Responsive Scrollable Menu

‘मुझे भाषा बोलने के लिए मजबूर मत करो’:एक्टर सुनील शेट्टी बोले- मराठी किसी के दबाव में नहीं, अपनी इच्छा से बोलेंगे

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में कहा कि किसी को जबरदस्ती भाषा बोलने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनसे यह कहे कि मराठी बोलना अनिवार्य है, तो वे साफ कहते हैं कि ऐसा जरूरी नहीं है। वे मराठी अपनी इच्छा से बोलेंगे, न कि किसी दबाव में। न्यूज़ एजेंसी ANI के एक इवेंट में सुनील शेट्टी ने कहा कि जब वे कम उम्र में अपने घर से बाहर निकले, तो इसका मतलब यह नहीं था कि वे अपनी पहचान छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं बहुत छोटी उम्र में यहां (कर्नाटक) से बाहर गया था, किसी और जैसा बनने या कोई और बनने के लिए नहीं।” उनके लिए बाहर जाना सिर्फ बेहतर मौके तलाशने का जरिया था, न कि अपनी जड़ों को मिटाना। मुंबई में करियर बनाने के बाद भी उनकी पहचान वही रही। उन्होंने कहा, “मैं जो कुछ भी करता हूं, उसमें मंगलुरु मौजूद है।” इससे उन्होंने बताया कि उनका शहर आज भी उनके काम, सोच और मूल्यों में साफ झलकता है। वहीं, मराठी भाषा को लेकर शेट्टी ने कहा कि उनसे जब पूछा जाता है कि मराठी का क्या, तो इस पर वे कहते हैं, “मराठी का क्या?” उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई मुझसे कहे कि तुम्हें मराठी बोलनी ही पड़ेगी, तो मैं कहता हूं कि यह जरूरी नहीं है। मैं जब चाहूं, तब बोलूंगा। मुझे मजबूर मत करो।” हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बात किसी का अपमान करने के लिए नहीं है। मुंबई को अपनी कर्मभूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि मराठी सीखना उनके लिए सम्मान की बात है। “अगर यह मेरी कर्मभूमि है और मैं मराठी सीखता हूं, तो इससे बहुत से लोग खुश होंगे।” उन्होंने यह भी कहा, “मैं आज मुंबई के कई मराठी बच्चों से बेहतर मराठी बोल लेता हूं।”

Continue reading on the app

SA20 क्वालीफायर-1: सनराइजर्स ईस्टर्न केप vs प्रिटोरिया कैपिटल्स:जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी; केशव महाराज बोले- अनुभव का फायदा मिलेगा

SA20 लीग का पहला क्वालीफायर आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी। अंतिम लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार जीत दर्ज कीं और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर प्लेऑफ में प्रवेश किया। उतार-चढ़ाव भरा रहा कैपिटल्स का सफर: केशव महाराज मैच से पहले प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज ने माना कि टीम का यह सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है।उन्होंने कहा, 'हम अपने घरेलू मुकाबलों के नतीजों से निराश रहे। जब लय सबसे ज्यादा जरूरी थी, तब हमने उसे हासिल किया, फिर गंवाया और दोबारा संभाला। अब भी हम सभी विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की तलाश में हैं। उम्मीद है कि सही समय पर हम अपने खेल के शीर्ष पर होंगे।' 7 रन पर 5 विकेट, फिर भी जीत, टीम के जज्बे की मिशाल जोबर्ग सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बेहद मुश्किल हालात से उबरते हुए जीत दर्ज की थी। टीम ने महज 7 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद मुकाबला अपने नाम किया। महाराज ने इसे टीम के जज्बे का बेहतरीन उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि दबाव के क्षणों में शेरफेन रदरफोर्ड और डेवाल्ड ब्रेविस की बल्लेबाजी निर्णायक साबित हुई। प्लेऑफ अनुभव पर भरोसा: ट्रिस्टन स्टब्स वहीं, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स का कहना है कि उनकी टीम अपने प्लेऑफ अनुभव के दम पर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप हर सीजन में प्लेऑफ में पहुंची है और अब तक खेले गए तीनों फाइनल में जगह बना चुकी है। टीम लगातार चौथी बार फाइनल खेलने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। स्टब्स ने कहा,'हमारे कई खिलाड़ी पहले भी ऐसे बड़े मुकाबले खेल चुके हैं। उन्हें पता है कि दबाव में कैसे खेलना है और यही अनुभव हमारी सबसे बड़ी ताकत है।' ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज:ईशान किशन नंबर-3 पर उतरेंगे, न्यूजीलैंड से मुकाबला आज; सैमसन और अभिषेक ओपनिंग करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इस साल का पहला टी-20 मैच खेलेगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर

Continue reading on the app

  Sports

वो आएंगे, रन बनाएंगे और लंदन लौट जाएंगे... बीसीसीआई से कहा विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर मत करो

Mohammad Kaif on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाए. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बीसीसीआई से कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर न करने की अपील की. Wed, 21 Jan 2026 16:19:16 +0530

  Videos
See all

Ranbhoomi: America के युद्ध मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया जिसमें अपनी सैन्य ताकत को दिखाया #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T11:09:33+00:00

Prayagraj Plane Crash Updates: कैसे गिरा ट्रेनी विमान, प्रयागराज से विमान हादसे की LIVE तस्वीर | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T11:15:07+00:00

Swami Avimukteshwaranand Controversy: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की पदवी पर उठे सवाल #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T11:13:26+00:00

'घुसपैठियों को वापस भेजना चाहिए, पूरी दुनिया में यही होता है' - BJP नेता आर.पी. सिंह #shorts #bjp #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T11:12:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers