Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी पर भड़के मैक्रों, कहा- हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई करने में हिचकेंगे नहीं
यूरोपीय देशों को अमेरिका का सहयोगी माना जाता था. यूरोपीय नेताओं ने खुलकर ट्रंप की आलोचना करना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां ट्रंप ने आठ यूरोपीय देशों पर 10 फीसद टैरिफ लगाने की धमकी दी है तो वहीं फ्रांस ने भी जवाब देने की बात की है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का कहना है कि अमेरिका ने ऐसा कोई कदम अगर उठाया तो फिर हम भी ऐसी ही जवाबी कार्रवाई करेंगे. ट्रंप की आलोचना करते हुए यूरोपीय नेताओं ने ये भी कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल कानूनों को प्रभावित किया है.
यूरोप को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है- मैक्रों
इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि आज दुनिया में दबंग राजनीति की कोेशिश की जा रही है. आज की स्थिति ऐसी हो गई है कि विवाद सामान्य हो गए हैं. आज अंतरराष्ट्रीय कानूनों को पैरों तले रौंदा जा रहा है. ऐसा लगता है कि उसकी चल रही है. जो बहुत मजबूत है. ऐसा लगता है कि यूरोप को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. अंतहीन टैरिफ लादे जा रहे हैं. इन सबको को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा जा रहा है.
ट्रंप से लेकर पुतिन तक की मैक्रों ने लगाई क्लास
मैक्रों ने ट्रंप के साथ-साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी आलोेचना की. उन्होंने कहा कि वे साम्राज्यवादी विस्तार चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में ही लगभग 60 जंग दुनिया भर में हुईं. इनमें से कुछ ही जंगें खत्म हो सकीं. उन्होंने कहा कि यूरोप किसी के आगे झुकेगा नहीं. यदि कोई हमारे खिलाफ टैरिफ लगाता है तो फिर हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे. मैक्रों का कहना है कि अगर खेल के नियमों का पालन दूसरी ओर से नहीं हो रहा है तो फिर हम ऐसा क्यों करें. हम भी सख्त कदम उठाने से बिल्कुल नहीं हिचकेंगे.
MP News: जबलपुर के गढ़ा के गुलौआ तालाब में मछलियों की मौत, बदबू से परेशान हुए लोग
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. जिले के गढ़ा इलाके में स्थित एक तालाब में मछलियां मर गईं हैं, जिसकी बदबू फैल रही है. बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं. उनका जीना मुहाल हो गया है. मॉर्निंग वॉक करने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग शिकायत कर रहे हैं कि यहां पर बड़ी तादाद में मछलियां मर गई हैं, जिसकी वजह से इलाके में बदबू फैल रही है. इस वजह से उन्हें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी फायदा नहीं मिल पा रहा है.
लोगों का कहना है कि गुलौआ तालाब काफी सुंदर तालाब था. यहां पर हर रोज वॉक करने सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों लोग यहां पर आते हैं. सुबह से रात तक यहां चहल-पहल रहती थी लेकिन पिछले एक सप्ताह से लोग परेशान है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















