ट्रंप और वाइकिंग में कई समानताएं, एक पागल हाथी जैसे मेज पीट रहा हो-विलियम डैलरिम्पल Exclusive
विलियम डैलरिम्पल ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि वैश्विक संस्थाएं कमजोर हो रही हैं. ट्रंप की नीतियों, ग़ज़ा‑ईरान हालात और ग्रीनलैंड विवाद को उन्होंने विश्व शांति के लिए बड़ा खतरा बताया.
U19 World Cup 2026 में धमाल मचाने वाले अभिज्ञान कुंडू का कौन है आइडल, जानिए नाम
U19 World Cup 2026: भारत के लिए आईसीसी मेंस अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में अभिज्ञान कुंडू शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में बल्ले के साथ टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने टीम के लिए तब योगदान दिया है, जब भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में थी. अब उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने किसे अपना आइडल बताया है, आइए इस बारे में जानते हैं.
कुंडू ने किसे बताया अपना आइडल
अभिज्ञान कुंडू ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल बताया है. कुंडू ने आईसीसी से बात करते हुए कहा, 'एमएस धोनी सर मेरे इंस्पिरेशन और आइडल हैं, जिस तरह से उन्होंने किसी भी सिचुएशन को शांत और कूल तरीके से हैंडल किया. वह बहुत इंस्पायरिंग है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है'.
Abhigyan Kundu said - "MS Dhoni sir is my Inspiration and Idol. The way he handled any situation with calm & Cool is very inspiring, I learnt a lot from him". (ICC). pic.twitter.com/A1Mx9MKTCQ
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 21, 2026
कुंडू का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
कुंडू भी क्रिकेट के मैदान पर काफी शांत और कूल नजर आते हैं. वो प्रेशर समय में शानदार प्रदर्शन कर दिखाते हैं. इसके साथ ही वो अपने खेल से टीम को अच्छी स्थिति में भी पहुंचाते हैं. अभिज्ञान कुंडू ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 2 मैचों में अब तक 122 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 122.00 का रहा है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 79.73 का रहा है. कुंडू ने इस दौरान 1 अर्धशतक भी लगाया है. उनके बल्ले से अब तक 9 चौके और 4 छक्के भी निकले हैं.
टीम इंडिया ने सुपर-8 में बनाई जगह
आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में 2 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे अपने दोनों मैचों में जीत मिली है. इन दो मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया ने पहले से ही अपना स्थान सुपर-8 में सुरक्षित कर लिया है. अब टीम इंडिया आयुष म्हात्रे की कप्तानी में लगी स्टेज का अपना अंतिम मैच न्यूजीलैंड के साथ 24 जनवरी को बुलावायो में दोपहर 1 बजे से खेलती हुई नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें : U-19 World Cup 2026: टीम इंडिया कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी अपना अगला मैच, जानिए पूरी डिटेल्स
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
NDTV
News Nation















.jpg)




