Responsive Scrollable Menu

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम : टेक महिंद्रा ने झारखंड में एआई डेटा सेंटर और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में निवेश का रखा प्रस्ताव

दावोस/रांची, 20 जनवरी (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान वैश्विक आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने झारखंड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) डेटा सेंटर और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव रखा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और झारखंड सरकार के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ टेक महिंद्रा के हेड एंड प्रेसिडेंट (आईएमईए डिवीजन) साहिल धवन की मुलाकात टेक महिंद्रा लाउंज में हुई, जिसमें राज्य के आईटी और डिजिटल इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई।

बैठक के दौरान टेक महिंद्रा के प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड ऊर्जा-सरप्लस राज्य बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। एआई और डेटा सेंटर जैसी उन्नत तकनीकों के लिए बड़े पैमाने पर ऊर्जा की आवश्यकता होती है, ऐसे में झारखंड इन क्षेत्रों के लिए उपयुक्त गंतव्य बन सकता है। कंपनी ने अंडरग्राउंड एनर्जी स्टोरेज सहित उन्नत ऊर्जा समाधान विकसित करने के लिए राज्य सरकार के साथ सहयोग की संभावना जताई।

टेक महिंद्रा ने झारखंड में प्रस्तावित आईटी पार्क को मजबूती देने के लिए रणनीतिक भागीदार के रूप में जुड़ने में भी रुचि दिखाई। इसके साथ ही राज्य में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) स्थापित करने की संभावना पर भी सकारात्मक रुख रखा गया। प्रस्तावित जीसीसी के माध्यम से आईटी सेवाएं, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, माइनिंग रिसर्च, फाइनेंस, कस्टमर सर्विस और डिजिटल इनोवेशन जैसे वैश्विक कार्यों का संचालन झारखंड की स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा किया जा सकेगा। इससे राज्य को वैश्विक तकनीकी मानचित्र पर नई पहचान मिलने के साथ-साथ रोजगार के बड़े अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

मानव संसाधन विकास और शिक्षा के क्षेत्र में भी टेक महिंद्रा ने राज्य सरकार के साथ सहयोग का प्रस्ताव रखा। कंपनी ने बताया कि वह उच्च शिक्षा, स्कॉलरशिप और स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कई कार्यक्रम पहले से संचालित कर रही है। झारखंड के युवाओं के लिए राज्य के भीतर और बाहर कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को मिलकर आगे बढ़ाने पर सहमति बनी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड सरकार उद्योग और शिक्षा संस्थानों के बीच मजबूत साझेदारी पर जोर दे रही है। उन्होंने टेक महिंद्रा से राज्य के आईटीआई और तकनीकी संस्थानों को अधिक रोजगार और बाजारोन्मुख बनाने में सहयोग का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की जरूरतों के अनुरूप युवाओं को तैयार करने के लिए उद्योगों की भागीदारी बेहद आवश्यक है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस का दो दिवसीय भारत दौरा, राष्ट्रपति मुर्मू और एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस मंगलवार को भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान, अल्बेरेस बुधवार को हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर से मिलेंगे। इसके बाद, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

पिछले साल, 13 नवंबर को, भारत और स्पेन ने विदेश कार्यालय परामर्श का 8वां दौर आयोजित किया था, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे की समीक्षा की गई थी। बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय (एमईए) में सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज और स्पेन के विदेश और वैश्विक मामलों के राज्य सचिव डिएगो मार्टिनेज बेलियो ने की थी। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया था।

एमईए ने बैठक के बाद एक्स पोस्ट में कहा, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे की समीक्षा की। खासकर आगामी भारत-स्पेन संस्कृति, पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष के संदर्भ में बातचीत हुई। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई सहित आपसी चिंता के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की अपनी नीति दोहराई।

पिछले साल मई में ईएएम जयशंकर ने जोस मैनुअल अल्बेरेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर सीमा पार आतंकवाद पर भारत के दृढ़ और संतुलित एक्शन पर चर्चा की थी।

जयशंकर ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा, स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से बात की। मैंने सीमा पार आतंकवाद पर भारत की दृढ़ और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की।

यह बातचीत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद हुई थी, जिसमें जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल के जघन्य आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

BBL 15: बुरी तरह हारी स्टीव स्मिथ-बाबर आजम की टीम, फाइनल में पहुंची 5 बार की चैंपियन टीम

BBL के पहले क्वालिफायर में स्मिथ और बाबर जैसे स्टार बल्लेबाजों से भरी टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और हार गई. हालांकि, इसके बावजूद टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. Tue, 20 Jan 2026 19:13:32 +0530

  Videos
See all

Republic Day पर कर्तव्य पथ पर नौसेना बैंड का नेतृत्व करेंगे M Antony Raj, भारतीय धुनों से भरेगा जोश #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T14:12:05+00:00

Noida हादसे पर SDM ने नहीं दिया ठोस जवाब #shortsvideo #aajtak #noidanews #greaternoida #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T14:11:01+00:00

Nitin Nabin ने कहा- लोगों की भावनाओं से जुड़ने वाला बड़ा बनता है #shortsvideo #aajtak #nitinnabin #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T14:10:31+00:00

जिहादी प्रोफेसर रियाजुद्दीन क्लासरूम में छात्र को लात मारते कैमरे में कैद..Video Viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T14:15:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers