Responsive Scrollable Menu

IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा पहला टी-20 मैच? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE एक्शन

IND vs NZ First T20I Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. सीरीज का पहला टी-20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज की विजयी शुरुआत करना चाहेंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि ये मैच कितने बजे से शुरू होगा और इसे लाइव कहां देख सकते हैं?

कितने बजे शुरू होगा पहला टी-20?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 आई मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.

कहां लाइव देख सकेंगे मुकाबला?

IND vs NZ के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग  जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा, इस मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों की अपडेट्स आप न्यूज नेशन की वेबसाइट को रीफ्रेश करके ले सकते हैं.

नागपुर में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैचों में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेला था. उस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 25 टी-20 आई मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि टी-20 में भारत का पलड़ा भारी है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करती है नागपुर की पिच? जहां खेला जाएगा पहला T20I मैच

Continue reading on the app

ग्रीनलैंड में होने वाली G-7 बैठक में शामिल नहीं होंगे ट्रंप, अमेरिका ने ठुकराया फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का प्रस्ताव

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. जिसके चलते यूरोपीय देशों और अमेरिका के बीच तनाव बना हुआ हुआ है. इस तनाव के बीच ग्रीनलैंड में आपातकालीन जी-7 बैठक बुलाई गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आपातकालीन जी-7 बैठक के आह्वान को ठुकरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैक्रों ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएंगे.

मैक्रों को लेकर क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वह प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं होंगे, जिससे मैक्रॉन के राजनीतिक भविष्य पर अनिश्चितता का संकेत मिलता है. ट्रंप ने कहा कि, "नहीं, मैं ऐसा नहीं करूंगा. क्योंकि इमैनुएल बहुत लंबे समय तक पद पर नहीं रहेंगे और उनकी सत्ता में कोई दीर्घायु नहीं है." बता दें कि ट्रंप का ये बयान तब आया है जब ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर मैक्रों के उस मैसेजों का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने विश्व आर्थिक मंच के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को जी-7 बैठक के लिए आमंत्रित किया था.

ग्रीनलैंड पर भिड़े ट्रंप और मैक्रों

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि सीरिया के मुद्दे पर फ्रांस और अमेरिका एकमत हैं और ईरान के मामले में भी वे बड़े कदम उठा सकते हैं, लेकिन ग्रीनलैंड पर उनका रुख समझ में नहीं आया. मैक्रों ने ट्रंप को लिखे एक मैसेज में कहा, "मेरे मित्र, सीरिया के मुद्दे पर हम पूरी तरह सहमत हैं. ईरान के मामले में हम बड़े कदम उठा सकते हैं. ग्रीनलैंड पर आप जो कर रहे हैं, वह मुझे समझ में नहीं आ रहा है. आइए मिलकर कुछ बड़े काम करें." मैक्रों ने ट्रंप के सामने कुछ प्रस्ताव रखे. जिसमें उन्होंने कहा कि, 'मैं दावोस के बाद गुरुवार दोपहर पेरिस में जी7 की बैठक आयोजित कर सकता हूं. मैं यूक्रेनियन, डेनिश, सीरियाई और रूसी प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर सकता हूं. आइए गुरुवार को पेरिस में साथ में रात्रिभोज करें, इससे पहले कि आप अमेरिका लौटें."

ग्रीनलैंड को पाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं ट्रंप?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि, ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए वे किस हद तक जाने को तैयार हैं? तो ट्रंप ने जवाब दिया, "आपको पता चल जाएगा." इस दौरान ट्रंप ने नाटो पर भी जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह अमेरिका के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहा है और वाशिंगटन की मदद करने की उसकी क्षमताओं पर सवाल उठाया.

 

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश होगा ICC टूर्नामेंट से बाहर? ऐसा हुआ तो इस टीम की हो सकती है मौज

Bangladesh, T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ICC से जो डेडलाइन मिली है वो अब खत्म होने को है. अगर वो अपनी हठ पर अब भी कायम रहा तो फिर हो सकता है कि ICC उसका विकल्प तलाशती दिखे. Wed, 21 Jan 2026 10:09:27 +0530

  Videos
See all

Sabrimala Gold Theft Case : सबरीमाला सोना चोरी केस में 3 राज्यों में 21 ठिकानों पर ED का छापा ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:31:52+00:00

Viral Video: दुकान में घुसे सांड, फिर... | #shorts | #trending | N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:32:00+00:00

Trump Tariff: 10 बजते ही ट्रंप का एक साथ इतने देशों पर टैरिफ धमाका! | Russia | Iran | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:30:06+00:00

Viral Video: मालिक के शव पर बैठकर घंटों रोता रहा कुत्ता! | #shorts| N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:36:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers