Responsive Scrollable Menu

पीएम-वीबीआरवाई योजना से 81 प्रतिशत नियोक्ता परिचित, बड़े संगठनों में जानकारी सबसे ज्यादा : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में करीब 81 प्रतिशत नियोक्ता या कंपनियां प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएम-वीबीआरवाई) के बारे में जानती हैं। बड़े संगठनों में इस योजना की जानकारी सबसे ज्यादा है, जहां 83 प्रतिशत नियोक्ता इससे परिचित हैं। मंगलवार को जारी स्टाफिंग ग्रुप टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्टार्ट-अप और छोटे कारोबार इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा उठा सकते हैं, लेकिन उनमें से केवल 5.4 प्रतिशत नियोक्ताओं को ही इसके बारे में जानकारी है। यह योजना सरकार की ओर से नौकरी बढ़ाने के लिए शुरू की गई है।

पीएम-वीबीआरवाई योजना के तहत सरकार औपचारिक कार्यबल (फॉर्मल वर्कफोर्स) में पहली बार नौकरी पाने वाले और ईपीएफओ में नए रजिस्टर कर्मचारियों को सीधे 15,000 रुपए तक का प्रोत्साहन देती है। यह राशि दो हिस्सों में दी जाती है।

इसके अलावा, अगर कोई कंपनी नया कर्मचारी रखती है और वह कर्मचारी कम से कम छह महीने तक बना रहता है, तो कंपनी को हर कर्मचारी पर 3,000 रुपए प्रति माह तक का प्रोत्साहन दिया जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 के दूसरे हिस्से में 56 प्रतिशत कंपनियां अपनी वर्कफोर्स बढ़ाने की योजना बना रही हैं, लेकिन इनमें से भी केवल 60.4 प्रतिशत ही इस योजना से परिचित हैं।

कुछ सेक्टरों में इस योजना की जानकारी ज्यादा देखने को मिली है। एफएमसीजी सेक्टर में 72.2 प्रतिशत और ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 64.3 प्रतिशत नियोक्ता इस योजना को जानते हैं।

वहीं, शिक्षा सेवाओं जैसे सर्विस सेक्टर में इसकी जानकारी काफी कम, सिर्फ 33.3 प्रतिशत पाई गई है। इससे साफ है कि सरकार को अलग-अलग सेक्टरों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।

टीमलीज सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बालासुब्रमणियन ए. ने कहा कि करीब 19 प्रतिशत नियोक्ता अब भी इस योजना से पूरी तरह अनजान हैं। अगर इस जानकारी के अंतर को दूर किया जाए, तो कंपनियां अपनी क्षमता बढ़ा सकती हैं, कर्मचारियों को लंबे समय तक बनाए रख सकती हैं और भविष्य के लिए मजबूत वर्कफोर्स तैयार कर सकती हैं।

इस सर्वे में 23 उद्योगों के 1,200 से ज्यादा नियोक्ताओं से बातचीत की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि केवल योजना के बारे में जानकारी होना ही काफी नहीं है, क्योंकि कई नियोक्ता जानते हुए भी इसमें भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, जो नियोक्ता इस योजना से परिचित हैं, वे इसमें शामिल होने का फैसला तुरंत मिलने वाले पैसे के बजाय लंबे समय की वर्कफोर्स योजना को देखकर करते हैं। सबसे बड़ा कारण स्किल डेवलपमेंट को माना गया, जिसे 51.8 प्रतिशत नियोक्ताओं ने अहम बताया। वहीं, सीधे नौकरी पर मिलने वाले प्रोत्साहन को केवल 18.6 प्रतिशत नियोक्ताओं ने प्राथमिकता दी।

इसके अलावा, 39.7 प्रतिशत नियोक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों को लंबे समय तक बनाए रखने वाले प्रोत्साहन बेहतर कामकाज के लिए जरूरी हैं। वहीं, 29.9 प्रतिशत नियोक्ताओं ने वर्कफोर्स को व्यवस्थित करने, नियमों का पालन करने और औपचारिक वित्तीय सुविधाओं तक बेहतर पहुंच को अहम माना।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कंपनियों के कंपनसेशन और बेनिफिट्स टीम में इस योजना की जानकारी सबसे ज्यादा यानी 71.7 प्रतिशत है। इसके बाद टैलेंट एक्विजिशन प्रोफेशनल्स में 68.4 प्रतिशत जागरूकता देखी गई। वहीं, एचआर विशेषज्ञों में यह जानकारी कम, सिर्फ 44.4 प्रतिशत पाई गई।

--आईएएनएस

डीबीपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

फ्रांस ने बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने से मना किया तो नाराज हो गए ट्रंप, कहा- 200 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के बीच खींचतान शुरू हो गई है. ट्रंप ने फ्रांस को धमकी दी है कि वे शैंपेन और फ्रेंच वाइन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने फ्रांस को इसलिए धमकी दी है क्योंकि फ्रांस ने ट्रंप के प्रस्तावित बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का न्योता ठुकरा दिया है. 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को किया गया एक प्राइवेट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच ग्रीनलैंड मुद्दे पर बात हुई थी. 

बोेर्ड ऑफ पीस मूल रूप से गाजा के युद्धग्रस्त इलाके के पुननिर्माण के लिए बनाया गया था. लेकिन इसका चार्टर अब गाजा तक सीमित नहीं दिखता. हालांकि, इसका चार्टर अब गाजा तक सीमित नहीं दिख रहा है. ट्रंप इसे वैश्विक शांति के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं. 

जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि मैं फ्रांस के वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा. इसके बाद वह शामिल हो जाएंगे. हालांकि, उन्हें शामिल होने की जरूरत नहीं हैं. ट्रंप मैक्रों की ओर इशारा कर रहे थे. ट्रंप का कहना था कि अगर फ्रांस ने दुश्मनी दिखाई तो ये टैरिफ लगेगा. मैक्रों इससे मजबूरन गाजा बोर्ड में आ जाएंगे. 

ट्रंप ने प्राइवेट मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया

ट्रूथ सोशल पर ट्रंप ने मैक्रों को एक प्राइवेट मैसेज पोस्ट किया है. मैक्रों ने लिखा था कि दोनों नेता ईरान और सीरिया के मुद्दे सहमत हैं. हालांकि, ग्रीनलैंड पर ट्रंप क्या कर रहे हैं ये उनको समझ नहीं आ रहा है. इस मैसेज में मैक्रों ने ट्रंप को दावोस में विश्व आर्थिक मंच के मौके पर मिलने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि वे ट्रंप को गुरुवार को डिनर पर भी लेकर जा सकते हैं. मैक्रों ने इसके साथ जी7 के नेताओं और डेनमार्क, यूक्रेन, सीरिया और रूस के प्रतिनिधियों को भी बुलाने की बात कही है.

 

Continue reading on the app

  Sports

MP Weather: एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, 2 दिन में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बादल-बारिश के आसार, छाएगा कोहरा

तापमान बढ़ने से मध्य प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का असर कम होने लगा है। मंगलवार (20 जनवरी 2026) को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.5°C मंडला व नर्मदापुरम में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.9°C मंदसौर में रहा। ग्वालियर, रीवा, सतना, छतरपुर (खजुराहो), उज्जैन, छतरपुर (नौगांव) और दतिया जिलों में सुबह … Wed, 21 Jan 2026 09:00:26 GMT

  Videos
See all

Swami Avimukteshwaranand News | माघ मेले में टेंशन ...शंकराचार्य Vs प्रशासन! #shorts #maghmela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T03:36:29+00:00

Iran Massive Attack Pakistan LIVE: karachi पर ईरान का Drone Attack..? | Munir Vs Khamenei | War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T03:36:30+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : माघ मेला में शंकराचार्य पर विवाद! #swamiavimukteshwaranand #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T03:38:23+00:00

News Ki Pathshala |Sushant Sinha:शंकराचार्य विवाद पर सियासत! #akhileshyadav #swamiavimukteshwaranand #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T03:37:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers