UCC के एक साल में 5 लाख से अधिक आवेदन, निजता उल्लंघन का एक भी मामला नहीं
सुनील शेट्टी ने की बेटे अहान शेट्टी और नेपोटिज्म पर खुलकर बात, बोले- 'लोगों को लगता है हिंदी फिल्म एक्टर अनपढ़ होते हैं'
Suniel Shetty on Hindi Film Actors: दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. इस बीच सुनील शेट्टी ने बेटे के करियर, उसकी डेब्यू फिल्म और नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी आम धारणाओं पर भी प्रतिक्रिया दी. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है?
अहान के डेब्यू और फ्लॉप पर सुनील शेट्टी का रिएक्शन
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने बेटे की पहली फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा,
“हम सभी अपने बच्चों को खुश देखना चाहते हैं. मैं सफलता की बात नहीं कर रहा हूं. मुझे इस इंडस्ट्री में फेल होने से डर लगता है, न कि सक्सेस से. दूसरी इंडस्ट्री में आप गिरते हैं तो फिर उठकर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में जब आप गिरते हैं तो पूरी दुनिया आपको देखती है और आपको यह महसूस कराया जाता है कि आप कुछ नहीं हैं.”
गौरतलब है कि अहान शेट्टी ने साल 2021 में फिल्म तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह तारा सुतारिया के अपोजिट नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
हिंदी फिल्म एक्टर्स को लेकर धारणा पर बोले सुनील
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बनी सोच पर बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा,“लोगों को लगता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स अनपढ़ होते हैं और उन्हें कुछ नहीं पता होता. यह बिल्कुल गलत है. हमें बहुत कुछ पता है और हम बेहद स्मार्ट हैं. आज के समय में सफलता से ज्यादा असफलता को सेलिब्रेट किया जाता है और यह एक सच्चाई है.”
सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी साल 2025 में 'नादानियां' और 'केसरी वीर' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में दिखाई देंगे. दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में होंगे, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं अहान शेट्टी की अगली फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Rakul Preet को आउटसाइडर होने की वजह से बॉलीवुड में झेलनी पड़ी परेशानी? नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















