IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में कर ली विराट कोहली की बराबरी, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय
Hardik Pandya Records: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो गई है. सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जा रहा है. इस मैच में उतरते ही हार्दिक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और एक मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली.
हार्दिक पांड्या ने की विराट कोहली की बराबरी
हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपने करियर का 125वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है. दरअसल हार्दिक पांड्या और विराट कोहली अब भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रोहित शर्मा के नाम है भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर मौजूद हैं. वहीं विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने कुल 125 टी20I मैच खेले हैं. अब हार्दिक भी 125 टी20 मैच खेलने वाले संयुक्त खिलाड़ी बन गए हैं.
हार्दिक न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से करेंगे वर्ल्ड कप की तैयारी
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं. ऐसे में यह सीरीज उनके लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले भारत का ये आखिरी सीरीज है. ऐसे में इस सीरीज से हार्दिक पांड्या अपनी तैयारियों को आखिरी अंजाम देंगे. ऐसे में इस सीरीज में हार्दिक पांड्या पर सभी की नजरें रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: कोलकाता नाइट राइजर्स ने फील्डिंग कोच का किया ऐलान, KKR के कोचिंग स्टाफ में दुनिया के कई दिग्गज शामिल
आम बजट 2026-27 में लोगों को आयकर में छूट बढ़ने और गिग वर्कर्स के लिए नई स्कीम आने की उम्मीद
सूरत, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आम बजट 2026-27 आने में दो हफ्तों से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में अलग-अलग सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स और आम लोग बजट को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।
आने वाले बजट पर अर्थशास्त्री अवनीश तिवारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि आम बजट 2026-27 में सरकार का फोकस पुरानी टैक्स रिजीम की अपेक्षा नई टैक्स रिजीम पर होने की उम्मीद है। इस बार मुझे उम्मीद है कि सरकार अधिक करदाताओं को आकर्षित करने के लिए एचआरए, इश्योरेंस और होम लोन की छूट को नई टैक्स रीजम में ला सकती है। इससे बड़ी संख्या में वह लोग आईटीआर भरने के लिए प्रेरित होंगे, जो अभी तक टैक्स नहीं भरते हैं।
नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स में सरकार से और राहत की उम्मीद है और साथ ही वे पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स कम करने की मांग कर रहे हैं।
निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले जिग्नेश कोरावाला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सरकार को इस बार नई टैक्स रिजीम में आयकर छूट की सीमा को 12 लाख रुपए से बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर देना चाहिए। इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। साथ ही, पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए।
एक अन्य नौकरीपेशा व्यक्ति योगेश मिश्रा ने सरकार को एचआरए की सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही जॉब सिक्योरिटी इंश्योरेंस होना चाहिए, जिससे जब भी किसी व्यक्ति की अचानक नौकरी चली जाए तो सरकार उसे कुछ राशि उपलब्ध करा सके।
इसके अतिरिक्त, सरकार को गिग वर्कर्स के लिए कम कीमत में स्वास्थ्य बीमा लाना चाहिए, जिससे वे आसानी से इलाज करा सकें।
वहीं, विशाल पटेल ने कहा कि इस बजट में सरकार का फोकस उन क्षेत्रों पर होना चाहिए, जिससे देश के आम आदमी का जीवन आसान और चीजें किफायती बने।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















