Responsive Scrollable Menu

आपके वर्चस्व का युग अब खत्म हुआ...Davos में अमेरिका पर भयंकर भड़का कनाडा, अब बदलेगा World Order

कभी अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगी रहे कनाडा ने डॉनल्ड ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए 1 बिलियन डॉलर देने से साफ इंकार कर दिया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान एक बातचीत में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने इसकी पुष्टि की है। डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा जैसे सहयोगी देशों पर हमला बोलकर ट्रांसअटलांटिक संबंधों को अब तक के सबसे खराब दौर में पहुंचा दिया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के लिए निकलने से पहले डॉनल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों का एक पर्सनल मैसेज अपने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर लीक कर दिया। इसमें माक्रों ने लिखा था कि आप ग्रीनलैंड के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, मैं समझ नहीं पा रहा हूं। वहीं  ट्रंप ने ब्रिटेन को भी आड़े हाथों लिया। ट्रंप ने लिखा, ब्रिटेन का चागोस द्वीप समूह को मॉरीशस को सौंपना बड़ी मूर्खता थी। एयर फोर्स वन से ट्रंप ने एक एडिटेड तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें अमेरिका के साथ कनाडा, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को भी अमेरिकी झंडे के रंग में रंगा दिखाया गया था।

इसे भी पढ़ें: Davos जा रहे राष्ट्रपति Donald Trump के विमान 'एयर फोर्स वन' में तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वाशिंगटन लौटा

 ट्रंप के लगातार अपने सहयोगियों को निशाना बनाने के बीच वैश्विक नेता स्विस आल्प्स में एकत्रित हुए तब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का अब तक का सबसे तीखा आकलन प्रस्तुत करते हुए घोषणा की कि अमेरिकी नेतृत्व वाली वैश्विक व्यवस्था का युग प्रभावी रूप से समाप्त हो चुका है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर अपने उत्तेजक भाषण में कार्नी ने कहा कि नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की पुरानी मान्यताएं अब मान्य नहीं रह गई हैं। कार्नी ने कहा कि मैं सीधे-सीधे कहना चाहता हूँ। हम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, संक्रमण काल ​​से नहीं। पुरानी व्यवस्था वापस नहीं आने वाली है। अमेरिका या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बिना, कार्नी ने सीधे तौर पर जिसे उन्होंने अमेरिकी वर्चस्व बताते हुए निशाना साधा और कहा कि महाशक्तियां अब उसी आर्थिक एकीकरण को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं जिसने कभी साझा समृद्धि का वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: नक्शे से मिट जाएगा ईरान... डोनाल्ड ट्रंप ने अयातुल्ला खामेनेई की धमकियों का दिया करारा जवाब

कार्नी ने कहा कि हम जानते थे कि अंतरराष्ट्रीय नियमों पर आधारित व्यवस्था की कहानी आंशिक रूप से झूठी थी। “यह कि सबसे शक्तिशाली देश अपनी सुविधा के अनुसार खुद को छूट दे लेंगे। व्यापार नियमों को असमान रूप से लागू किया जाता था। यह मनगढ़ंत कहानी और विशेष रूप से अमेरिकी वर्चस्व ने सार्वजनिक हित प्रदान करने में मदद की। लेकिन यह समझौता अब काम नहीं करता। कार्नी ने कहा कि वित्त, स्वास्थ्य, ऊर्जा और भू-राजनीति में हाल के संकटों ने गहरी वैश्विक परस्पर निर्भरता के खतरों को उजागर किया है, खासकर जब प्रमुख शक्तियां दबाव के औजार के रूप में टैरिफ, वित्तीय प्रणालियों और आपूर्ति श्रृंखलाओं का तेजी से उपयोग कर रही हैं। महान शक्तियों ने आर्थिक एकीकरण को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

Continue reading on the app

Prabhas Pan-India Route | क्या 'सालार 2' की चर्चा महज एक पीआर स्टंट है? 'द राजा साब' की नाकामी के बाद प्रभास का डैमेज कंट्रोल!

फिल्म जगत में जब भी किसी बड़े सुपरस्टार की फिल्म फ्लॉप होती है, तो अगली बड़ी फिल्मों की चर्चाएं तेज कर दी जाती हैं। वर्तमान में दक्षिण भारतीय सुपरस्टार प्रभास के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। उनकी हालिया फिल्म 'द राजा साब' के बॉक्स ऑफिस पर 'डिजास्टर' साबित होने के बाद, अब सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में 'सालार 2' की अफवाहें जोरों पर हैं। सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह वाकई फिल्म की प्रगति है या सिर्फ फैंस का ध्यान भटकाने की एक कोशिश? सालार 2 की रिलीज़ को लेकर लेटेस्ट खबरें भी ट्रेंड करने लगी हैं। लेकिन क्या उन पर विश्वास किया जा सकता है?

डैमेज कंट्रोल मोड में प्रभास की टीम?

'द राजा साब' के खराब प्रदर्शन ने प्रभास के करियर ग्राफ पर सवाल खड़े कर दिए थे। इस नेगेटिविटी को कम करने के लिए संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म 'स्पिरिट' की रिलीज डेट (5 मार्च, 2027) का ऐलान कर हलचल मचा दी। अब इसी कड़ी में 'सालार 2' को भी चर्चा में लाया गया है। जानकारों का मानना है कि यह सब प्रभास की ब्रांड वैल्यू को बचाने के लिए एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Ajay Devgan का ऐतिहासिक दांव! AI की मदद से बनेगी 'बाल तान्हाजी', भारतीय सिनेमा में शुरू होगा एआई का नया युग

 

प्रभास पैन-इंडिया रास्ते पर कायम हैं

फिलहाल, प्रभास कुछ प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं। द राजा साब के बुरे नतीजे ने उन्हें बड़े पैमाने की पैन-इंडिया फिल्मों से दूर नहीं किया है, यह वही रास्ता है जिसे उन्होंने बाहुबली के बाद से अपनाया है। आगे फौजी और स्पिरिट आने वाली हैं, साथ ही कुछ और प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी फिल्मों के अलावा, प्रभास दो बड़े सीक्वल में भी नज़र आएंगे: सालार 2 और कल्कि 2।


सालार और सीक्वल की चर्चा

हालांकि सालार बॉक्स ऑफिस पर एवरेज हिट रही, लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि सालार 2 उम्मीद से पहले फ्लोर पर जा सकती है। OTT पर फिल्म को शानदार फैन बेस मिला। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास एक दमदार मास अवतार में दिखे। मेकर्स ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सालार का सीक्वल आएगा, और तब से सालार 2 को लेकर काफी उम्मीदें हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Neha Kakkar का 'सन्यास'! काम और रिश्तों से तोड़ा नाता, फिर पोस्ट डिलीट कर सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप


टीज़र की अफवाहें तेज़ हो रही हैं, लेकिन क्या उन पर विश्वास करना चाहिए?
इंडस्ट्री में मौजूदा चर्चा के अनुसार, सालार 2 के टीज़र की घोषणा 25 या 26 जनवरी को हो सकती है। हालांकि प्रोडक्शन कंपनी या डायरेक्टर की तरफ से अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन इस खबर ने फैंस के बीच पहले ही हलचल मचा दी है। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, स्क्रिप्ट राइटिंग और प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। घोषणा के बाद मेन शूट शुरू होने की उम्मीद है।

हालांकि, कुछ सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशांत नील सालार 2 पर काम शुरू कर सकते हैं, जबकि वह जूनियर एनटीआर के साथ अपनी अगली फिल्म ड्रैगन की शूटिंग में भी बिज़ी हैं। लेकिन सूत्रों का दावा है कि सालार 2 की घोषणा को लेकर चल रही अटकलें काफी हद तक बेकार हैं। फिलहाल, खबरों के मुताबिक टीम का इस साल शूटिंग शुरू करने का कोई प्लान नहीं है। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जा सकती है, और अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से हुआ, तो यह 2028 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है।

Continue reading on the app

  Sports

पीसीबी की नापाक चाल, बांग्लादेश के समर्थन में ICC को लिखी चिठ्ठी

बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से भारत में खेलने से इनकार किया। PCB ने ICC को पत्र लिखकर BCB के रुख का समर्थन किया Wed, 21 Jan 2026 12:12:15 +0530

  Videos
See all

Noida Engineer Death: मृतक इंजीनियर के पड़ोसी का बयान | Yuvraj Mehta #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T06:43:35+00:00

Noida Engineer Death:नोएडा डीएम मेधा रूपम मौके पर नहीं पहुंचीं थीं| Yuvraj Mehta #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T06:43:05+00:00

Sambhal Bulldozer Action LIVE: संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा के घर की कुर्की शुरू | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T06:35:06+00:00

Prayagraj Magh Mela 2026 : मेला, विवाद और संत !आमने-सामने हैं संत और सरकार? | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T06:42:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers