Responsive Scrollable Menu

Stray Dogs केस में Maneka Gandhi की Ajmal Kasab से तुलना, Supreme Court बोला- उसने भी अवमानना नहीं की

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू करने से परहेज किया, जिन्होंने आवारा कुत्तों के प्रबंधन से संबंधित उसके आदेशों की आलोचना की थी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एनवी अंजारी की बेंच ने कहा कि पूर्व मंत्री ने हर तरह की टिप्पणियां की हैं और अदालत की अवमानना की है। बेंच ने उदारता दिखाते हुए कहा कि वह अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू नहीं कर रही है। न्याय मूर्ति मेहता ने मेनका गांधी के वकील से यह भी पूछा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्या को खत्म करने के लिए बजट में कितना आवंटन कराने में मदद की थी। मेनका गांधी ने अभी तक इन टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें: Supreme Court के फैसले पर Abhishek Banerjee का बड़ा हमला, अदालत में हारे BJP और PM Modi

पीठ ने कहा कि कुत्तों को खाना खिलाने वालों को जवाबदेह ठहराने वाली उनकी टिप्पणी - जिसकी कुछ हलकों से आलोचना हुई - व्यंग्यपूर्ण नहीं बल्कि गंभीर थी। 13 जनवरी को ही सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि वह राज्यों को कुत्ते के काटने की घटनाओं के लिए "भारी मुआवजा" देने का आदेश देगा और ऐसे मामलों में कुत्तों को खाना खिलाने वालों को जवाबदेह ठहराएगा। गांधी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजू रामचंद्रन से पूछताछ करते हुए पीठ ने कथित तौर पर कहा आपने कहा कि अदालत को टिप्पणी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए; लेकिन क्या आपने अपनी मुवक्किल से पूछा है कि उन्होंने किस तरह की टिप्पणियां की हैं?... उन्होंने बिना सोचे-समझे सबके खिलाफ तरह-तरह की टिप्पणियां की हैं। क्या आपने उनकी बॉडी लैंग्वेज देखी है?

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी को केद्र सरकार से टकराने का बहाना चाहिए

रामचंद्रन ने जवाब दिया कि वह आतंकवादी अजमल कसाब की ओर से भी पेश हो चुके हैं और बजट आवंटन एक नीतिगत मामला है। न्यायमूर्ति नाथ ने टिप्पणी की, अजमल कसाब ने अदालत की अवमानना ​​नहीं की, लेकिन आपके मुवक्किल ने की है। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक मामले की सुनवाई जारी थी। अदालत ने पिछले पांच वर्षों से आवारा पशुओं से संबंधित नियमों के लागू न होने पर भी चिंता जताई।

Continue reading on the app

BMC Mayor Election: 30 जनवरी को BJP का मेयर तय, शिंदे गुट को नहीं मिलेगा पद?

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में 30 जनवरी को महापौर चुनाव हो सकते हैं। इस चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नया महापौर मिलने की संभावना है। सूत्रों से यह भी संकेत मिलता है कि भाजपा शिंदे गुट को महापौर पद की पेशकश नहीं करेगी। बीएमसी आयुक्त महापौर चुनाव का औपचारिक कार्यक्रम घोषित करेंगे। इसमें महापौर के चुनाव के लिए श्रेणी तय करने हेतु लॉटरी निकाली जाएगी, जिसके बाद महापौर और उप महापौर दोनों के लिए मतदान होगा। 
महायुति गठबंधन को बहुमत की आरामदायक बढ़त हासिल है।

इसे भी पढ़ें: Davos में देवेंद्र फडणवीस का बड़ा ऐलान, 'Maharashtra विदेशी Investment का Gateway'

बीएमसी में भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की संयुक्त शक्ति 118 पार्षदों की है, जो बहुमत के लिए आवश्यक 114 सीटों से चार अधिक है। अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), जिसके पास तीन सीटें हैं और जो महायुति गठबंधन का हिस्सा है, के समर्थन से यह संख्या बढ़कर 121 हो जाती है, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन की स्थिति और मजबूत हो जाती है।

विपक्ष बहुमत से पीछे रह गया

विपक्षी दल की ओर से उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 65 सीटें मिली हैं। उसने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, जिसे केवल छह सीटें ही मिल सकीं। कांग्रेस ने 24 सीटें जीतीं, जबकि शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को सिर्फ एक सीट मिली। इन सभी पार्टियों को मिलाकर भी कुल 96 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के लिए आवश्यक सीमा से काफी कम हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भाजपा के विकास एवं विश्वास की निर्णायक जीत

एमवीए में मतभेद

शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दल हैं, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) ने बीएमसी चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने का विकल्प चुना। शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को एमएनएस के साथ गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप एक खंडित विपक्षी मोर्चा बन गया।

Continue reading on the app

  Sports

महंगी पड़ी बेवफाई! असिस्टेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने वाइफ को दिया धोखा, एलिमनी में देने पड़े 300 करोड़ रुपए

Michael Clarke Kylie Boldy divorce: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज माइकल क्लार्क अपने खेल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. खास तौर से अपनी असिस्टेंट के साथ अफेयर को लेकर उनका मामला खूब गर्माया था. इस अफेयर के कारण उनकी 8 साल की शादी टूटी गई थी, जिसके कारण वाइफ काइली बोन्डी से उनका तलाक हुआ. माइकल क्लार्क के लिए ये तलाक काफी महंगा साबित हुआ. तलाक के बाद क्लार्क को एलिमनी के तौर पर करीब 40 मिलियन डॉलर चुकाने पड़े थे. Tue, 20 Jan 2026 18:15:06 +0530

  Videos
See all

भीषण ठंड में बेजुबानों का हैरतअंगेज बचाव [Animal rescued from frozen water during Europe’s winter] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:05:04+00:00

Iran America War Update: ट्रंप ने सेट किया 'टाइमर', मिडिल ईस्ट की तरफ बढ़ रहा 'अब्राहम'! | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:01:39+00:00

सेक्युलर शब्द ही खराब है | #upelection2027 #uppolitics #goonj #rubikaliyaquat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:01:05+00:00

Nitin Nabin बने भाजपा अध्यक्ष, Haryana CM Nayab Singh Saini ने दी बधाई | Aaj Tak | BJP President #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:02:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers