पैसों के लालच में दोस्त ने रच दी खौफनाक साजिश, इंश्योरेंस की रकम पाने के लिए कर दी हत्या
Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसके बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया. क्योंकि शहर के दानापुर इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके दोस्त ने उसे बाइक इंश्योरेंस में नॉमिनी बनाया था. युवक ने अपने दोस्त पर भरोसा करके ही उसे बाइक के इंश्योरेंस के दौरान उसे नॉमिनी बनाया था लेकिन यही उसके जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित हुई. उसके दोस्त ने इंश्योरेंस का क्लैम पाने के लिए उसकी हत्या कर दी. हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, लेकिन उसकी पोल खुल गई.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 31 दिसंबर, 2025 को पटना सिटी के रहने वाले अमित कुमार साहा की दानापुर के आईआईटी आमहरा थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई. इस हत्या को उसके ही दोस्त सतीश कुमार ने अंजाम दिया. क्योंकि अमित कुमार साहा ने जब अपनी बाइक का इंश्योरेंस कराया था, जिसमें नॉमिनी के रूप में सतीश कुमार का नाम दर्ज कराया था. इंश्योरेंस में अपने दोस्त को नॉमिनी बनाना ही अमित को भारी पड़ गया.
सतीश ने इंश्योरेंस क्लैम का पैसा पाने के लिए अमित की हत्या का प्लान बनाया. पहले अमित की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. उसके बाद हत्या को एक्सीडेंट का नाम देने के लिए उसके शव को बाइक के नीचे दबा दिया. लेकिन पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया.
पहले तो हर कोई इसे एक हादसा ही मान रहा था लेकिन जब पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो पूरा मामला सामना आया. फिर एक्सीडेंट की ये घटना एक सोची-समझी हत्या में बदल गई. अमित का शव शिकरिया रोड किनारे उसकी बाइक के नीचे दबा मिला था. इससे जिसने भी शव तो देखा उसे ये लगा कि ये कोई हादसा है. लेकिन पुलिस की गहन जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले.
पुलिस ने हत्यारे दोस्त को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि अमित कुमार साहा की हत्या ईंट से कुचलकर की गई थी. उसके बाद उसके शव को बाइक के नीचे दबाकर रखा गया था. जिससे पूरे मामले को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके. इस मामले में पुलिस ने मृतक के करीबी दोस्त सतीश कुमार, निवासी दाउतपुर (मनेर), और आईआईटी थाना क्षेत्र की रहने वाली दुर्गा देवी को गिरफ्तार किया है.
पश्चिमी पटना के एसपी भानु प्रताप सिंह के मुताबिक, हत्या के पीछे बीमा की मोटी रकम हड़पने की साजिश रची गई थी. अमित कुमार साहा ने अपनी मोटरसाइकिल का बीमा कराया था, जिसमें नॉमिनी के तौर पर सतीश कुमार का नाम दर्ज था. उन्होंने बताया कि बीमा की राशि पाने के लिए सतीश ने दुर्गा देवी के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड, पैसों के लेन-देन और घटनाक्रम से जुड़े कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले. इसी के आधार पर पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक और महिला से पूछताछ की. सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अभी इस एंगल से भी जांच कर रही कि इस साजिश में उन दोनों के अलावा क्या कोई और भी शामिल था.
ये भी पढ़ें: गया में लाइव मर्डर का CCTV फुटेज सामने आया, दीपावली के दिन घर से कुछ दूरी पर युवक को मारी गोली
आर्टेमिस-II मिशन के लिए NASA का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च पैड पर पहुंचा, 50 साल बाद चार अंतरिक्ष यात्री करेंगे चंद्रमा की परिक्रमा
नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने अपने नए और बेहद शक्तिशाली चंद्रमा रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च पैड तक पहुंचा दिया है. इसके साथ ही 50 वर्षों के बाद इंसानों को लेकर चंद्रमा के आसपास उड़ान भरने की तैयारियां तेज हो गई हैं. यह मिशन नासा के महत्वाकांक्षी आर्टेमिस-II कार्यक्रम का हिस्सा है.
NASA की ऐतिहासिक तैयारी
जानकारी के मुताबिक, 322 फीट ऊंचा स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 39B पर पहुंच चुका है. यह रॉकेट और ओरियन स्पेसक्राफ्ट को व्हीकल असेंबली बिल्डिंग से लॉन्च पैड तक लाया गया. दूरी केवल 6.4 किलोमीटर थी, लेकिन रॉकेट के विशाल आकार के कारण इसे पहुंचाने में लगभग 12 घंटे लगे. क्रॉलर-ट्रांसपोर्टर-2 के जरिए इसे 1 मील प्रति घंटे से भी कम गति से ले जाया गया.
Check out more images of the #Artemis II rocket and Orion spacecraft as they made the 4.2 mile journey from the VAB to Launch Complex 39B! ???? - https://t.co/xHhp44Qzr4 pic.twitter.com/XWDUrrQxhd
— NASA HQ PHOTO (@nasahqphoto) January 18, 2026
ये 4 अंतरिक्ष यात्री करेंगे चंद्रमा की परिक्रमा
आर्टेमिस-II मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा की परिक्रमा करेंगे और करीब 10 दिनों की यात्रा के बाद सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटेंगे. इस दल में नासा के अंतरिक्ष यात्री रीड वाइजमैन, विक्टर ग्लोवर, क्रिस्टीना कोच और कनाडा के अंतरिक्ष यात्री जेरेमी हैनसेन शामिल हैं. बता दें कि इस मिशन में चंद्रमा पर लैंडिंग नहीं होगी, लेकिन यह भविष्य में चंद्रमा पर उतरने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
1.5 million names are flying around the Moon on Artemis II. Is yours one of them?
— NASA (@NASA) January 18, 2026
It's not too late to add your name to the mission—and it's absolutely free: https://t.co/tUAM7BTfjt pic.twitter.com/Thp5NSmeva
कई बार टल चुका है ये मिशन
यह मिशन तकनीकी कारणों से कई बार टल चुका है. अब नासा फरवरी की शुरुआत में एक अहम फ्यूलिंग टेस्ट करेगा, जिसे “वेट ड्रेस रिहर्सल” कहा जाता है. यह अभ्यास 2 फरवरी को प्रस्तावित है, जिसमें रॉकेट में बेहद ठंडा ईंधन भरा जाएगा और पूरे लॉन्च काउंटडाउन की प्रक्रिया दोहराई जाएगी. इसके बाद ईंधन को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा.
We're heading to the Moon.
— NASA (@NASA) January 19, 2026
The launch window opens as early as Feb. 6 for our crewed @NASAArtemis mission. Throughout the journey, we'll bring you live coverage on NASA+: https://t.co/XjTc1fTzOv pic.twitter.com/bkDAflxC8D
अगर यह मिशन सफल रहता है, तो 1972 के बाद यह पहली बार होगा जब इंसान चंद्रमा की यात्रा करेगा. आर्टेमिस-II मिशन न केवल विज्ञान के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भविष्य में इंसानों को दोबारा चंद्रमा पर भेजने की नींव भी रखेगा.
यह भी पढ़ें- Chandra Grahan: भारत में अगला ‘चंद्र ग्रहण’ कब लगेगा? NASA ने बताया
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















