शिवपुरी के ग्राम बडोरा में वफादारी का मार्मिक उदाहरण सामने आया. मालिक जगदीश प्रजापति की आत्महत्या के बाद उनका पालतू कुत्ता शव के पास रातभर पहरा देता रहा. वह ट्रैक्टर के पीछे 4 किलोमीटर तक दौड़कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा. यही नहीं अंतिम संस्कार तक बिना खाए-पिए साथ रहा. बेजुबान की इस निस्वार्थ वफादारी ने सबकी आंखें नम कर दीं.
Rinku Singh: फिनिशर का मतलब एमएस धोनी से आंका जाता है. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में तूफान मचाने के बाद रिंकू सिंह ने धोनी की बराबरी कर ली है. बड़ी बात ये है कि उन्होंने धोनी की बराबरी उनसे 94वें गेंदें कम खेलकर की. Thu, 22 Jan 2026 11:01:24 +0530