोड़ रुपए की इस परियोजना में रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे करीब 25 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बननी है। शुरुआती डिजाइन और भू-अधिग्रहण का काम PWD ने किया था, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी अब NHAI को दी गई है। NHAI के निरीक्षण में सामने आया कि मौजूदा डिजाइन में करीब 70 तीखे मोड़ हैं, जो 60 किमी प्रति घंटे या उससे ज्यादा रफ्तार पर हादसों की वजह बन सकते हैं। ये मोड़ नदी के घुमावों के साथ सड़क को मोड़कर, कम से कम भू-अधिग्रहण के उद्देश्य से रखे गए थे। अब रोड कैसे बनेगी, क्या बदलेगा NHAI ने इन मोड़ों पर आपत्ति जताते हुए अधिकतर घुमाव हटाकर सीधा अलाइनमेंट रखने का सुझाव दिया है। जहां मोड़ जरूरी होंगे, वहां चौड़ाई और डिजाइन इस तरह रखा जाएगा कि तेज रफ्तार में भी वाहन सुरक्षित तरीके से चल सकें। PWD प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार के अनुसार, NHAI अपने मानकों के अनुरूप नया डिजाइन तैयार कर रहा है। मोड़ों पर चौड़ाई बढ़ने से वाहन 50 से 100 किमी प्रति घंटे तक की गति में चल सकेंगे। भूमि अधिग्रहण पर असर, कितनी जमीन चाहिए डिजाइन में बदलाव का सीधा असर भू-अधिग्रहण पर पड़ेगा, क्योंकि सड़क को ज्यादा सीधा करने के लिए कुछ जगहों पर अतिरिक्त भूमि की जरूरत होगी। पहले डिजाइन नदी के घुमावों के साथ होने के कारण कम जमीन में तैयार किया गया था। फिलहाल डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। दोनों कॉरिडोर के लिए कुल मिलाकर करीब 93 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता बताई जा रही है। कहां से शुरू होकर कहां खत्म होगी एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के तहत बिंदाल नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड कार्गी चौक के पास से शुरू होगी। यह बिंदाल पुल, विजय कॉलोनी होते हुए मैक्स अस्पताल के पास मसूरी रोड से जुड़ेगी। इसकी लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी। वहीं रिस्पना नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड रिस्पना पुल से शुरू होकर चुनाभट्टा होते हुए आईटी पार्क के आगे मसूरी रोड से कनेक्ट होगी। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें.... देहरादून से मसूरी 20 मिनट में पहुंचेंगे टूरिस्ट:जाम के झंझट से मिलेगा छुटकारा, फ्रांस की टेक्नोलॉजी से तैयार हो रहा रोपवे पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले उत्तराखंड के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन मसूरी का सफर अब देहरादून से मात्र 20 मिनट में पूरा हो जाएगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) टूरिस्टों की सुविधा के लिए देहरादून से मसूरी के बीच फ्रांस की टेक्नोलॉजी पर आधारित ऑटोमैटिक रोपवे का निर्माण करा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

Continue reading on the app

Aaj ka Makar Rashifal: निवेश, नौकरी और रिश्तों में आज सोच-समझकर लें फैसला, धैर्य रखा तो मिलेगा बड़ा फायदा

Aaj ka Makar Rashifal 22 January 2026: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. शुरुआत सामान्य रहेगी, लेकिन आगे चलकर धन लाभ और नए अवसर मिल सकते हैं. सामाजिक संपर्क मजबूत होंगे और सही निर्णय लेने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. निवेश, नौकरी और पारिवारिक मामलों में संयम और समझदारी जरूरी रहेगी. आज भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना से दिन की शुरआत करें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और मानसिक शांति मिलेगी.

Continue reading on the app

  Sports

ICC vs BCB: बांग्लादेश हुआ बेचैन, सरकार ने खिलाड़ियों के साथ रखी मीटिंग, T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा कदम

Bangladesh, T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के लिए आज फैसले का दिन है. टी20 वर्ल्ड कप में वो खेलेगा या नहीं, ये तय हो जाएगा. लेकिन, उस फैसले से पहले वहां खिलाड़ियों के साथ सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने एक खास मीटिंग रखी है. Thu, 22 Jan 2026 08:03:34 +0530

  Videos
See all

राष्ट्रिय पोल वाल्टर्स के साथ रेलवे TTE की बदसलूकी | MP News | Railway News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T03:12:51+00:00

Iran America War Live Update: ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में अमेरिका! |Iran Protest |Trump |Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T03:12:31+00:00

Iran vs Pakistan Conflict LIVE: ईरान ने कर दिया ऐलान! पाकिस्तान में तबाही! | Breaking News | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T03:08:26+00:00

BMC Mayor Live updates: BMC मेयर पर पलट गया पूरा खेल! | BJP | Owaisi | Shinde | Mahayuti | Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T03:07:40+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers