Responsive Scrollable Menu

आम बजट 2026-27 में लोगों को आयकर में छूट बढ़ने और गिग वर्कर्स के लिए नई स्कीम आने की उम्मीद

सूरत, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आम बजट 2026-27 आने में दो हफ्तों से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में अलग-अलग सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स और आम लोग बजट को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।

आने वाले बजट पर अर्थशास्त्री अवनीश तिवारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि आम बजट 2026-27 में सरकार का फोकस पुरानी टैक्स रिजीम की अपेक्षा नई टैक्स रिजीम पर होने की उम्मीद है। इस बार मुझे उम्मीद है कि सरकार अधिक करदाताओं को आकर्षित करने के लिए एचआरए, इश्योरेंस और होम लोन की छूट को नई टैक्स रीजम में ला सकती है। इससे बड़ी संख्या में वह लोग आईटीआर भरने के लिए प्रेरित होंगे, जो अभी तक टैक्स नहीं भरते हैं।

नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स में सरकार से और राहत की उम्मीद है और साथ ही वे पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स कम करने की मांग कर रहे हैं।

निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले जिग्नेश कोरावाला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सरकार को इस बार नई टैक्स रिजीम में आयकर छूट की सीमा को 12 लाख रुपए से बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर देना चाहिए। इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। साथ ही, पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए।

एक अन्य नौकरीपेशा व्यक्ति योगेश मिश्रा ने सरकार को एचआरए की सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही जॉब सिक्योरिटी इंश्योरेंस होना चाहिए, जिससे जब भी किसी व्यक्ति की अचानक नौकरी चली जाए तो सरकार उसे कुछ राशि उपलब्ध करा सके।

इसके अतिरिक्त, सरकार को गिग वर्कर्स के लिए कम कीमत में स्वास्थ्य बीमा लाना चाहिए, जिससे वे आसानी से इलाज करा सकें।

वहीं, विशाल पटेल ने कहा कि इस बजट में सरकार का फोकस उन क्षेत्रों पर होना चाहिए, जिससे देश के आम आदमी का जीवन आसान और चीजें किफायती बने।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

दीपिंदर गोयल ने छोड़ा CEO पद, अलबिंदर ढींडसा संभालेंगे कमान, जानें कौन हैं 'क्विक कॉमर्स' के ये किंग?

जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने एक चौंकाने वाली घोषणा की है. उन्होंने बताया है कि 1 फरवरी 2026 से वह अपनी कंपनी 'इटर्नल' (Eternal Ltd), जिसे हम पहले जोमैटो के नाम से जानते थे, उस CEO का पद छोड़ देंगे. दीपिंदर ने स्टेकहोल्डर्स को लिखे एक लेटर में बताया कि अब वह रोजाना के कामकाज से हटकर कंपनी की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी और भविष्य की प्लानिंग पर ध्यान देंगे. हालांकि, वह बोर्ड के मेंबर बने रहेंगे ताकि कंपनी को सही दिशा मिलती रहे. 

कौन हैं नए CEO अलबिंदर ढींडसा?

दीपिंदर गोयल की जगह अब अलबिंदर ढींडसा ग्रुप के नए CEO होंगे. अलबिंदर फिलहाल 'ब्लिंकिट' (Blinkit) के फाउंडर और CEO हैं. ब्लिंकिट को भारत का सबसे तेजी से बढ़ता क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाने का क्रेडिट अलबिंदर को ही जाता है. अब वह न केवल ब्लिंकिट, बल्कि जोमैटो की फूड डिलीवरी और कंपनी के दूसरे नए बिजनेस को भी लीड करेंगे. इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स इस बदलाव को बहुत बड़ा मान रहे हैं.

IIT से कोलंबिया तक की पढ़ाई

अलबिंदर ढींडसा का सफर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई देश के सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज IIT दिल्ली से की (2000-2004). यहां से उन्होंने प्रॉब्लम-सॉल्विंग और एनालिटिकल स्किल सीखीं. इसके बाद वह न्यूयॉर्क चले गए और वहां की मशहूर कोलंबिया बिजनेस स्कूल से MBA किया (2010-2012). इस पढ़ाई ने उन्हें बिजनेस, फाइनेंस और ग्लोबल लीडरशिप की गहरी समझ दी, जो आज उनके काम आ रही है. 

कॉर्पोरेट वर्ल्ड और जोमैटो का पुराना साथ

बिजनेस शुरू करने से पहले अलबिंदर ने कई बड़ी कंपनियों में काम किया. उन्होंने URS कॉर्पोरेशन और कैंब्रिज सिस्टमैटिक्स जैसी कंपनियों में ट्रांसपोर्टेशन और ऑपरेशन्स संभाले. उन्होंने न्यूयॉर्क में UBS इन्वेस्टमेंट बैंक में भी काम किया. दिलचस्प बात यह है कि 2011 में वह भारत लौटे और जोमैटो में 'हेड ऑफ इंटरनेशनल ऑपरेशन्स' बने. यानी अलबिंदर और जोमैटो का रिश्ता काफी पुराना है.

 ब्लिंकिट की सफलता और नया सफर

मई 2014 में अलबिंदर ने 'ग्रोफर्स' (Grofers) शुरू की थी, जिसे बाद में 'ब्लिंकिट' नाम दिया गया. उन्होंने भारत में 10 मिनट में सामान पहुंचाने (Quick Commerce) का ट्रेंड सेट किया. लगभग 12 सालों की मेहनत से उन्होंने ब्लिंकिट को इस मुकाम पर पहुंचाया कि आज वह जोमैटो ग्रुप का सबसे अहम हिस्सा बन गया है. अब अलबिंदर के कंधों पर पूरे ग्रुप को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है, जहां उन्हें दीपिंदर गोयल का अनुभव और अपनी नई सोच का तालमेल बिठाना होगा.

ये भी पढ़ें- UP Bulldozer Action: Bahraich में गरजा बुलडोजर, Medical College Compound से हटीं 12 अवैध मजारें

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ: टीम इंडिया को फ्री में मिले 12 रन, न्यूजीलैंड ने सिर्फ 6 गेंदों में 3 बार की ये गलती

IND vs NZ 1st T20I: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड की ओर से काफी खराब फील्डिंग देखने को मिली. इस मैच में टीम इंडिया को सिर्फ 6 गेंदों में ही फ्री के 12 रन मिल गए, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. Wed, 21 Jan 2026 22:03:52 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | भारत ने भी America पर लगा दिया Tarrif! #shorts #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T16:39:29+00:00

Uttarakhand News: देखिए उत्तराखंड की बड़ी खबरें | CM Dhami | Amit Shah | Haridwar | Latest Updates #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T16:45:07+00:00

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | भारत Donald Trump को कैसे जवाब दे रहा? #shorts #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T16:37:09+00:00

Prayagraj Plane Crash Live: विमान क्रैश का लाइव वीडियो देखिए | Air Force | Breaking News | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T16:43:14+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers