Abhishek Banerjee ने SIR मुद्दे पर बंगाल के CEO से मिलने का समय मांगा
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज अग्रवाल से मिलने के लिए समय मांगा है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने सीईओ को ईमेल भेजकर 27 जनवरी को बैठक का अनुरोध किया है, जिसमें बनर्जी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल उसी दिन तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर सकते हैं। यह अनुरोध ऐसे समय में आया है जब एसआईआर कवायद के दूसरे चरण में विशेष रूप से मतदाता सूचियों में ‘‘तार्किक विसंगतियों से जुड़े मुद्दों’’ को लेकर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि वह पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत और ब्लॉक कार्यालयों एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड कार्यालयों में अगले तीन दिन के भीतर ‘‘तार्किक विसंगतियों’’ की सूची में शामिल लोगों के नाम प्रदर्शित करे और सूची के प्रकाशन के 10 दिन के भीतर उन्हें सुनवाई के लिए बुलाए।
इस घटनाक्रम के बाद तृणमूल कांग्रेस निर्वाचन आयोग तथा भाजपा दोनों पर और हमलावर हो गई है। सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने निर्वाचन आयोग और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने उन्हें (भाजपा और निर्वाचन आयोग को) करारा जवाब दिया है। वे अदालत में हार गए, अब हम उन्हें चुनाव में हराएंगे।
Delhi Cabinet ने होली पर कमज़ोर वर्ग की महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का प्रस्ताव मंजूर किया
दिल्ली सरकार मार्च में होली के त्योहार के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करा सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज सुबह हुई बैठक में दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
होली और दीपावली के मौके पर ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध कराना, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का हिस्सा था।
सूत्रों के अनुसार, राशन कार्ड रखने वाली ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को होली और दीपावली के दौरान रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्च होने की उम्मीद है।
भाजपा सरकार ने अपने कुछ चुनावी वादे पहले ही पूरे कर दिए हैं, जिनमें दिल्ली में केंद्र की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्यान्वयन और जरूरतमंदों को मात्र पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन खोलना शामिल है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

















