Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में 19-वर्षीय छात्रा की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जनपद के नोएडा में हुए एक सड़क हादसे के सिलसिले में एक कैंटर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 19-वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस थाना क्षेत्र में तब हुई जब एक जगुआर कार का चालक कथित तौर पर कैंटर ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान कार, ट्रक और डिवाइडर के बीच आने से क्षतिग्रस्त हो गई।
सेक्टर-49 थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है। भारद्वाज ने पीटीआई- को बताया, ‘‘कैंटर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर है।’’
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कार सवार युवक-युवती पुस्तकालय से लौट रहे थे। उन्होंने कहा, कैंटर से आगे निकलने की कोशिश करते समय कार, कैंटर और डिवाइडर के बीच आ गई जिससे मुख्य रूप से कार चालक की ओर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान फलक अहमद (19) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अंश (19), आयुष भाटी (17) और नील पंवार (18) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
Himachal Pradesh में पर्यटन, हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए शिमला से हेलीकॉप्टर सेवाओं की शुरुआत
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में संजौली हेलीपोर्ट पर बुधवार को हेलीकॉप्टर सेवाओं की शुरुआत की, जिसे राज्य में हवाई संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसके साथ ही संजौली हेलीपोर्ट से कुल्लू में स्थित भुंटर हवाई अड्डे और रेकोंग पेयो में स्थित आईटीबीपी हेलीपैड तक के लिए दैनिक हेलीकॉप्टर उड़ान सेवाओं की शुरुआत हो गई। इसके अतिरिक्त सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चंडीगढ़ और संजौली हेलीपोर्ट के बीच भी हेलीकॉप्टर उड़ानों का संचालन किया जाएगा।
संजौली से कुल्लू के बीच यात्रा का किराया प्रति यात्री 3,500 रुपये जबकि संजौली से रेकोंग पेयो के बीच 4,000 रुपये है। इसके अलावा संजौली से चंडीगढ़ तक का किराया 3,169 रुपये तय किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संजौली–रामपुर–रेकोंग पियो और संजौली–मनाली (एसएएसई हेलीपैड) मार्गों पर भी जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा, “इन मार्गों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की मंजूरी के लिए प्रस्ताव पहले ही नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भेजे जा चुके हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

















