भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 190 रन ही बना सकी। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चौथी बार एक पारी में 8 या उससे ज्यादा छक्के लगाए। वहीं न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में ही भारत को बड़ी सफलता मिली, जब पहले ओवर में संजू सैमसन ने डेवोन कॉन्वे का एक हाथ से डाइविंग कैच लपक लिया। पढ़िए पहले टी-20 के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स... 1. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर नागपुर में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 238/7 रन बनाया। इससे पहले भारत का बेस्ट स्कोर 234/4 रन था, जो अहमदाबाद में 2023 में बना था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 5 बार 200+ का स्कोर बनाया है। 2. सूर्या ने 1774 दिनों में 100वां टी-20 मैच खेला सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद सिर्फ 1774 दिनों में अपना 100वां टी-20I मैच खेल लिया, जो फुल मेंबर देशों के खिलाड़ियों में इस मुकाम तक पहुंचने का सबसे तेज रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम था, जिन्हें 100 टी-20 खेलने में 2410 दिन लगे थे। 3. अभिषेक की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टी-20 फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल (ऑकलैंड, 2020) और रोहित शर्मा (हैमिल्टन, 2020) के नाम था, जिन्होंने 23-23 गेंदों में अर्धशतक लगाए थे। अभिषेक 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले बैटर भी बने। उन्होंने यह कारनामा 8 बार किया है। अभिषेक के बाद फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 7-7 बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी पूरी की है। 4. अभिषेक ने चौथी बार अपनी पारी में 8+ सिक्स लगाए टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 8 या उससे ज्यादा छक्कों वाली पारियों की बात करें, तो अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में सबसे आगे निकल चुके हैं। उन्होंने अब तक 4 बार यह कारनामा किया है, जबकि रोहित शर्मा और संजू सैमसन 3-3 पारियों के साथ उनके पीछे हैं। अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट (इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट मिलाकर) में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। अब मोमेंट्स... 1. 805 दिन बाद वापसी पर ईशान का चौका ईशान किशन ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 805 दिन बाद वापसी करते हुए आते ही चौका लगा दिया। उन्होंने काइल जैमिसन की फुल लेंथ डिलीवरी को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार चौके के लिए भेजा। हालांकि, ईशान 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जैकब डफी की गेंद पर मार्क चापमन ने कैच लेकर पवेलियन भेजा। इससे पहले ईशान ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। 2. सूर्या, हार्दिक और ईशान ने अपनी पहली बॉल पर चौक लगाया ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने अपनी-अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया। ईशान ने जेमिसन की फुल लेंथ गेंद पर सीधा शॉट खेला। बॉल इनफील्ड के ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री तक पहुंच गई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर आते ही आगे बढ़कर जैकब डफी की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर कवर के जरिए क्लासिक बैकफुट ड्राइव लगाया। वहीं हार्दिक पांड्या ने स्पिनर मिचेल सैंटनर पर पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर सीधा शॉट खेला और चौका मिल गया। 3. संजू ने एक हाथ से कैच लपका न्यूजीलैंड की पारी की दूसरी ही बॉल पर अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। फुल लेंथ गेंद पर कॉन्वे ने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ गई। संजू सैमसन ने बाई ओर डाइव लगाई और एक हाथ से जमीन के बेहद करीब शानदार कैच लपक लिया। इसके साथ ही अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में कॉन्वे को चौथी बार आउट किया। कॉन्वे बिना खाता खोले आउट हो गए। 4. रिंकू ने चापमन का कैच छोड़ा 11वें ओवर में मार्क चैपमैन को जीवनदान मिला। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर रिंकू सिंह से चैपमैन का कैच छूट गया। कीवी बैटर बड़ा शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल स्क्वैयर लगे के ऊपर खड़ी हो गई। लेकिन, रिंकू सिंह हाई कैच नहीं पकड़ सके। 5. अक्षर पटेल की उंगली पर बॉल लगी 16वें ओवर में अक्षर पटेल के उंगली पर बॉल लगी। ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अभिषेक शर्मा ने उनका ओवर पूरा किया। डेरिल मिचेल ने बॉल की दिशा में तेज शॉट खेला था। अक्षर ने इसे रोकने का प्रयास किया और बॉल उसी उंगली पर लगी, जिससे वे बॉल स्पिन कराते हैं।
Wed, 21 Jan 2026 23:38:23