Responsive Scrollable Menu

Operation Sindoor पर ट्रंप के मध्यस्थता के दावे पार करने वाले हैं 'सेंचुरी', कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा कटाक्ष

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच 'युद्ध रुकवाने' के श्रेय लेने पर भारत में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके 'अच्छे मित्र' (डोनाल्ड ट्रंप) अब तक 70 बार यह दावा दोहरा चुके हैं कि उन्होंने ही पिछले साल दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष को समाप्त करवाया था।

जयराम रमेश का 'एक्स' पर हमला

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा:"कल से पहले यह गिनती 68 थी। मंगलवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप के बयान के बाद यह 70 हो गई है। प्रधानमंत्री के 'अच्छे मित्र', जिनसे कई बार जबरन गले मिला गया है, ने इतनी बार घोषणा की है कि वह 10 मई, 2025 को 'ऑपरेशन सिन्दूर' के अचानक रुकने के लिए जिम्मेदार थे।"

इसे भी पढ़ें: Davos जा रहे राष्ट्रपति Donald Trump के विमान 'एयर फोर्स वन' में तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वाशिंगटन लौटा

 

प्रधानमंत्री के अच्छे मित्र और जिनसे कई बार जबरन गले मिला गया है, ने इतनी बार (70)घोषणा की है कि वह 10 मई, 2025 को ऑपरेशन सिन्दूर के अचानक और अप्रत्याशित रूप से रोके जाने के लिए जिम्मेदार थे।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘मैंने 10 महीनों में आठ युद्धों को समाप्त करवाया, ये कभी न ख़त्म होने वाले युद्ध थे। कंबोडिया और थाईलैंड वर्षों से लड़ रहे हैं, कोसोवो और सर्बिया, कांगो और रवांडा।

इसे भी पढ़ें: नक्शे से मिट जाएगा ईरान... डोनाल्ड ट्रंप ने अयातुल्ला खामेनेई की धमकियों का दिया करारा जवाब

 

पाकिस्तान और भारत... आठ विमान मार गिराए गए।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यहां थे, और उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक करोड़ लोगों को बचाया और शायद उससे भी अधिक।’’ ट्रंप ने पहले भी कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बीते साल मई महीने में सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।

विवाद का केंद्र

विपक्ष का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप के इन "तथ्यहीन" दावों पर चुप रहकर देश के सैन्य स्वाभिमान से समझौता कर रहे हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री को खुद सामने आकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वाकई अमेरिका ने भारत पर व्यापारिक दबाव बनाया था। 

Continue reading on the app

आपके वर्चस्व का युग अब खत्म हुआ...Davos में अमेरिका पर भयंकर भड़का कनाडा, अब बदलेगा World Order

कभी अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगी रहे कनाडा ने डॉनल्ड ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए 1 बिलियन डॉलर देने से साफ इंकार कर दिया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान एक बातचीत में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने इसकी पुष्टि की है। डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा जैसे सहयोगी देशों पर हमला बोलकर ट्रांसअटलांटिक संबंधों को अब तक के सबसे खराब दौर में पहुंचा दिया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के लिए निकलने से पहले डॉनल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों का एक पर्सनल मैसेज अपने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर लीक कर दिया। इसमें माक्रों ने लिखा था कि आप ग्रीनलैंड के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, मैं समझ नहीं पा रहा हूं। वहीं  ट्रंप ने ब्रिटेन को भी आड़े हाथों लिया। ट्रंप ने लिखा, ब्रिटेन का चागोस द्वीप समूह को मॉरीशस को सौंपना बड़ी मूर्खता थी। एयर फोर्स वन से ट्रंप ने एक एडिटेड तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें अमेरिका के साथ कनाडा, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को भी अमेरिकी झंडे के रंग में रंगा दिखाया गया था।

इसे भी पढ़ें: Davos जा रहे राष्ट्रपति Donald Trump के विमान 'एयर फोर्स वन' में तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वाशिंगटन लौटा

 ट्रंप के लगातार अपने सहयोगियों को निशाना बनाने के बीच वैश्विक नेता स्विस आल्प्स में एकत्रित हुए तब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का अब तक का सबसे तीखा आकलन प्रस्तुत करते हुए घोषणा की कि अमेरिकी नेतृत्व वाली वैश्विक व्यवस्था का युग प्रभावी रूप से समाप्त हो चुका है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर अपने उत्तेजक भाषण में कार्नी ने कहा कि नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की पुरानी मान्यताएं अब मान्य नहीं रह गई हैं। कार्नी ने कहा कि मैं सीधे-सीधे कहना चाहता हूँ। हम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, संक्रमण काल ​​से नहीं। पुरानी व्यवस्था वापस नहीं आने वाली है। अमेरिका या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बिना, कार्नी ने सीधे तौर पर जिसे उन्होंने अमेरिकी वर्चस्व बताते हुए निशाना साधा और कहा कि महाशक्तियां अब उसी आर्थिक एकीकरण को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं जिसने कभी साझा समृद्धि का वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: नक्शे से मिट जाएगा ईरान... डोनाल्ड ट्रंप ने अयातुल्ला खामेनेई की धमकियों का दिया करारा जवाब

कार्नी ने कहा कि हम जानते थे कि अंतरराष्ट्रीय नियमों पर आधारित व्यवस्था की कहानी आंशिक रूप से झूठी थी। “यह कि सबसे शक्तिशाली देश अपनी सुविधा के अनुसार खुद को छूट दे लेंगे। व्यापार नियमों को असमान रूप से लागू किया जाता था। यह मनगढ़ंत कहानी और विशेष रूप से अमेरिकी वर्चस्व ने सार्वजनिक हित प्रदान करने में मदद की। लेकिन यह समझौता अब काम नहीं करता। कार्नी ने कहा कि वित्त, स्वास्थ्य, ऊर्जा और भू-राजनीति में हाल के संकटों ने गहरी वैश्विक परस्पर निर्भरता के खतरों को उजागर किया है, खासकर जब प्रमुख शक्तियां दबाव के औजार के रूप में टैरिफ, वित्तीय प्रणालियों और आपूर्ति श्रृंखलाओं का तेजी से उपयोग कर रही हैं। महान शक्तियों ने आर्थिक एकीकरण को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

Continue reading on the app

  Sports

ICC ODI Rankings: विराट कोहली नहीं रहे नंबर 1 बल्लेबाज, 352 रन ठोकने वाला बना वनडे का नया किंग

Daryl Mitchell- Virat Kohli: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली के साथ वही हुआ, जिस बात का डर था. वो अब नंबर 1 बल्लेबाज नहीं रहे. उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डैरिल मिचेल ने ले ली है. Wed, 21 Jan 2026 13:34:23 +0530

  Videos
See all

Bhopal में जिहादी भीड़ का खुला आतंक..पार्किंग था बहाना, हिन्दू बेटी थी निशाना | Muslim | Bajrang Dal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T08:09:53+00:00

Prayagraj Plane Crash: Air Force का ट्रेनी विमान क्रैश होकर तालाब में गिरा, Pilot सुरक्षित | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T08:12:34+00:00

Breaking News: Gold-Silver के दामों में फिर आया उछाल, चांदी 3 लाख 20 हजार के पार | Aaj Tak News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T08:15:28+00:00

Manikarnika Ghat: 'मणिकर्णिका घाट की गई प्रतिबंधित' #aajtak #shorts #latestnews #viralshorts #upnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T08:13:25+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers