Responsive Scrollable Menu

चीन की 5.0% वृद्धि का सार : एक स्थिर और लचीली अर्थव्यवस्था का वैश्विक महत्व

बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)। चीन द्वारा 2025 के लिए 5.0 आर्थिक वृद्धि के पूर्वानुमान जारी किए जाने के बाद, विदेशी कंपनियों के सीईओ ने इसे वास्तविक अवसर बताते हुए इसकी प्रशंसा की। अंतर्राष्ट्रीय टिप्पणीकारों ने इसे अपेक्षाओं से परे और अत्यधिक लचीला बताया।

इस आंकड़े के पीछे ठोस वृद्धि निहित है, जो चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिर और लचीली प्रकृति का स्पष्ट प्रमाण है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में बहुमूल्य निश्चितता का संचार करती है।

वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो, 5.0 की वृद्धि दर शीर्ष प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है, जो वैश्विक वृद्धि में लगभग 30 का योगदान देती है, जिससे यह सबसे स्थिर प्रेरक शक्ति बन जाती है। अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने लगातार अपने पूर्वानुमानों को बढ़ाया है, और जेपी मॉर्गन चेस, ब्लैक रॉक और अन्य कंपनियों ने चीनी संपत्तियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो चीन की संभावनाओं में उनके विश्वास को दर्शाती है।

यह उपलब्धि नवाचार-संचालित विकास और सटीक नीति कार्यान्वयन का परिणाम है: नई गुणवत्ता वाली उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, अनुसंधान एवं विकास निवेश पहली बार ओईसीडी औसत से अधिक हो गया है, और नवाचार सूचकांक वैश्विक स्तर पर शीर्ष दस में शामिल हो गया है। समन्वित नीतियों ने घरेलू मांग को बढ़ावा दिया है, जिसमें उपभोग का योगदान 50 से अधिक है, जिससे मात्रात्मक और गुणात्मक दोनों प्रकार की वृद्धि हासिल हुई है।

स्थिरता इसका मूल तत्व है: तीन प्रमुख उद्योगों में वृद्धि, स्थिर सीपीआई, 5.2 की बेरोजगारी दर, रिकॉर्ड-उच्च व्यापार, और 33 ख़रब अमेरिकी डॉलर से अधिक का विदेशी मुद्रा भंडार। प्रगति और नवाचार अधिक प्रमुख हैं: आयात और निर्यात में 3.8 की वृद्धि हुई, निवासियों की आय में 5 की वृद्धि हुई, और हाईनान में सीमा शुल्क बंद होने से उदारीकरण की दिशा में एक नया कदम उठाया गया। उच्च-तकनीकी विनिर्माण का योगदान 17.1 रहा, और डिजिटल उत्पादों में 9.3 की वृद्धि हुई, जो एक नई गति का संकेत है।

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में, चीन की आर्थिक मजबूती और स्थिरता विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण वरदान है। औद्योगिक वाल्व और पंप बनाने वाली जर्मन कंपनी केएसबी नॉर्थ एशिया ने चीन के विशाल बाजार, सुविकसित औद्योगिक समर्थन और आपूर्ति श्रृंखला, और खुली नीतिगत संभावनाओं का लाभ उठाते हुए पिछले वर्ष बिक्री राजस्व में 4.1 की वार्षिक वृद्धि हासिल की। फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट सिस्टम्स ने पिछले वर्ष चीन में अपनी उपस्थिति का विस्तार जारी रखा है। भविष्य में, वे औद्योगिक एआई और वर्चुअल ट्विन तकनीकों के अनुप्रयोग पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे चीनी बाजार में उनकी पकड़ और मजबूत होगी।

वर्तमान में, चीन 160 से अधिक देशों और क्षेत्रों का एक प्रमुख व्यापारिक भागीदार है, जहां उच्च तकनीक और उच्च मूल्य वर्धित उत्पाद निर्यात वृद्धि को गति दे रहे हैं। अनुमान है कि 2025 में वस्तुओं का आयात 185 खरब युआन तक पहुंच जाएगा, जो एक नया रिकॉर्ड बनाएगा और विभिन्न देशों के लिए विशाल बाजार अवसर प्रदान करेगा। इस बीच, बाजार पहुंच के लिए प्रतिबंधित सूची लगातार छोटी होती जा रही है, वीजा-मुक्त देशों का विस्तार हो रहा है, और प्रवेश नीतियों को और अधिक अनुकूल बनाया जा रहा है, जिससे कर्मियों के आदान-प्रदान और आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग में काफी सुविधा हो रही है।

दबाव के बावजूद चीनी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और वैश्विक स्तर पर स्थिरता का आधार और नवाचार का उद्गम स्थल के रूप में कार्य कर रही है। इसका दीर्घकालिक सकारात्मक रुझान अपरिवर्तित बना हुआ है और यह वैश्विक आर्थिक सुधार को गति देने वाली एक प्रमुख शक्ति बनी रहेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

IIT कानपुर में 22 दिन में दूसरा सुसाइड, छठवीं मंजिल से छलांग लगा PHD छात्र ने दी जान

IIT कानपुर में एक और छात्र ने जान दे दी है. राजस्थान के रहने वाले PHD छात्र रामस्वरूप इशराम ने कैंपस बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. बीते 22 दिनों में IIT कानपुर में यह दूसरा सुसाइड केस है.

Continue reading on the app

  Sports

MP Weather: एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, 2 दिन में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बादल-बारिश के आसार, छाएगा कोहरा

तापमान बढ़ने से मध्य प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का असर कम होने लगा है। मंगलवार (20 जनवरी 2026) को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.5°C मंडला व नर्मदापुरम में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.9°C मंदसौर में रहा। ग्वालियर, रीवा, सतना, छतरपुर (खजुराहो), उज्जैन, छतरपुर (नौगांव) और दतिया जिलों में सुबह … Wed, 21 Jan 2026 09:00:26 GMT

  Videos
See all

Viral Video: मालिक के शव पर बैठकर घंटों रोता रहा कुत्ता! | #shorts| N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:36:30+00:00

Trump Tariff: 10 बजते ही ट्रंप का एक साथ इतने देशों पर टैरिफ धमाका! | Russia | Iran | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:30:06+00:00

Delhi : राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे का कहर, Smog की वजह से विजिबिलिटी हुई जीरो। Shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:28:47+00:00

Viral Video: दुकान में घुसे सांड, फिर... | #shorts | #trending | N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T04:32:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers