Responsive Scrollable Menu

अहमदाबाद में शुरू हुआ ईपीएफओ का नया रीजनल ऑफिस, 4 लाख से अधिक सदस्यों को मिल रहा फायदा

अहमदाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। वटवा में ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नए रीजनल ऑफिस ‘भविष्य निधि भवन’ से गुजरात के चार लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा हो रहा है।

इस नए कार्यालय का उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया था।

यह रीजनल ऑफिस अहमदाबाद जिले के आंशिक क्षेत्र और आणंद, खेड़ा, अमरेली, बोटाद व भावनगर जिले की 7,000 से अधिक कंपनियों के करीब 4 लाख कर्मचारियों और 21 हजार पेंशनर्स को सेवाएं दे रहा है।

अहमदाबाद के क्षेत्रीय पी एफ कमिश्नर-II सुप्रतीक दाश ने कहा कि हम इस ऑफिस के जरिए हम करीब 4 लाख सदस्यों और 21 हजार पेंशनर्स को सेवाएं दे रहे हैं। हम हर महीने 50,000 दावों का निपटान कर रहे हैं। इसमें से 98 प्रतिशत से ज्यादा दावों का निपटान 10 दिन के अंदर किया जा रहा है।

सरकार के मुताबिक, ईपीएफओ के रीजनल ऑफिस की स्टेट-ऑफ-द-आर्ट बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। यह नेशनल हाईवे-48, रबारी कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और बीआरटीएस सीटीएम बस स्टॉप के पास बना हुआ है। जहां ईपीएफओ सदस्य और दूसरे पक्षकार आसानी से पहुंच सकते हैं, वहीं यहां उन्हें पहले की तुलना में तेज गति से सर्विसेज भी मिल रही हैं।

वायर्स केबल्स कंपनी में कर्मचारी हटू भाई ने कहा कि नया ऑफिस काफी अच्छा है और नेशनल हाईवे-48, रबारी कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और बीआरटीएस सीटीएम के पास मौजूद होने के कारण इसकी कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है।

मेलाक्रॉन इंडिया प्रा.लिमिटेड के कर्मचारी उमंग पंडित ने कहा कि नए ऑफिस का लोगों के साथ कर्मचारियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। इससे काम करने की स्पीड भी बढ़ी है। पहले जो काम 20-25 मिनट में होता था, अब वह 5-10 मिनट में हो जाता है।

सरकार के अनुसार, वटवा में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से 1,723 स्क्वायर मीटर बिल्ट-अप एरिया में बने इस नए ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में पीएफ निकालने या पीएफ डिटेल्स अपडेट करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम है, साथ ही डिजिटल तकनीक के माध्यम से कर्मचारियों को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

डॉक्यूमेंट से लेकर जरूरी फाइल्स तक का सारा डाटा हो सकता है 2TB SSD में सेव

ऑनलाइन वर्क, स्टडी, फोटोग्राफी या ऑफिस वर्क करते हैं. ऐसे में आपने फ़ोन से लेकर लैपटॉप और कैमरा में काफी सारा डाटा स्टोर हो जाता है, जिसकी वजह से आपके डिवाइस में हैंग होने की दिक्कत आने लगती है.  करने के लिए मार्केट में कई तरह की हार्ड ड्राइव मौजूद है, जो स्टोरेज भरने की दिक्कत को हल करते हैं. बढ़िया क्वालिटी वाली हार्ड ड्राइव 2TB की मानी जाती है क्योंकि इसमें काफी सारा स्टोरेज रखा जा सकता है. 1TB हार्ड डिस्क में 5-6 महीने तक लगातार इस्तेमाल किया जाएं तो स्टोरेज स्पेस खत्म होने की दिक्कत होने लगती हैं. वैसे तो हार्ड ड्राइव में 1TB से लेकर 32TB तक हो सकती है. एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस डाटा को सेफ रखने के लिए सेफ्टी फीचर के साथ आती है. अट्रैक्टिव लुक और कॉम्पैक्ट होने की वजह से हार्ड ड्राइव को आसानी से कैरी भी किया जा सकता है.

1. Canvio Ready 2 TB External Hard Disk Drive

2.5 इंच की ड्राइव लैपटॉप के लिए 2 टीबी तक उपलब्ध हो सकती है. डेस्कटॉप कंप्यूटर में इस्तेमाल की जाने वाली 2TB SSD External 18 टीबी से ज़्यादा स्टोरेज रख सकती है, जिसकी वजह से आपको स्टोरेज जैसी दिक्क्त का सामना नहीं करना पढ़ेगा. इसके साथ ही कैमरा की बात करें तो 24/7 वीडियो निगरानी के लिए 8 टीबी की हार्ड डिस्क ड्राइव इस्तेमाल में ली जा सकती है. 

2. 2 TB External Solid State Drive

DVR NVR सुरक्षा कैमरा सिस्टम 4 टीबी की हार्ड डिस्क ड्राइव का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, 2TB वाली हार्ड ड्राइव को जरूरी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अच्छा माना जा सकता है. इसके साथ ही 2TB की स्पीड बहुत तेज होती है, जिसकी वजह से इसमें आसानी से और जल्दी से फाइल स्टोर की जा सकती है.

 3. WD 2 TB External Solid State Drive

कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से इसे साथ में ले जाया जा सकता है. वहीं, ये लाइट वेट में भी आती है. पासवर्ड प्रोटेक्शन जैसी सुविधा भी इनमें दी जाती है, जिसकी वजह से महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखा जा सकता है. कम्प्यूटर से लेकर लैपटॉप और कैमरा तक का डाटा इस External SSD में स्टोर किया जा सकता है. 

4. 2 TB External Hard Disk Drive

हार्ड डिस्क ड्राइव की मदद से आप अपनी सभी पसंदीदा पिक्चर, मूवी और दूसरा डेटा कहीं भी स्टोर और कैरी कर सकते है. अच्छी कनेक्टिविटी होने की वजह से डेटा तेज़ी से ट्रांसफर हो सकता है. इसकी मदद से आप आसानी से PC और लैपटॉप से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं. 

5. T5 EVO 2 TB External Solid State Drive

2 TB एक्सटर्नल सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) में बहुत सारा डाटा स्टोर किया जा सकता है. इसके साथ ही यह 2 TB क्लाउड स्टोरेज के साथ विंडोज और मैक का डाटा स्टोर करने के लिए बढ़िया विकल्प रहेगा. अगर आपका बहुत सारा डाटा स्टोर करना है, तो आप हार्ड ड्राइव बढ़िया रहता है. इसमें डाटा सेफ रहता है.

2TB SSD से जुड़े सवाल जवाब

Q. क्या 2TB SSD लेना सही होगा?
A. 2TB SSD में तेज़ डेटा ट्रांसफ़र होता और इसमें सांग से लेकर फोटोज और हैवी फाइल्स तक को आराम से स्टोर कर सकते है. अगर ज्यादा डाटा सेफ करने के लिए हार्ड ड्राइव देख रहे हैं, तो 1TB SSD की जगह 2TB SSD बढ़िया ऑप्शन रहेगा. 

Q. किस साइज का SSD अच्छा रहता है?
गेमर्स और रोज़मर्रा के इस्तेमाल करने वालों के लिए 500GB से 1TB तक का स्टोरेज इस्तेमाल किया जा सकता है. 2TB तक का स्टोरेज 4K वीडियो या भारी फाइलों को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Continue reading on the app

  Sports

मुजीब उर रहमान की हैट्रिक से जीता सीरीज, अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज का किया बुरा हाल

Mujeeb Ur Rahman hat trick: अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में करियर की पहली हैट्रिक ली. 38 रन से पहला मैच जीतने वाली अफगानिस्तान की टीम ने दूसरा मुकाबला 39 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई. Wed, 21 Jan 2026 23:57:31 +0530

  Videos
See all

Republic Day Parade के दौरान हर चेहरे पर नजर, Delhi Police के जवान AI चश्मा पहनेंगे | Devesh Mahla #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T18:49:01+00:00

Trump Tariff on Greenland: 8 देशों की अमेरिका को बड़ी धमकी! Russia, Iran, NATO & France Reaction #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T19:00:07+00:00

Harry says Mail publisher made his wife Meghan's 'life a misery' | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T19:01:06+00:00

Mumbai Mayor Big News: 1 बजते ही मुंबई के मेयर पर आई बड़ी खबर! | Mumbai News Today | Eknath Shinde #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T19:30:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers