Responsive Scrollable Menu

डॉक्यूमेंट से लेकर जरूरी फाइल्स तक का सारा डाटा हो सकता है 2TB SSD में सेव

ऑनलाइन वर्क, स्टडी, फोटोग्राफी या ऑफिस वर्क करते हैं. ऐसे में आपने फ़ोन से लेकर लैपटॉप और कैमरा में काफी सारा डाटा स्टोर हो जाता है, जिसकी वजह से आपके डिवाइस में हैंग होने की दिक्कत आने लगती है.  करने के लिए मार्केट में कई तरह की हार्ड ड्राइव मौजूद है, जो स्टोरेज भरने की दिक्कत को हल करते हैं. बढ़िया क्वालिटी वाली हार्ड ड्राइव 2TB की मानी जाती है क्योंकि इसमें काफी सारा स्टोरेज रखा जा सकता है. 1TB हार्ड डिस्क में 5-6 महीने तक लगातार इस्तेमाल किया जाएं तो स्टोरेज स्पेस खत्म होने की दिक्कत होने लगती हैं. वैसे तो हार्ड ड्राइव में 1TB से लेकर 32TB तक हो सकती है. एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस डाटा को सेफ रखने के लिए सेफ्टी फीचर के साथ आती है. अट्रैक्टिव लुक और कॉम्पैक्ट होने की वजह से हार्ड ड्राइव को आसानी से कैरी भी किया जा सकता है.

1. Canvio Ready 2 TB External Hard Disk Drive

2.5 इंच की ड्राइव लैपटॉप के लिए 2 टीबी तक उपलब्ध हो सकती है. डेस्कटॉप कंप्यूटर में इस्तेमाल की जाने वाली 2TB SSD External 18 टीबी से ज़्यादा स्टोरेज रख सकती है, जिसकी वजह से आपको स्टोरेज जैसी दिक्क्त का सामना नहीं करना पढ़ेगा. इसके साथ ही कैमरा की बात करें तो 24/7 वीडियो निगरानी के लिए 8 टीबी की हार्ड डिस्क ड्राइव इस्तेमाल में ली जा सकती है. 

2. 2 TB External Solid State Drive

DVR NVR सुरक्षा कैमरा सिस्टम 4 टीबी की हार्ड डिस्क ड्राइव का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, 2TB वाली हार्ड ड्राइव को जरूरी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अच्छा माना जा सकता है. इसके साथ ही 2TB की स्पीड बहुत तेज होती है, जिसकी वजह से इसमें आसानी से और जल्दी से फाइल स्टोर की जा सकती है.

 3. WD 2 TB External Solid State Drive

कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से इसे साथ में ले जाया जा सकता है. वहीं, ये लाइट वेट में भी आती है. पासवर्ड प्रोटेक्शन जैसी सुविधा भी इनमें दी जाती है, जिसकी वजह से महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखा जा सकता है. कम्प्यूटर से लेकर लैपटॉप और कैमरा तक का डाटा इस External SSD में स्टोर किया जा सकता है. 

4. 2 TB External Hard Disk Drive

हार्ड डिस्क ड्राइव की मदद से आप अपनी सभी पसंदीदा पिक्चर, मूवी और दूसरा डेटा कहीं भी स्टोर और कैरी कर सकते है. अच्छी कनेक्टिविटी होने की वजह से डेटा तेज़ी से ट्रांसफर हो सकता है. इसकी मदद से आप आसानी से PC और लैपटॉप से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं. 

5. T5 EVO 2 TB External Solid State Drive

2 TB एक्सटर्नल सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) में बहुत सारा डाटा स्टोर किया जा सकता है. इसके साथ ही यह 2 TB क्लाउड स्टोरेज के साथ विंडोज और मैक का डाटा स्टोर करने के लिए बढ़िया विकल्प रहेगा. अगर आपका बहुत सारा डाटा स्टोर करना है, तो आप हार्ड ड्राइव बढ़िया रहता है. इसमें डाटा सेफ रहता है.

2TB SSD से जुड़े सवाल जवाब

Q. क्या 2TB SSD लेना सही होगा?
A. 2TB SSD में तेज़ डेटा ट्रांसफ़र होता और इसमें सांग से लेकर फोटोज और हैवी फाइल्स तक को आराम से स्टोर कर सकते है. अगर ज्यादा डाटा सेफ करने के लिए हार्ड ड्राइव देख रहे हैं, तो 1TB SSD की जगह 2TB SSD बढ़िया ऑप्शन रहेगा. 

Q. किस साइज का SSD अच्छा रहता है?
गेमर्स और रोज़मर्रा के इस्तेमाल करने वालों के लिए 500GB से 1TB तक का स्टोरेज इस्तेमाल किया जा सकता है. 2TB तक का स्टोरेज 4K वीडियो या भारी फाइलों को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Continue reading on the app

चीन-श्रीलंका कृषि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति आदान-प्रदान सप्ताह का शुभारंभ

बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 19 जनवरी को हरित पौध संरक्षण प्रौद्योगिकी नवाचार पर छठे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और चीन-श्रीलंका कृषि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति आदान-प्रदान सप्ताह का शुभारंभ हुआ।

सतत कृषि विकास को बढ़ाने वाला हरित पौध संरक्षण नवाचार विषय पर आधारित इस सम्मेलन में पौध संरक्षण में तकनीकी नवाचार, हरित कीट नियंत्रण प्रौद्योगिकियों और पौधों तथा सूक्ष्मजीवों के बीच अंतर्संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उद्घाटन समारोह में श्रीलंका सरकार के अधिकारियों और चीन, श्रीलंका, ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य देशों के विशेषज्ञों व युवा विद्वानों सहित लगभग 700 लोगों ने भाग लिया।

सम्मेलन को दिए अपने बधाई संदेश में श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने कहा कि श्रीलंका और चीन के कृषि क्षेत्र में सहयोग का लंबा इतिहास रहा है और इस तरह का आदान-प्रदान दोनों देशों के बीच सबसे महत्वपूर्ण कड़ियों में से एक है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि भाग लेने वाले विशेषज्ञों के बीच आदान-प्रदान और चर्चाओं से सार्थक परिणाम प्राप्त होंगे, जिससे श्रीलंका और चीन के बीच आगे सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।

श्रीलंका में चीनी राजदूत छी चेनहोंग ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज की दुनिया में जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण परस्पर जुड़े हुए हैं, और हरित कृषि का विकास एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहमति बन गया है। कृषि सहयोग को मजबूत करना न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की कुंजी है, बल्कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और सतत विकास को बढ़ावा देने में भी एक अनिवार्य कदम है।

उन्हें विश्वास है कि इस सम्मेलन और आदान-प्रदान सप्ताह में भाग लेने वाले विशेषज्ञ विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे, जिससे चीन और श्रीलंका के बीच सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों में चाय उद्योग के हरित रूपांतरण और व्यापक सतत कृषि विकास को नई गति मिलेगी।

यह सम्मेलन 24 जनवरी तक चलेगा और इसमें कई सेमिनार शामिल होंगे। आदान-प्रदान सप्ताह में युवा विद्वानों के लिए एक गोष्ठी, एक राष्ट्रीय प्रमुख प्रयोगशाला में एक सेमिनार और श्रीलंका के चाय बागानों के भ्रमण का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि भाग लेने वाले विशेषज्ञों और विद्वानों के बीच गहन आदान-प्रदान को और सुगम बनाया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

Turning Point: चोटिल होकर मैदान छोड़ने से पहले अक्षर पटेल ने एक बॉल से पलट दिया पूरा मैच, हार में बदल जाती मिली जीत

Turning Point: भारतीय टीम ने विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा के 84 और रिंकू सिंह के तेज 44 रन के दम पर 7 विकेट पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. अक्षर पटेल ने ग्लेन फिलिप्स का अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया. Wed, 21 Jan 2026 22:54:02 +0530

  Videos
See all

Aparna Yadav on Divorce: प्रतीक-अपर्णा के तलाक पर बहुत बड़ी खबर! Akhilesh Yadav | Prateek Yadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T21:00:02+00:00

Donald Trump drops threat of tariffs over Greenland after Nato talks in Davos | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T20:50:41+00:00

Russian Couple Viral: मांग में सिंदूर रशियन महिला होने लगी वायरल ! #russian #kashi #ytshorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T20:59:56+00:00

Maharashtra BMC Election Results: मुंबई के मेयर पर फडणवीस की पत्नी ने खोल दिए राज ! #bmcelection #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T20:54:24+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers