विश्व आर्थिक मंच से ईयू अध्यक्ष का ऐलान, 'हम भारत संग ऐतिहासिक समझौते के करीब'
दावोस, 20 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व आर्थिक मंच से ईयू अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन ने ऐलान किया कि ईयू भारत संग ऐतिहासिक समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को उन्होंने अपने संबोधन में अमेरिका को स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की कि अब टैरिफ से बेखौफ होकर यूरोप नए साथियों संग साझेदारी के लिए तैयार है।
लेयेन ने बताया हमने बहुत देशों के साथ समझौते किए हैं और अगले हफ्ते भारत जाएंगी। उन्होंने कहा, अभी भी काम करना बाकी है। हम एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते के कगार पर हैं। कुछ इसे सभी समझौतों की जननी कहते हैं। ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों के लिए बाजार क्रिएट करेगा और ये वैश्विक जीडीपी का लगभग एक चौथाई हिस्सा है।
ईयू अध्यक्ष के मुताबिक, संभावित व्यापार समझौता यूरोप को मजबूत करेगा। यूरोप लैटिन अमेरिका से लेकर एशिया प्रशांत के इकोनॉमिक पावरहाउस को चुन रहा है, और दुनिया भी हमारी ओर हाथ बढ़ा रही है।
वॉन डेर लेयेन अगले हफ्ते भारत आने वाली हैं और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगी।
वॉन डेर लेयेन ने कहा कि अब ईयू को अपनी आर्थिक और रणनीतिक मजबूती को बढ़ाने के लिए और तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, भू-राजनीतिक झटके यूरोप के लिए एक मौका हो सकते हैं—और होने भी चाहिए। जो बड़ा बदलाव हो रहा है, वह नई यूरोपीय आजादी बनाने को संभव और जरूरी बनाता है, रक्षा से लेकर अर्थव्यवस्था तक और रक्षा से लेकर लोकतंत्र तक। यूरोप तेजी से आगे बढ़ रहा है।
भारत और ईयू 27 जनवरी को एक ऐतिहासिक एफटीए को अंतिम रूप देने के करीब हैं, जो गणतंत्र दिवस समारोह के एक दिन बाद होगा, जिसमें ईयू के शीर्ष नेता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
एफटीए को लेकर दोनों पक्ष एक दस्तावेज अपनाएंगे, जिसके बाद समझौते को जरूरी कानूनी प्रक्रिया और यूरोपीय संसद और परिषद द्वारा मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। दोनों पक्ष सुरक्षा और रक्षा साझेदारी समझौते और ईयू में रोजगार पाने वाले भारतीयों की मोबिलिटी बढ़ाने के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर कर सकते हैं।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जिसके बाद वे संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। ईयू की एक सैन्य टुकड़ी पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी, जो बढ़ते द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को दर्शाता है।
यह व्यापार सौदा भारत द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा, जिसमें 27 देशों वाले यूरोपीय संघ के साथ सामान और सेवाओं को शामिल किया जाएगा।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
सोना डालते ही मशीन उगलने लगेगी पैसा! इस शहर में खुला देश का पहला AI Gold ATM, जानिए कैसे करता है काम
Gold ATM in Hyderabad: सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही हैं. ऐसे में कई लोग अपने पुराने गहनों को बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं. इसी जरूरत को देखते हुए फिनटेक कंपनी गोल्डसिक्का ने एक अनोखी पहल की है. कंपनी ने हैदराबाद में देश का पहला एआई तकनीक से लैस गोल्ड एटीएम शुरू किया है. इस मशीन से अब ज्वेलरी शॉप पर घंटों रुकने की जरूरत नहीं रहेगी. चलिए आपको बताते हैं ये कैसे काम करता है?
कैसे काम करता है AI गोल्ड एटीएम?
यह मशीन पुराने सोने को बेहद आसान तरीके से कैश में बदल देती है. ग्राहक अपना सोना एटीएम में डालता है. मशीन सोने को पिघलाकर उसका वजन जांचती है. एआई सिस्टम बाजार भाव के अनुसार कीमत तय करता है. तय रकम सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है. पूरा प्रोसेस होता है. किसी तरह की मोलभाव या झंझट नहीं होता.
सोना बेचने के साथ खरीदने की भी सुविधा
यह एटीएम केवल बिक्री तक सीमित नहीं है. इसमें ग्राहक सोना खरीद भी सकते हैं. 0.5 ग्राम से 100 ग्राम तक के गोल्ड कॉइन उपलब्ध हैं. ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक से ज्वेलरी को वर्चुअल रूप में ट्राय किया जा सकता है. यह सुविधा 24 घंटे चालू रहती है. मशीन में सुरक्षा के लिए मजबूत सिस्टम लगाया गया है, जिससे गलत या चोरी के सोने की पहचान की जा सके.
केवाईसी और सुरक्षा व्यवस्था
हर ट्रांजेक्शन से पहले ग्राहक का केवाईसी किया जाता है. इसमें पहचान पत्र और फोटो शामिल होते हैं. अगर कोई जानकारी मिलती है, तो प्रक्रिया वहीं रोक दी जाती है. इससे लेन-देन सुरक्षित और भरोसेमंद बनता है. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में देश के दूसरे शहरों में भी ऐसे गोल्ड एटीएम लगाए जाएंगे. इससे लोगों को सोना खरीदने और बेचने में और सुविधा मिलेगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation














.jpg)







