Responsive Scrollable Menu

Shubman Gill: शुभमन गिल बने कप्तान, टीम में वापसी के साथ ही मिली कमान

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब रणजी ट्रॉफी में नजर आएंगे. ये खिलाड़ी आराम करने के बजाए पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेगा. बड़ी बात ये है कि वो कप्तानी भी करेंगे.

Continue reading on the app

सोने की कीमत में 'ऐतिहासिक धमाका'! पहली बार ₹1.57 लाख के पार, निवेशकों की पहली पसंद बना 'गोल्ड'

वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ती उथल-पुथल के बीच भारतीय सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज सोने ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बुधवार को घरेलू बाजार (MCX) पर सोने की कीमतें 4.5% से ज्यादा उछलकर ₹1,57,371 प्रति 10 ग्राम के नए ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गईं।

क्यों लगी सोने की कीमतों में 'आग'? (प्रमुख कारण)

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस अभूतपूर्व तेजी के पीछे तीन मुख्य अंतरराष्ट्रीय कारण हैं:

ग्रीनलैंड विवाद और वैश्विक तनाव: ग्रीनलैंड के मुद्दे को लेकर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव ने निवेशकों को डरा दिया है, जिससे वे शेयर बाजार से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के रूप में सोने की ओर भाग रहे हैं।

जापानी बॉन्ड मार्केट में हलचल: जापानी सरकारी बॉन्ड (JGB) में मची उथल-पुथल ने वैश्विक वित्तीय स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसका सीधा फायदा पीली धातु को मिल रहा है।

कमजोर डॉलर और रुपये में गिरावट: अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये के ₹91.73 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरने से घरेलू स्तर पर सोना और भी महंगा हो गया है।

वैश्विक चिंताओं से सोने की कीमतों में उछाल

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में तीखी बयानबाजी के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट सतर्क हो गया है, जिससे लंबे समय से सहयोगी रहे देशों, खासकर अमेरिका और यूरोप के बीच संबंधों में गिरावट का संकेत मिला है। इस बढ़ती अनिश्चितता का डॉलर पर भारी असर पड़ा है, जिससे सोना और आकर्षक हो गया है। भू-राजनीतिक अस्थिरता के डर, वैश्विक बॉन्ड बाजारों में अस्थिरता के साथ मिलकर, अनिश्चित समय के दौरान मूल्य के भंडार के रूप में सोने की अपील को मजबूत किया है।

रुपये की कमजोरी से MCX सोने की रैली को और बढ़ावा मिला

घरेलू सोने की कीमतों को कमजोर रुपये से भी समर्थन मिला है, जो 91 रुपये प्रति डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे फिसल गया है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस करेंसी दबाव ने MCX सोने में बढ़त को और बढ़ा दिया है।

एनरिच मनी के CEO पोनमुडी आर ने कहा कि MCX सोना वैश्विक मजबूती को दर्शाता रहा है। उन्होंने कहा, "MCX सोना वैश्विक मजबूती को दर्शाता रहा है, जिसे रुपये में लगातार कमजोरी से और समर्थन मिला है, जो 91 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया है और अब 91.15-91.25 के दायरे में ट्रेड कर रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर कीमत का ढांचा मजबूत बना हुआ है।
 

इसे भी पढ़ें: Stock Market Crash | बाजार में हाहाकार! निफ्टी 25,000 के नीचे फिसला, निवेशकों के लिए 'खतरे की घंटी' या मौका?


पोनमुडी आर ने कहा, "बढ़ता चैनल मजबूती से बरकरार है, जिसमें 1,49,300 रुपये-1,50,300 रुपये का दायरा मजबूत डायनामिक सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है। गिरावट को लगातार खरीदा जा रहा है, जिससे खरीदारों का दबदबा मजबूत हो रहा है।"
 

इसे भी पढ़ें: पुतिन के हमले से पहले सरपंच बन रहे ट्रंप को छोड़ दिल्ली भागे जेलेंस्की, मोदी के लिए जानें क्या कहा?


उनके अनुसार, प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों से ऊपर लगातार बढ़ोतरी कीमतों को और ऊपर ले जा सकती है। उन्होंने कहा, "1,58,000 रुपये-1,59,000 रुपये से ऊपर लगातार ब्रेकआउट 1,62,000 रुपये-1,65,000 रुपये की ओर अगला कदम खोल सकता है। व्यापक ट्रेंड मजबूती से बुलिश बना हुआ है।"
 

टैरिफ़ की धमकियाँ और ग्रीनलैंड तनाव से बाज़ार चिंतित हैं

ऑगमोंट की रिसर्च हेड डॉ. रेनिशा चैनानी ने कहा कि राजनीतिक तनाव बढ़ने से बाज़ार ज़्यादा नर्वस हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "बाज़ार में तनाव बना हुआ है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि कई यूरोपीय देशों से इंपोर्ट पर 1 फरवरी से 10% टैरिफ़ लगेगा, जो 1 जून से बढ़कर 25% हो जाएगा, जब तक कि ग्रीनलैंड की 'पूरी और कुल खरीद' पर कोई समझौता नहीं हो जाता।" उन्होंने आगे कहा कि निवेशक यूरोपीय और ग्लोबल नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर नज़र रख रहे हैं। चैनानी ने कहा, "निवेशक इस कदम का विरोध करने वाले आठ देशों के खिलाफ़ टैरिफ़ की धमकी पर यूरोप की प्रतिक्रिया के साथ-साथ दावोस से होने वाले डेवलपमेंट पर भी करीब से नज़र रख रहे हैं।"

उनके अनुसार, यह स्थिति ग्लोबल राजनीति में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा, "ये डेवलपमेंट बड़ी शक्तियों के बीच रिसोर्स नेशनलिज़्म के बढ़ते दौर का संकेत देते हैं, जिसमें अपने NATO सहयोगियों के प्रति अमेरिका का रुख ग्लोबल बाज़ारों को परेशान कर रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि गिरते इक्विटी बाज़ारों ने रिस्क-ऑफ ट्रेड को फिर से ज़िंदा कर दिया है। चैनानी ने कहा, "इक्विटी बाज़ार एक साथ गिरे हैं, जिससे 'सेल अमेरिका' ट्रेड फिर से शुरू हो गया है और निवेशकों को सेफ-हेवन एसेट्स की ओर धकेल रहा है।"

अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?

सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने के कारण, एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर आक्रामक नई खरीदारी से बचना चाहिए। जिनके पास पहले से होल्डिंग है, वे होल्ड करने या आंशिक मुनाफ़ा बुक करने पर विचार कर सकते हैं, खासकर अगर कीमतें रेजिस्टेंस लेवल के करीब पहुंचती हैं।

लंबे समय के निवेशकों के लिए, किसी भी तेज़ गिरावट से धीरे-धीरे सोना जोड़ने का बेहतर मौका मिल सकता है, क्योंकि ग्लोबल अनिश्चितता और करेंसी की कमज़ोरी इस मेटल को सपोर्ट कर रही है। हालांकि, शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को ज़्यादा वोलैटिलिटी के कारण सावधान रहना चाहिए। चूंकि ग्लोबल जोखिम ज़्यादा बने हुए हैं, इसलिए आने वाले हफ़्तों में सोना एक प्रमुख डिफेंसिव एसेट के रूप में फोकस में रहने की संभावना है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer): शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। ऊपर दी गई जानकारी केवल बाजार रुझानों पर आधारित है, इसे निवेश की सीधी सलाह न मानें। कृपया निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से चर्चा करें।

Continue reading on the app

  Sports

पूरी दुनिया में हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी नहीं... उनके बिना टीम इंडिया अधूरी है, पूर्व ओपनर ने तारीफ में गढ़े कसीदे

आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड का बेस्ट ऑलराउंडर बताया है. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश का कहना है कि पंड्या के बिना भारतीय टीम अधूरी है. बल्ले और गेंद से जो वह कर सकते हैं, वैसा भारत में कोई और नहीं कर सकता. Wed, 21 Jan 2026 17:50:00 +0530

  Videos
See all

Greenland Crisis: 6 बजते ही चीन के साथ भिड़ गया अमेरिका! China | Donald Trump Latest | News18 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T12:30:20+00:00

Harsha Richariya News: हर्षा रिछारिया ने खोल दिए बड़े राज ! #harsharichhariya #ytshorts #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T12:36:04+00:00

World Economic Forum: AI पर Davos में कैसे Ashwini Vaishnaw ने करा दी IMF की बोलती बंद |Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T12:36:35+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha:Trump के 25% टैरिफ के जवाब में मोदी ने लगा दिया 30% टैक्स #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T12:31:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers